फतेहाबाद। फतेहाबाद के मॉडल टाऊन में बीती रात एक मकान में चोर ने सेंध लगा दी। समय रहते आसपास के लोग उठ गए और चोर को दबोच लिया, जिससे चोरी की घटना होने से बच गई। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार खुंबर निवासी गुरप्रीत सिंह का मॉडल टाऊन में मकान है लेकिन कुछ समय से मकान में कोई नहीं था। रात को अचानक पड़ोसियों ने मकान में कुछ आवाज सुनाई दी तो पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो देखकर हैरान रह गए। मकान में एक युवक घुसा हुआ था और अंदर के ताले तोड़कर सामान उथल पुथल कर रखा था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं गुरप्रीत को भी सूचना दी गई।
Ok