Haryana Roadways : अब बसों में बच्चों और बुजुर्गों का भी पूरा टिकट लगेगा, केवल इन लोगों को मिलेगी छूट
Haryana AC Roadways Bus Service : हरियाणा सरकार ने एसी बसों में बच्चों और बुजुर्गों का आधा टिकट पूरी तरह निरस्त कर दी। ऐसे में हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा चलाई जा रहीं एसी बसों का सफर अब और महंगा हो गया है। नए आदेशों के मुताबिक एसी बसों में 3 से 12 साल तक के बच्चे का भी पूरा टिकट लगेगा । इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को भी पूरी टिकट खरीदनी पड़ेगी
आपको बता दें कि, हरियाणा राज्य परिवहन निदेशालय (Haryana AC Roadways Bus Service)की ओर से सभी डिपो के महाप्रबंधकों को लेटर के माध्यम से ये निर्देश जारी किए हैं। इससे पहले हरियाणा रोडवेज की सामान्य और एसी बसों में 3.12 साल तक के बच्चों का और 60 साल से ऊपर के सीनियर सिटिजन का आधा टिकट लगता था।
कब हुए आदेश लागू ?
हरियाणा परिवहन निदेशालय (Haryana AC Roadways Bus Service) द्वारा जारी निर्देश के अनुसार नया नियम 2 अप्रैल से लागू हो गया है। इस आदेश के हिसाब से एसी बसों में सभी रोडवेज कर्मचारियोंए पुलिसकर्मियों और अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारियों को भी यात्रा के दौरान टिकट लेना होगा।
एसी बसों में पत्रकारों और पूर्व विधायकों को मिलेगी छूट
एसी बसों में यात्रा करने के लिए कुछ वर्गों को आरक्षण दिया गया है। इस आरक्षण वर्ग में मान्यता प्राप्त पत्रकार, आपातकाल के दौरान प्रभावित व्यक्ति और पूर्व विधायक शामिल हैं। इनमें मान्यता प्राप्त पत्रकार और उसके सहायक को 2 सीट बस में मिल सकेंगी
आपको बता दें कि, कोई भी एक पत्रकार साल में 4 हजार किलोमीटर तक का सफर आरक्षण के तहत कर सकता है। वहीं, आपातकाल के दौरान प्रभावित व्यक्ति को किराए में 75 प्रतिशत छूट दी जाएगी। आपातकाल में प्रभावित व्यक्ति यदि विदुर या विधवा है तो उसके साथ एक सहायक को भी मुफ्त सुविधा मिलेगी।
इसी तरह नए नियमों के अनुसार पूर्व विधायक की 60 साल या उससे अधिक उम्र होने पर उसके साथ एक सहायक भी फ्री यात्रा कर सकेगा। बता दें कि अंबाला डिपो की ओर से 10 एसी बसों (Haryana AC Roadways Bus Service) का संचालन किया जा रहा है। सरकारी प्रस्ताव के अनुसार, जुलाई 2023 से राज्य में 150 एसी बसों का संचालन होना था।
अंबाला से दिल्ली तक कितना हुआ किराया ?
वहीं अंबाला से दिल्ली तक अब पूरी टिकट का 330 रुपए किराया लगेगा। पहले 12 साल तक के बच्चे व 60 साल से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन का आधा किराया 165 रूपये लगता था।
Read Also :