lasted update

Haryana ACB raid : ACB की टीम के द्वारा एसएचओ एवं एएसआई मामले में गिरफ्तारी, 50 हजार की घूस लेते हुए पकड़े गए

Haryana ACB raid : हरियाणा के रेवाड़ी में एसीबी की टीम ने सदर थाना में रेड मारी। SHO और ASI को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। हरियाणा में लगातार एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद भी घूसखोर अधिकारियों के मन में डर नहीं है। इस बीच ACB की टीम (Haryana ACB raid) ने सदर थाना प्रभारी सुनील दत्त व एएसआई कमल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

 

एसीबी रिपोर्ट के मुताबिक, एएसआई सुनील दत्त सट्टे के लिए तय मंथली रकम लेता था। जिसकी शिकायत गोकलगढ़ निवासी सुनील ने विजिलेंस टीम से की थी। इसके बाद ACB की टीम ने कार्रवाई की। बता दें कि कार्रवाई के दौरान पुलिस क्वार्टर में कमल सटे की मंथली रकम 50 हजार रुपए ले रहा था। इसी दौरान ACB की (Haryana ACB raid) टीम ने उसे रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।

 

इस मामले में थाना प्रभारी सुनील दत्त की एक कथित कॉल रिकॉर्डिंग भी वायरल हुई थी। जिसको लेकर विजिलेंस की टीम ने थाना प्रभारी सुनील दत्त और एएसआई कमल कुमार को गिरफ्तार किया है।

Haryana ACB raid : ACB की टीम के द्वारा एसएचओ एवं एएसआई मामले में गिरफ्तारी, 50 हजार की घूस लेते हुए पकड़े गए Read More »

Loyal Man and Woman fact : इन पुरूषों पर जान छिड़कती है महिलाएं, करने लगती है अदा भरे ऐसे इशारे

Loyal Man and Woman fact : जहां आचार्य चाणक्य को भारत के महान राजनितिक एंव अर्थशास्त्र के नीति के महान दार्शनिक माने जातें है। वहीं आचार्य मनोविज्ञान एंव व्यवहारिक जीवन के शिक्षक भी मानें जाते है। आचार्य चाणक्य ने अर्थशास्त्र, राजनीति, कूटनीति के अलावा व्यवहारिक जीवन की भी कई बातें बताई हैं। उनके दिए हुए वचन आज भी मनुष्य के मुश्किल समय में काफी सहायता करती हैं। चाणक्य की गूूढ़ बातें और नीतियां आज के समाज के लिए भी काफी उपयोगी है।

मनुष्य जीवन के प्रति चाणक्य ने अपनी नीतियों में बड़ों, बुजुर्गों, बच्चों सभी के लिए कोई न कोई सीख दी है। जिसकी सीख पर अमल कर आप मनुष्य अपने जीवन को संवार सकता है।

 

चाणक्य महिला एंव पुरूष के व्यवहारों पर क्या प्रतिक्रिया दी है

चाणक्य नीतियां काफी प्रचलित हैं, जो हमें जीवन के बारे में बहुत कुछ सिखाते हैं। इन्हीं में से एक हैं महिला और पुरूष के रिश्तों के बारे में।

आचार्य के मुताबिक दोनों महिला और पुरूष (Loyal Man and Woman fact) अपने लिए अच्छा जीवनसाथी ढूंढ़ने का प्रयास करते हैं। महिलाएं में कुछ खास गुण होने पर फिदा हो जाती हैं।

 

पुरूष चरित्र पर चाणक्य का श्लोक

महिलाएं ऐसे पुरूषों को बहुत पसंद करती हैं और उन्हें अपनी जिंदगी में शामिल करना चाहती हैं। इसलिए चाणक्य ने पुरूष के चरित्र पर एक श्लोक लिखा है। जैसे: –

यथा चतुर्भिः कनकं परीक्ष्यते, निघर्षणच्छेदनतापताडनैः
तथा चतुर्भिः पुरूषः परीक्ष्यते, श्रुतेन शीलेन गुणेन कर्मणा।।

अथार्थ आचार्य चाणक्य नें इस श्लोक में आदर्श पुरूष के और आदतों के बारे में बताया है। जो पुरूष ईमानदारी, अच्छा व्यवहार और अच्छा श्रोता होता है। वह हर जगह समान का पात्र होता है। और ऐसे पुरूषों को स्त्रियां भी खूब पसंद करती हैं।

 

पुरूष का ईमानदार चरित्र ही महिलाएं को करता है आकर्षित

आचार्य चाणक्य के अनुसार, ऐसें पुरूष (Loyal Man and Woman fact) जो अपनी पत्नी और प्रेमिका के प्रति ईमानदार होता है और पराई स्त्री को बुरी नजर से नहीं देखता है, उनकी तरफ महिलाएं बहुत ही आकर्षित होती हैं। महिलाएं ऐसे पुरूषों के प्रति अपने संबंध बनाने का हर मुमकिन प्रयास करती हैं।

 

शांत स्वभाव के पुरूष

चाणक्य के नीति शास़्त्र के अनुसार जो व्यक्ति शांत, सरल और सौम्य स्वभाव के होते हैं, ऐसे पुरूषों पर महिलाएं जल्द अपना दिल हार बैठती हैं। शांत और सुलझे हुए व्यक्तियों की प्रति महिलाएं बहुत ज्यादा आकर्षित होती हैं। इसलिए शांत स्वभाव वाले पुरूषों पर महिलाएं जल्द फिदा हो जातीं हैं।

 

पुरूष का स्वभाविक रूप से अच्छा श्रोता होना

खुशी या दुःख के दिनों में हर कोई चाहता है कि, उनकी बातों के ध्यान से सुना जाए और उसे तवज्जो दी जाए। ऐसे में हर महिलाओं (Loyal Man and Woman fact) को दिल में इच्छा होती है कि उसका जीवनसाथी अच्छे श्रोता स्वभाव का है। वो न सिर्फ उसकी हर छोटी- बड़ी बातों को सुने समझे यानि उसको उसकी अहमियत दें।

एक आदर्श पुरूष की पहचान उसका अच्छा स्वभाव एंव व्यवहारिक के आधार पर ही तय होता है। इसलिए महिलाएं (Loyal Man and Woman fact) अपने साथी से अपना दुख दर्द बांटकर सुकून पाती हैं।

ऐसे पुरूष जो कठोर वचन कहते हैं और अपनी मनमानी करते हैं। उन्हें महिलाएं पसंद नहीं करती हैं। पुरू़षों के ये गुण उन्हें न सिर्फ महिलाओं के बीच लोकप्रिय बना देते हैं। समाज में भी सम्मान के पात्र होते हैं। इस प्रकार के गुण एक आदर्श पुरूष की पहिचान होती है।

Loyal Man and Woman fact : इन पुरूषों पर जान छिड़कती है महिलाएं, करने लगती है अदा भरे ऐसे इशारे Read More »

VIP Culture Update : वीआईपी कल्चर को लेकर सरकार की सख्ती, टोल प्लाजा में होगा बड़ा बदलाव

VIP Culture Update : वीआईपी कल्चर पर सरकार की सख्ती, एक बार फिर मार करने की तैयारी कर रही है। मौजूदा नियमों के अनुसार हाईवे अथॉरिटी को हिंदी और अंग्रेजी में 22 गणमान्यों के नाम टोल प्लाजा के 1 कि.मी पहले प्रदर्शित करने होते हैं, जिनके वाहनों को छूट दी गई हैं।

बता दें कि, सरकार राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगे होर्डिंग को हटाने की योजना बना रही है, जिसमें टोल टैक्स से छूट हासिल करने वाले लोगों के नाम लिखे होते हैं। लेकिन केंद्र सरकार ने अब तक अधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन आशंकाएं जताई जा रही हैं कि नई केंद्र सरकार इस पर प्राथमिकता से फैसला ले सकती है।

 

सचिव स्तर की बैठक में टोल प्लाजा को लेकर सुझाव पेश किए गए

गौरतलब है कि, बीते सप्ताह ही सचिव स्तर की बैठक हुई, जिसमें कुछ सुझाव पेश किए गए है। एक सुझाव के अनुसार केंद्र सरकार के सिर्फ एनएच फ्री रूल्स में ही संशोधन करना होगा। सुझावों में कहा गया कि, ऐसे होर्डिंग्स जिनमें पर वीआईपी कल्चर के (VIP Culture Update) नाम होते है, उनका बहुत ज्यादा मतलब नहीं है और जनता के रूपयों का दुरूप्रयोग है।

बैठक में कहा गया कि, इसकी वजह से की टोल प्लाजा पर जिन लोगों को छूट मिलने का अधिकार है, उनके वाहनों को सरकार ने पहले ही ’एग्जेम्प्टेड’ फास्ट टैग उपलब्ध करा दिए हैं। साथ ही ऐसी सूची देखने में भी कुछ ही लोगों की दिलचस्पी होती है कि किसे टोल टैक्स से छूट मिलने का अधिकार है। फिर भी खासियत ये है कि एनएचएआई छूट हासिल वाहनों के लिए एक लेन तैयार करने पर भी विचार कर रहें है।

 

टोल प्लाजा पर मौजदा नियम क्या है ?

रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र बताते हैं कि एक बार जब अधिकारी और वीआईपी (VIP Culture Update) निजी वाहनों में सफर करते हुए छूट की मांग करते हैं, तो टोल संचालकों के साथ उनकी कहासुनी के भी मामले सामने आते हैं।

बता दें कि मौजूदा नियमों के अनुसार हाईवे अथॉरिटी को हिंदी और अंग्रेजी 22 गणमान्यों के नाम टोल प्लाजा के 1 किमी पहले प्रदर्शित करने होते हैं, जिनके वाहनों को छूट दी गई है। वहीं साथ ही अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में टोल प्लाजा से 500 मीटर की दूरी पर भी नाम प्रदर्शित करने होते हैं।

 

पहली बार किसने मुद्दा उठाया ?

एनएचएआई NHAI के सामने जयपुर के रहने वाले पृथ्वी सिंह कंधल ने जनता के रूपयों के गलत इस्तेमाल का मुद्दा उठाया था। इसके साथ ही उन्होंने मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पत्र लिखा था। उन्होंने लिखा था, ’ ये साइन सिर्फ हमारा वीआईपी कल्चर (VIP Culture Update) ही दिखातें, बल्कि सरकार की तरफ से जनता के रूपयों की बर्बादी भी दिखाते हैं’

इस प्रकार उन्होंने आगे लिखा कि, ’ जिन लोगों को टोल देने से छूट देने से मिली है, वे इसे जानते हैं क्योंकि सरकार ने उनके दफ्तरों को जानकारी दी है। जो वीआईपी नहीं है या गणमान्य नहीं हैं, वे जानते हैं कि उनका नाम वहां नहीं लिखा है। ’

आगे उन्होंने लिखा था, ’ मैनें उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, यूरोप, चीन ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की है। मैंने कभी ऐसे बड़े-बड़े साइन नहीं देखे, जैसे यहां दिखते हैं। आमतौर पर सभी वीआईपी टोल (VIP Culture Update) देते हैं, रसीद हासिल करते हैं और फिर यात्रा का खर्च दिखाकर उस राशि को हासिल करते हैं। वहां वीआईपी कल्चर नहीं है। ’

VIP Culture Update : वीआईपी कल्चर को लेकर सरकार की सख्ती, टोल प्लाजा में होगा बड़ा बदलाव Read More »

pollution certificate update : कट सकता है आपका 10 हज़ार रु का चालान, अगर आपके पास ये 100 रु का सर्टिफिकेट नहीं है, तो आज से बनवा लें

pollution certificate update : आपको पता ही केंद्र सरकार ने यातयात के नियमों को सख्त बनाने के लिए संसद में कई बिल पारित कर रखें है। यहीं कारण है आपको सड़क पर गाड़ी चलाने के बाद कई ट्रैफिक नियमों का पालन करना होता है। नियमों का पालन न करने पर पुलिस भारी चालान काटती है।

इसलिए आपको बाइक चलाते या चलाते समय बहुत सारे दस्तावेज़ अपने साथ रखने पड़ते हैं, जो यातायात नियमों के अनुसार आवश्यक होते हैं। जैसे इसमें ड्राइवर का लाइसेंस, आरसी और कार बीमा जैसी चीजें शामिल हैं।

 

कैसे कटेगा 10 हजार रूपिए का चालान

यदि अब आप कार या बाइक चलाते हैं तो आप समझ गए होंगे कि हम यहां किस सर्टिफिकेट (pollution certificate update ) की बात कर रहे हैं। दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं पीयूसी सर्टिफिकेट की, जिसे देशी बोलचाल की भाषा में प्रदूषण पर्ची कहा जाता है। यदि आप इसके बिना गाड़ी चलाते हैं तो आपका 10,000 रुपये का चालान कट सकता है। मोटर वाहन अधिनियम में इसका प्रावधान है और जब भी प्रदूषण प्रमाणपत्र समाप्त हो जाता है, तो इसे तुरंत प्रस्तुत करना आवश्यक हो जाता है।

पीयूसी सर्टिफिकेट की वाहनों में कितने दिन की वैधता होती है

आपको बता दें की, प्रदूषण प्रमाण- पत्र (pollution certificate update ) बनाने में मात्र पांच से दस मिनट का समय लगता है। इसलिए आपको भारी चालान से बचने के लिए बनवा लेना चाहिए। ऐसे में पीयूसी सर्टिफिकेट कारों के लिए एक साल के लिए वैध होता है, जबकि बाइक के लिए यह तीन महीने के लिए वैध होता है। हर तीन महीने में एक नया पीयूसी बनाना होगा।

अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो पुलिस आपका भारी चालान काट सकती है। एक कार के लिए शुल्क लगभग 100 रुपये और बाइक या स्कूटर के लिए लगभग 70 या 80 रुपये है।

 

पीयूसी सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कहां जाना होता है ?

यदि आपके पास पीयूसी सर्टिफिकेट नहीं है तो, आपको प्रदूषण प्रमाण- पत्र (pollution certificate update ) पाने के लिए पीयूसी सेंटर जाना होगा, जो सभी पेट्रोल स्टेशनों पर उपलब्ध है। यहां आपकी कार की जांच की जाती है और फिर प्रदूषण प्रमाणपत्र दिया जाता है। उच्च प्रदूषण स्तर वाले वाहनों के लिए पीयूसी नहीं बनाए जाते हैं। यदि आपने अभी तक यह प्रमाणपत्र नहीं बनाया है, तो तुरंत बनाएं या भारी जुर्माना अदा करें।

pollution certificate update : कट सकता है आपका 10 हज़ार रु का चालान, अगर आपके पास ये 100 रु का सर्टिफिकेट नहीं है, तो आज से बनवा लें Read More »

PM Vishwa Karma Yojana Update : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थी महिला को सिलाई मशीन खरीदने के लिए मिलेंगे इतने रूपये, आए जानें क्या है योजना

PM Vishwa Karma Yojana Update : महिलाओं के लिए खुशखबरी, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को सिलाई मशीन खरीदने के लिए 15000 रूपये तक की राशि अनुदान दी जाती है। इस योजना के तहत अनुदान धन प्राप्त करने के लिए महिला को ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करना होगा।

बता दें कि, अब इस योजना (PM Vishwa Karma Yojana Update) में परिवर्तन यानि बदलाव किया जाएगा, यानि आवेदिका को एक ही ई-वाउचर दिया जाएगा। वहीं पहले इस योजना के तहत लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में सहायक राशि दे जानी थी। लेकिन अब आपको ई- वाउचर के माध्यम से 15000 रूपये की राशि प्रदान की जाएगी।

 

फ्री सिलाई मशीन के लिए टूलकिट ई-वाउचर

टाईटल फ्री सिलाई मशीन टूल किट ई-वाउचर
योजना का नाम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwa Karma Yojana Update)
किसके द्वारा षुरू की देश के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने
लाभार्थी देश की महिलाएं
उद्देश्य टूल किट के लिए 1500 रूपये की सहायक राशि प्रदान करना
आवदेन प्रोसेस ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट Pmvishwakarma.gov.in

 

सिलाई मशीन टूलकिट ई-वाउचर के लिए कैसे करें आवदेन

 आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से भीम यूपीआई ऐप Bhim UPI App को डाउनलोड कर लेना है।
 अब आपको इस ऐप को अपने आधार कार्ड से लिंक मॉबाईल नंबर Sign up कर लेना है।
 अब आपको ऐप के होम पेज पर सर्विसज के सेक्षन में ई-वाउचर के Option पर क्लिक करना है।
 इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज सामने आ जाएगा।
 अब आपको इस पेज पर कंटीन्यू एक्टिव और इन एक्टिव वाउचर की जानकारी देखनें को मिलेगी।
 इसके बाद अब आपको एक्टिव वाउचर को सेलेक्ट करना है।
 तुरंत इसके बाद आपके सामने मिनिस्ट्री MSME से प्राप्त 15000 रूपये का ई वाउचर दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
 इसके बाद अब आपके सामने QR Code Scan करने का Option खुल जाएगा।
 अब आप QR Code को Scan  करके सीधे दुकानदार को पेमेंट कर सकते है।

 

ध्यान दें, आप फ्री सिलाई मशीन के तहत ई-वाउचर का उपयोग कर सकते है। लेकिन आप इस ई-वाउचर को खुद के बैंक खाते में राशि नहीं भेज सकते। इसी प्रकार आप वाउचर का उपयोग सिलाई मशीन के अलावा अन्य खरीददारी के लिए भी नहीं कर सकते।

PM Vishwa Karma Yojana Update : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थी महिला को सिलाई मशीन खरीदने के लिए मिलेंगे इतने रूपये, आए जानें क्या है योजना Read More »

SSC CHSL Vacancy 2024 : SSC CHSL के पदों पर होगी बंपर भर्ती, जानें कैसे भरे आवेदन

SSC CHSL Vacancy 2024 : एससी सीएचएसएल यानी केंद्र ने क्लर्कों के पदो के लिए बंपर भर्ती निकली हुई है। युवाओं के पास फिर से सुनेहरा अवसर है, अपने करियर को सपनों की उड़ान देने के लिए।

बता दें कि, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) विभिन्न पदों की भर्ती के लिए संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा 2024 के माध्यम से अधिसूचना जारी करने जा रहा है। (SSC CHSL Vacancy 2024) अधिसूचना 8 अप्रैल 2024 को SSC की नई वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी हो गई है। योग्य उम्मीदवार वेबसाइट ssc.gov.in पर SSC CHSL 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यदि आपने 12वीं पास कर ली है और अभी अच्छी नौकरी की तलाश में है तो केंद्र सरकार की तरफ से संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा 2024 के तहत आवेदन कर सकते हैं।

 

एसएससी सीएचएसएल पदों का समीकरण इस प्रकार

भर्ती संगठन कर्मचारी चयन आयोग (SSC)
विज्ञापन संख्या SSC CHSL 2024
रिक्तियों की संख्या 3712
नौकरी करने का स्थान सभी भारत
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 8 अप्रैल 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मई 2024
आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in

 

 

एसएससी सीएचएसएल 2024 पदों की डिटेल्स

पद का नाम Qualification
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) 12वीं पास मैथ में साइंस के साथ
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) 12वीं पास
विभिन्न पद 12वीं पास

 

उम्र सीमा

इस भर्ती (SSC CHSL Vacancy 2024) के लिए आवेदक की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष है। आयु की गणना की महत्वपूर्ण तिथि 1.8.2024 है। आयु की छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।

 

आवेदन की फीस

  • सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस:- रुपये 100/-
  • एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी:- रुपये 0/-
  • भुगतान का तरीका:- ऑनलाइन

 

भर्ती का प्रोसेस

(SSC CHSL Vacancy 2024) के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं :

  • टियर-1 लिखित परीक्षा
  • टियर-2 लिखित परीक्षा
  • टियर-3 स्किल टेस्ट/ टाइपिंग टेस्ट
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • मेडिकल परीक्षण

 

एग्जाम पैटर्न

  • नकारात्मक अंकन (Negative Marking): 1/4वां
  • समय अवधि: 1 घंटा
  • परीक्षा का मोड: ऑनलाइन (सीबीटी)
विषय प्रश्न अंक
सामान्य बुद्धिमत्ता/तर्क 25 50
सामान्य जागरूकता/जीके 25 50
मात्रात्मक योग्यता/गणित 25 50
अंग्रेजी भाषा 25 50
कुल 100 200

 

SSC CHSL Vacancy 2024 : SSC CHSL के पदों पर होगी बंपर भर्ती, जानें कैसे भरे आवेदन Read More »

Reliance Petrol Pump Offer : पेट्रोल पंप खोलने के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी दे रही है सुनहरा अवसर, जानें कितना खर्च आएगा पेट्रोल पंप खोलने में

Reliance Petrol Pump Offer : पेट्रोल पंप को लेकर आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। यदि आप पेट्रोल पंप खोलने के बारे में सोच रहे हैं तो अब मुकेश अंबानी की पेट्रोलियम कंपनी एक सुनहरा अवसर आप लोगों को दे रही है। अब आप चाहे तो रिलायंस पेट्रोलियम के डीलर बन सकते हैं।

 

देशभर में कंपनी के कितने पेट्रोल पंप है ?

आपको बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी कंपनियों में से एक रिलायंस कंपनी (Reliance Petrol Pump Offer) भी है, जो गुजरात में स्थित है। कंपनी प्रतिदिन लगभग 1.24 मिलियन बैरल तेल का उत्पादन करती है। कंपनी देश भर में 64,000 से अधिक पेट्रोल पंप संचालित करती है। जिनमेें से 1,300 एडवांस टेक्नोलॉजी ईंधन सर्विस देते हैं। आइये आपको बताते है कि आप इसका फायदा कैसे उठा सकते है।

 

पेट्रोल पंप का डीलर बनने के लिए आवेदन इस प्रकार करें

आपको सबसे पहले जीयो-बीपी JIO-BP के अधिकारिक लिंक http://partner.jiobp.in/ पर जाना होगा।

वेबसाइट पर जाने के बाद आपको मांगी गई अपनी सारी सूचना या जानकारी जैसे नाम, ईमेल आईडी और मॉबाईल नंबर आदि सही से दर्ज करनी होगी।

आपको इसके बाद आगे की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी और आप चाहे तो इसके लिए हेल्प के ऑप्शन पर भी क्लिक कर सकते हैं।

इसके अलावा आपको एक आवेदन फार्म दिया जाएगा जिसमें आपको व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी जैसे अपने व्यवसाय के लिए उचित भूमि और स्थान का चयन होगा।

मॉबाईल नंबर और ईमेल आईडी सहित पर्सनल सूचना यानि जानकारी आपको प्रदान करनी होगी। पर आपको सभी जानकारी एकदम सही देनी होगी।

इसके बाद आप जब फॉर्म जमा कर देते हैं तो कंपनी इसका वेरिफिकेशन करेगी और आगे की प्रक्रिया के लिए एक अधिकारी को आपके पास भेजेगी।

 

पेट्रोल पंप खोलते समय इन बातों का ध्यान रखें

यदि आप रिलायंस कंपनी का पेट्रोल पंप (Reliance Petrol Pump Offer) खोलना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 800 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए और तीन पंप मैनेजर होने चाहिए। वहीं इसके लिए आपकोे एक स्वच्छ शौचालय की आवश्यकता होगी और कम से कम 70 लाख रूपये की जरूरत पड़ेगी।

यदि आप नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप खोल रहे हैं तो इसके लिए 1500 वर्ग फुट जगह होना आवश्यक है। जबकि हवा भरने के लिए दो कर्मचारियों की जरूरत होगी और ईंधन भरने के लिए कम से कम 8 कर्मचारियों की आश्यकता होगी।

इसके साथ ही आपको वाहनों के लिए फ्री हवा और नाइट्रोजन गैस की उपलब्ध करवानी होगी। बजट की बात करें तो आपको भूमि की लागत या किराया 23 लाख रूपये की रिफंडेबल जमा राशि और 3.5 लाख रूपये का सिग्नेचर शुल्क देना होगा।

Reliance Petrol Pump Offer : पेट्रोल पंप खोलने के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी दे रही है सुनहरा अवसर, जानें कितना खर्च आएगा पेट्रोल पंप खोलने में Read More »