Hail will fall with heatwave, it will also rain! Weather patterns will prevail across the country including Delhi-Punjab-Haryana

India Heatwave Alert : हीटवेव के साथ गिरेंगे ओले, बारिश भी होगी! दिल्ली-पंजाब-हरियाणा समेत देशभर में छाएगा मौसम का मिजाज

India Heatwave Alert : आईएमडी ने बताया कि कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगााना सहित आसपास के कई जगहों पर हीटवेव चलने की आशंका है। ऐसे में लोग सतर्क रहे।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि पूर्वी भारत में अगले पांच दिनों के दौरान भीषण हीटवेव चलने की आशंका है। इस दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में भी उष्ण लहर चल सकती है।

 

 

मौसम विभाग (India Heatwave Alert) ने झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 24 से 27 अप्रैल के दौरान हीटवेव चलने की आशंका जताई है।

मौसम विभाग ने कहा कि, पूर्वोत्तर भारत में 23 और 24 अप्रैल को अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है।

 

 

आईएमडी (India Heatwave Alert) ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में कई जगहों भारी बारिश हो सकती है। वहीं नगालैंड, असम और मणिपुर में आंधी तूफान चलने की आशंका है।

मौसम विभाग ने कहा कि, पंजाब और हरियाणा में 26 और 27 अप्रैल को अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि होने की आशंका है।

Hail will fall with heatwave, it will also rain! Weather patterns will prevail across the country including Delhi-Punjab-Haryana
Hail will fall with heatwave, it will also rain! Weather patterns will prevail across the country including Delhi-Punjab-Haryana

 

 

मौसम कार्यालय (India Heatwave Alert) ने कहा कि, दिल्ली में बुधवार के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और दिन में तेज हवाएं चलेंगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश : 37 और 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

भारतीय रिजर्व बैंक के अप्रैल के बुलेटिन में कहा गया है कि प्रतिकूल मौसम के कारण महंगाई बढ़ने का खतरा हो सकता है।

India Heatwave Alert : हीटवेव के साथ गिरेंगे ओले, बारिश भी होगी! दिल्ली-पंजाब-हरियाणा समेत देशभर में छाएगा मौसम का मिजाज Read More »