टोहाना। बराला गुट की नीरू सैनी बनीं नप टोहाना वाइस चेयरपर्सन … नगर परिषद टोहाना में वाईस चेयरमैन पद का चुनाव आखिरकार आज सम्पन्न हुआ। वाईस चेयरमैन पद के चुनाव में वार्ड नंबर १९ से पार्षद नीरू सैनी धर्मपत्नी बलदेव सैनी दो वोटों के साथ विजयी हुईं। नगर परिषद कार्यालय में २३ सदस्यों व नप चेयरमैन नरेश बंसल ने वोटिंग की। कुल २४ वोट डाले गए। जिसमें से नीरू सैनी को १३ व सुरेश सेठी को ११ वोट मिले और नीरू सैनी दो वोटों से विजयी हुईं। वाईस चेयरमैन पद का यह चुनाव एक प्रकार से बबली-बराला चुनाव रहा। इस चुनाव में हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला व कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र बबली भी ने भी शिकरत की। दोनों ही नेताओं के साथ उनके दर्जनों समर्थक भी नगर परिषद के बाहर जमा हुए और नीरू सैनी की जीत की घोषणा होते ही बबली और बराला गुट के समर्थक आमने-सामने आ गए। नीरू सैनी की जीत की खुशी को भाजपा दल के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त नारेबाजी कर व लड्डू बांटकर मनाई। बराला पक्ष के कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, सुभाष बराला जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। बराला पक्ष के कार्यकर्ताओं खुशी में खूब हूटिंग की तो वहीं बबली पक्ष के कार्यकर्ताओं ने भी नारे लगाकर प्रतिक्रिया दी। माहौल में गहमागहमी होती दिखी तो एक बारगी तो प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे। लेकिन जैसे तैसे माहौल शांत हो गया। देवेंद्र बबली भी गाड़ी से हाथ हिलाकर समर्थकों को शांत करते दिखे। नप की सरकार पूरी होने पर चेयरमैन सुभाष बराला ने मीडिया के सामने नगर परिषद के चेयरमैन नरेश बंसल, नवनिर्वाचित वाईस चेयरमैन नीरू सैनी व सभी नप सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के सबका साथ सबका विकास, सबका विकास व सबका प्रयास के नारे के तहत अब नगर परिषद की यह नई टीम टोहाना के विकास को गति देगी। प्रदेश सरकार टोहाना नगर परिषद को हर प्रकार से सहयोग करेगी। विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। बराला ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आज इस मौके पर जनता निराधार आरोपों पर कोई ध्यान देने वाली नहीं। कैबिनेट मंत्री देवेन्द बबली ने भी नगर परिषद की वाईस चेयरमैन नीरू सैनी व सभी पार्षदों को शुभकामनाएं दीं तथा मिलजुलकर शहर के विकास में योगदान देने की अपील की। यहां गौर लायक बात यह रही कि चेयरमैन और वाइस चेयरमैन अब दोनों एक ही वार्ड 19 के रहने वाले हैं।