lasted Hindi news

Pencil Packing Work Home : ये कंपनी दे रही है, घर बैठे 3-4 घंटे का काम, मिलेंगे एक दिन के 700 से 800 रूपिए

Pencil Packing Work Home : देश भर में एक रिपोर्ट के अनुसार 82 प्रतिशत लोग बेरोजगार है। लोग नौकरी की तलाश में दर दर ठोकर खा रहे है। इसी बेरोजगारी के बीच लोग घर बैठे काम करके अच्छी आय कमाने की तलाश में हैं। हम आपके लिए एक नया और अद्वितीय तरीका लेकर आए हैं, जिसमें आप घर पर ही काम करके ₹20000 तक कमा सकते हैं। यानी आप घर बैठे तीन चार घंटे में सात सौ से आठ सौ रूपिए कमा सकते हो।

 

घर बैठे कैसे करें पेंसिल पैकिंग का काम ?

पेंसिल पैकिंग (Pencil Packing Work Home) काम घर बैठे करने के लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है, जिससे आप ₹20000 तक की आय कमा सकते हैं। यह काम बहुत ही सरल और आसान है, और इसे कोई भी परिवार का सदस्य कर सकता है।

इस काम को करने के लिए कोई खास योग्यता की आवश्यकता नहीं होती। इसे करने के लिए आपको पेंसिल्स को पैक करना होगा और इन्हें बॉक्स में संग्रहित करना होगा। इसके लिए आपको कोई खास मशीनरी या सामग्री की आवश्यकता नहीं होती।

इसके लिए आपको एक छोटी सी जगह या टेबल की आवश्यकता होती है जहां आप पैकिंग (Pencil Packing Work Home) कार्य कर सकते हैं। इस तरह से, घर पर ही इस काम को शुरू करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

 

पेंसिल पैकिंग का काम किस कंपनी के माध्यम से मिलेगा ?

गौरतलब है की, पेंसिल पैकिंग का काम आप अपने घर या अपनी दुकान में शुरू कर सकते हैं। यह काम आपको नटराज पेंसिल कंपनी के माध्यम से मिलेगा क्योंकि नटराज कंपनी पेंसिल (Pencil Packing Work Home) बनाने का काम करती है और पैकिंग है, तो यह काम आम लोगों को दे रही है। अगर आप नटराज कंपनी से डायरेक्ट अनपैकिंग पेंसिल डिलीवरी लेते हैं और पैकिंग का काम करके वापस कंपनी में ही डिलीवरी करते हैं, तो आपको एक निश्चित अमाउंट यानी इनकम मिलेगी।

 

पेंसिल पैकिंग का काम की प्रकिया कैसे चलेगी ?

👉सबसे पहले आप नटराज पेंसिल कंपनी (Pencil Packing Work Home) या फैक्ट्री में संपर्क करें।

👉 इसके बाद कंपनी से पेंसिल प्राप्त करें यानी पेंसिल की डिलीवरी ले और पैकिंग हेतु घर पर ही कार्य शुरू करें।

👉अब इसके बाद आप इसे दो तरह से पैकिंग के बाद भेज सकते हैं।

👉 आप पहले वापस पैकिंग के बाद डिलीवरी कंपनी को दें और दूसरा पैकिंग के बाद पेंसिल सेल्समैन के द्वारा अलग-अलग स्टोर पर बिकने हेतु भेजें, दोनों ही स्थिति में आपको पैसा मिलेगा।

👉 बता दें की, पेंसिल पैकिंग का काम अब नटराज कंपनी द्वारा आम लोगों को दिया जा रहा है।

👉पेंसिल पैकिंग के लिए पेंसिल फैक्ट्री से प्राप्त करें और घर पर ही काम शुरू करें इसमें आपको पैकिंग है तो कंपनी के ब्रांड वाले स्टीकर और पैकिंग पूछ और पैकिंग कार्टून सारे कंपनी से ही प्राप्त करने हैं और पैकिंग हेतु टेप और पैकिंग मशीन कंपनी से ही मिलेगी।

👉इस प्रकार अब कोई भी अनपढ़ से अनपढ़ व्यक्ति या महिला या पुरुष या अन्य बच्चे भी इस कार्य को घर पर कर सकते हैं और पेंसिल पैकिंग का काम शुरू करें जिससे आपको ₹20000 या उससे अधिक इनकम हो सकती है जो आपके पैकिंग के आधार पर होगी।

Pencil Packing Work Home : ये कंपनी दे रही है, घर बैठे 3-4 घंटे का काम, मिलेंगे एक दिन के 700 से 800 रूपिए Read More »

Char-Dham Yatra Update : चारधाम यात्रा के लिए ई-पास बनवाना अब आवश्यक नहीं, आए जानें क्यों जरूरी नहीं

Char-Dham Yatra Update : जो भी नागरिक चार धाम घूमने की इच्छा रखता है। वह विभाग की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकता है। क्योंकि उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। यदि आप घूमने जा रहे हो, तो आपको ई-पास के लिए पंजीकरण करवाना होगा। क्योंकि सरकार द्वारा ई-पास की व्यवस्था बंद कर दी गई है। हाईकोर्ट के निर्देशिका के मुताबिक, चार धाम यात्रा के लिए या़ित्रयों की संख्या को निर्धारित किया गया है। इसलिए, सभी यात्रीगण को चार धाम यात्रा (Char-Dham Yatra Update) के लिए पंजीकृत करवाना आवश्यक है।

 

चार धाम यात्रा पंजीकरण 2024 कैसे करें ?

बता दें कि, पहले चार धाम यात्रा के लिए सभी यात्रियों को ई-पास बनवाना आवश्यक था, लेकिन अब सरकार ने श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने के लिए पंजीकरण की सुविधा शुरू की है। अब सभी यात्रियों को सुविधा के लिए पंजीेकरण करवाना होगा। अगर आप सभी तीर्थ यात्री चार धाम यात्रियों (Char-Dham Yatra Update) पर घूमना चाहते हैं, तो आप सभी के लिए पंजीकृत प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले लोग चार धाम यात्रा के लिए ई-पास बुक बनवाने के लिए दर्शन के लिए जाना पड़ता था। पर अब सरकार के अनुसार, आपको केवल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।

 

चार धाम यात्रा का ऑनलाईन पंजीकरण का समीकरण इस प्रकार

1. आर्टिकल में जानकारी:- चार धाम पंजीकरण
2. लाभार्थीः- श्रद्धालु
3. राज्यः- उत्तराखंड
4. आवेेदन प्रक्रियाः- ऑनलाइन एंव ऑफलाइन दोनों
5. टोल फ्री नंबरः- उत्तराखंड निवासियों के लिए 1364 वहीं अन्य राज्यों के लिए 01351364
6. अधिकारिक वेबसाइट:- registrationandtouristcare.uk.gov.in

 

पंजीकरण केंद्रों की सूची इस प्रकार

राज्य के जिलों के नाम और उनके स्थित पंजीकरण केंद्र जैसेः-

हरिद्वार-राही होटल
उत्तरकाशी-हिना
उत्तरकाशी-जन की चट्टी
उत्तरकाशी-गंगोत्री
चमोली-पाखी
चमोली-बद्रीनाथ
रूद्रप्रयाग-केदारनाथ
देहरादून-गुरूद्वारा, ऋषिकेश
देहरादून-आरटीओ
उत्तरकाशी-गंगोत्री
चमोली-हेमकुंड
हरिद्वार-रेलवे स्टेशन
उत्तरकाशी-यमुनोत्री
उत्तरकाशी-डोबट्टा, बड़कोट
चमोली-गोविंदा घाट
चमोली-जोशीमठ
चमोल-हेमकुंडा साहिब
रूद्रप्रयाग-फट्टा
रूद्रप्रयाग-गौरीकुंड
देहरादून-आईएसबीटी, ऋषिकेश
उत्तरकाशी-यमुनोत्री
चमोली-बद्रीनाथ
रूद्रप्रयाग-केदारनाथ

 

दस्तावेज वेरिफिकेशन केंद्रों की लिस्ट इस प्रकार

दस्तावेज सत्यापन केंद्र के स्थानों के नाम जैसेः- उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, गंगोत्री, बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, केदारनाथ।

 

इमरजेंसी सेवाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर

पुलिस विभाग: 112
फायर ब्रिगेड: 101
एम्बुलेंस: 108
महिला हेल्पलाइन: 1090
टूरिज्म हेल्पलाइन यात्रा नियंत्रण रूम: 01352559898
टूरिज्म जानकारी सेवाएं: 1364

 

चार धाम यात्रा के लिए आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड
पैन कार्ड
चालक लाइसेंस
वोटर आईडी कार्ड

 

चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण इस प्रकार करें

आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाएं।
होम पर जाने के बाद आप रजिस्टर या लोग-ईन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा।
अब यहां आप इंडियन पीलग्रीम Indian Pilgrim का चयन करें। यदि आप विदेश से हैं तो Foreign Pilgrim का चयन करें।
इसके बाद अब पंजीकरण आवेदन मे मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद अब अपना नया पासवर्ड दर्ज या करेट करें।
पासवर्ड बनने के बाद अब आप साइन-अप के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इस प्रकार से आप चार धाम या़त्रा (Char-Dham Yatra Update) के लिए पंजीकरण कर सकतें हैं।

 

Char-Dham Yatra Update : चारधाम यात्रा के लिए ई-पास बनवाना अब आवश्यक नहीं, आए जानें क्यों जरूरी नहीं Read More »