Haryana weather update ; हरियाणा के जींद, कैथल समेत 5 जिलों में इस दिन भारी बारिश का अलर्ट, जानें आगे का मौसम अपडेट

Haryana weather update ; हरियाणा मौसम का बदलता मिसाज हरियाणा के किसानों के लिए आफत बन सकता है। उम्मीद है कि, किसानों के फसलों को नुकशान ना हो। लेकिन 13 अप्रैल से मानसून हरियाणा में तेज आंधी के साथ दस्तक देने की संभावना है। मौसम विभाग ने हरियणा के सभी जिलों को मौसम के प्रति अलर्ट किया है।

 

13 अप्रैल को कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी के अनुसार 13 अप्रैल से कई जिलों में बारिश (Haryana weather update) और ओले गिरने की संभावना बताई गई है। जिसके कारण, किसानों की बढ़ सकती है परेशानी। क्योंकि हरियाणा में सभी किसानों की गेंहू की फसल पकने की तैयार पे खड़ी है। बारिश होने से गेंहू की फसलों को भारी नुकशान हो सकता है।

 

किन जिलों मेें तेज बारिश होने की संभावना है ?

मौसम विभाग (Haryana weather update) ने जारी की एडवाइजरी के अनुसार, हरियाणा के कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद और रोहतक में भारी बारिश होने की संभावना है। इसलिए 13 अप्रैल को बदलने वाला मौसम किसानों की परेशानी बढ़ा सकता है।

Haryana weather update ; हरियाणा के जींद, कैथल समेत 5 जिलों में इस दिन भारी बारिश का अलर्ट, जानें आगे का मौसम अपडेट Read More »