election 2024

बीजेपी के जुमलों को भली प्रकार से समझ चुकी है जनता: कुमारी सैलजा

सिरसा, 14 मई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाति व धर्म के नाम पर देश को बांटने का काम कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने हमेशा 36 बिरादरी को जोड़ने का काम किया है। हम भाईचारे को बढ़ावा देते है। राजनीति अगल बात है पर भाईचारा राजनीति से ऊपर उठकर कायम रखना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद किसानों, मजदूरों, गरीबों व महिलाओं की समस्याओं का मिल बैठ कर समाधान करेंगे, आपको धरने प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कुमारी सैलजा मंगलवार को ऐलनाबाद के गांव माधोसिंघाना, मल्लेकां, भूर्टवाला, पोहडका, बार एसोसिएशन परिसर, ऐलनाबाद, खारी सुरेरां, धोलपालिया सहित विधानसभा क्षेत्र में अनेक गांवों व शहरी इलाकों में जनसभाओं को संबोधित कर रही थीं।

अपने संबोधन में कहा कि कुमारी सैलजा ने कहा कि पिछले दस सालों में बीजेपी ने कोई विकास कार्य करवाए नहीं किए इसलिए अब विकास की बात न करके लोगों को बेतुकी बातों से भ्रमित करने में लगे हुए है। अब लोग इनके जुमलों को समझ चुके है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विकास और भाईचारे की बात की है। राहुल गांधी ने 10 हजार किलोमीटर की यात्रा के जरिए देश के हर कोने में रहने वाले व्यक्ति के दुख-दर्द को जाना, उसकी पीड़ा को समझा। उसी हिसाब से कांग्रेस के घोषणा पत्र को न्याय पत्र नाम दिया, जिसमें 5 न्याय व 25 गारंटी जनता को देने का ऐलान किया गया है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में इस जुमले के होर्डिंग्स लगवा दिए हैं कि वह 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहे हैं। जबकि, हकीकत तो यह है कि यह राशन साल 2013 के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रदान किया जाता है, जिसे डॉ. मनमोहन सिंह ने पारित किया था और तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका विरोध किया था। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई), राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) की रीब्रांडिंग के अलावा कुछ और नहीं है। उन्होंने कहा कि आज जब आबादी 141 करोड़ है तो इसके तहत 95 करोड़ लोगों को सब्सिडी वाला राशन मिलना चाहिए, न कि सिर्फ 80 करोड़ लोगों को।

कुमारी सैलजा ने कहा कि 2021 में जनगणना कराने में मोदी सरकार की विफलता के कारण ही आज केवल 81 करोड़ लोगों को राशन मिल रहा है। 14 करोड़ और भारतीय कानूनी तौर पर राशन के हकदार हैं, लेकिन मोदी सरकार की इस विफलता के कारण अपने अधिकारों से वंचित हो रहे हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि यह चुनाव व्यक्ति, जाति, धर्म का चुनाव नहीं है, यह सभी का चुनाव है। लोकतंत्र व संविधान बचाने का चुनाव है। किसी के फायदे या नुकसान का चुनाव नहीं है। मोदी ने साल 2014 में सत्ता हासिल करने से पहले कहा था कि हर व्यक्ति को 15 लाख देंगे, मिले क्या? हर साल 2 करोड नौकरी, यानी 10 साल में 20 करोड़ देने को कहा था, पर किसी को कुछ नहीं मिला। किसान की आमदनी दोगुनी करने को कहा था, पर आमदन आधी रह गई है। दलित, पिछड़ों की उन्नति के लिए काम करने की बात कही थी, पर कोई काम नहीं किया।

 

कुमारी सैलजा ने कहा कि अब जनता को समझ में आ चुका है कि मोदी व आरएसएस मिलकर देश का संविधान खत्म कर देंगे, लोकतंत्र की हत्या कर देंगे। इसलिए जनता ने चुनाव में इन्हें सबक सिखाने के लिए वोट के जरिए चोट करनी है। संविधान को बचाने के लिए, आने वाली पीढियों के भविष्य की रक्षा के लिए, महंगाई से निजात पाने के लिए लोग कांग्रेस व इंडिया गठबंधन से उम्मीद लगाए हुए हैं, इसलिए ही वे साथ भी खड़े हैं। इस दौरान नोहर के विधायक अमित चचाण, पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, पवन बैनीवाल, संतोष बैनीवाल, गोपीराम चाडीवाल, मलकील सिंह खोसा, राम सिंह सोलंकी, लाधू राम पुनियां, अनिल खोड, करनैल सिंह आदि उपस्थित थे।

गुरराज खट्टर एवं प्रदीप खट्टर ने बीजेपी छोड़ थामा कांग्रेस का दामन
सिरसा में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर के नजदीकी रहे खट्टर परिवार ने बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कुमारी सैलजा की उपस्थिति में गुरराज खट्टर एवं प्रदीप खट्टर ने अपने साथियों के साथ भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा। उन्होंने कहा कि बीजेपी में कार्यकर्ता को वो मान-सम्मान नहीं मिलता जो कांग्रेस में मिलता है। कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस में शामिल होने वालों को पूरा मान-सम्मान किया जाएगा।

बीजेपी के जुमलों को भली प्रकार से समझ चुकी है जनता: कुमारी सैलजा Read More »

प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ाया: अशोक तंवर

भाजपा प्रत्याशी ने ऐलनाबाद हलके के अनेक गांवों में की विशाल जनसभाएं, नरेंद्र मोदी अगले पांच सालों में देश को दुनिया की तीन नंबर अर्थव्यवस्था बना देंगे
भाजपा शासन में चैन व खुशहाली से अपना जीवन यापन कर रहा आम आदमी: कैप्टन मीनू बैनीवाल

सिरसा/ऐलनाबाद, 9 मई। भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर ने ऐलनाबाद हलके के विभिन्न गांवों में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। इन जनसभाओं में उमड़ी भीड़ ने हाथ उठाकर एक स्वर में भाजपा को समर्थन देने का संकल्प लिया। मल्लेकां, उमेदपुरा, कुत्ताबढ़ा, मैहनाखेड़ा, चिलकनीढाब, पोहडक़ा, मिठी सुरेरां, खारी सुरेरां, बुढ़ीमेड़ी, मौजूखेड़ा, ढाणी बचन सिंह, ठोबरिया, वार्ड 13 व टिब्बी अड्डा के पास जनसभाओं को संबोधित करते हुए अशोक तंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दस सालों में पूरे देश को जहां संगठित रखा तो वहीं इन्हीं मजबूत हाथों में देश होने के कारण आज भारत पूरे विश्व में एक विश्वगुरु के तौर पर जाना जाता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ाया है आज पूरी दुनिया भारत का लोहा मानती है। हर क्षेत्र में देश ने पिछले 10 सालों में अभूतपूर्व तरक्की की है। देश में सुशासन का ये सिलसिला अनवरत जारी रखने के लिए तीसरी बार भाजपा का सत्तासीन होना बेहद जरूरी है। अशोक तंवर ने कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी अगले पांच सालों में देश को दुनिया की तीन नंबर अर्थव्यवस्था बना देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में गरीबों का जीवन स्तर सुधरा है। गरीबों के कल्याण के लिए सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। अब गरीबों को इलाज के लिए दूसरों के आगे हाथ फैलाने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता। आयुष्मान योजना के तहत गरीब 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज निजी अस्पतालों में करवा सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बुलंदियों तक पहुंचाया: मीनू बैनीवाल

ऐलनाबाद के कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि भाजपा ने हमेशा जनभलाई के लिए काम किया है। बिना किसी भेदभाव के सरकार ने सभी वर्गांे के कल्याण के लिए नीतियां बनाई हैं। इन नीतियों का ही परिणाम है कि आज आम आदमी भाजपा शासन में चैन व खुशहाली से अपना जीवन यापन कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नई बुलंदियां प्रदान की है। उन्होंने उपस्थितजनों का आह्वान किया कि वे देश की भलाई व अपने बेहतर कल के लिए तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लें।

सबका जीवन खुशहाल बनाने के लिए दिन-रात काम किया प्रधानमंत्री ने: निताशा

भाजपा जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग ने कहा कि पार्टी की नीतियों को लेकर जनता में बेहद उत्साह का माहौल है। सरकार ने किसी भी वर्ग को निराश नहीं किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सबका जीवन खुशहाल बनाने के लिए दिनरात काम किया है। इसलिए आज भारत का हर मतदाता नरेंद्र मोदी को ही एक बार फिर से प्रधानमंत्री देखना चाहता है। ऐसे में यह जरूरी है कि हर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी मजबूत होकर उभरें और बहुमत के साथ भाजपा फिर से देश की सेवा के लिए सत्तासीन हो सके।

 

ये थे मौजूद

पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग, अमीरचंद मेहता, मंडल अध्यक्ष मंजीत सिंह धालीवाल, दिनेश गोदारा, मंडल महामंत्री लखविंद्र सिंह, प्रगट सिंह, हरविंद्र सिंह, हरीश चंद्र जोशी, मंडल महामंत्री एवं सरपंच सुखदेव सिंह, जिला मंत्री किसान मोर्चा त्रिलोचन सिंह लाली, मैंबर पंचायत मल्लेकां हरजिंद्र सिंह बराड़, सलवेर प्रधान, निर्मल महंत, मक्खन सिंह खालसा, पंचायत मैंबर जरनैल सिंह, बलजिंद्र सिंह सेखो, गुरुघर प्रधान सुखदेव सिंह सेखो, जगसीर सिंह गिल, जगसीर सिंह मंडेर, पंचायत मैंबर मल्लेकां जगसीर सिंह, डा. गुरचरण सिंह, सरपंच सुरेंद्र इंदलिया, पूर्व सरपंच विजय सिंह कस्वां, पूर्व पंच राजेंद्र, बंसीलाल शीला, रामेश्वर चिड़दिया, प्रदीप चिड़दिया, महेंद्र भार्गव, महावीर सुथार, हरीश जोशी, अंकित शीला, बलवंत शीला, अशोक शर्मा, कृष्ण ढाका, बुटा यमला, सरपंच मनोज सिहाग, पूर्व सरपंच सतपाल सिंह, कृष्ण सोनी, भीम सिंह राजपूत, काशीराम मेघवाल, मांगेराम, सोहन लाल धानक, विनोद धानक, सतपाल प्रजापत, मदन सहारण, पालाराम मेघवाल, हाकम चंद सेतिया, हेतराम, राजेंद्र सोनी, मदन सुभार, अमर सिंह खोरड़, सुभाष काकड़, हनुमान स्वामी, धर्मबीर पारीक सहित काफी संख्या में नेता व कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ाया: अशोक तंवर Read More »