HBSE School Time table Change : हरियाणा में लू चलने के कारण सभी स्कूलों का टाईम टेबल बदला, शिक्षा निदेशालय ने किये आदेश जारी
HBSE School Time table Change : हरियाणा में इस वक्त भीषण गर्मी एवं लू का प्रचलन चल रहा है। ऐसे में भीषण गर्मी के मौसम में लोगों का जीना बद्हाल हो गया है, तो स्कूली बच्चों का भी तेज तपती दोपहर मेे स्कूल से घर लौटते समय हाल बद्हाल हो जाता है। इसलिए मौसम के तहत हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों की टाईम टेबल में बदलाव का निर्णय लिया है। ऐसे में हरियाणा के सभी स्कूलों के लिए नया टाइम टेबल जारी किया गया है।
शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में क्या कहा है ?
स्कूलों के टाईम टेबल (HBSE School Time table Change) को लेकर शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि, मौसम को देखते हुए बच्चों को गर्मी व लू की विभीषिका से बचाने के लिए 18 मई से 31 मई तक स्कूलों की टाईम टेबल में बदलाव किया है। इस नए आदेश के तहत एक शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 12 बजे तक चलेंगी। इसके अलावा 2 शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों की पहली शिफ्ट 7 बजे से 11.30 तक रहेगी और दूसरी शिफ्ट 11.45 से 4.15 तक रहेगी।