Jind marketing board roads ; जींद जिले में 18 सड़कों का निर्माण कार्य शुरू, 53 सड़कों की होगी विशेष मरम्मत, 77.33 करोड़ होंगे खर्च

चुनावी आचार संहिता से पहले ही हो गया था काम अलाट, तीन से चार माह में तैयार होंगी सड़कें

Jind marketing board roads: हरियाणा के जींद जिले में मार्केटिंग बोर्ड के अधीन आने वाली करीब 49 किलोमीटर लंबी 18 सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है तो वहीं 179 किलोमीटर लंबी 53 सड़कों की विशेष मरम्मत होगी। इन दोनों कामों पर 77.33 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। मार्केटिंग बोर्ड द्वारा चुनावी आचार संहिता लगने से पहले इन सड़कों के टेंडर अलाट कर काम शुरू करने के निर्देश दे दिए गए थे। अब इन सड़कों पर अब तेजी से काम शुरू हो गया है। विभाग का दावा है कि विधानसभा चुनावों से पहले काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न अनाज मंडियों और सब यार्ड की भी 19 करोड़ से विशेष मरम्मत होगी।

 

 

बता दें कि लोक निर्माण विभाग के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले लिंक रास्ते मार्केटिंग बोर्ड के अधीन आते हैं। ये 10 से 12 फीट चौड़े हैं। गांव से गांव को जोड़ने वाले इन लिंक रास्तों पर सड़कों की हालत काफी खस्ता हो चुकी थी।

ALSO READ  Haryana Agni-veer Riport : अग्निपथ योजना आने के बाद फौजियों के गांव में सेना से दूरी, वीज़ा न मिलने पर डंकी मारकर पहुँचते हैं विदेश

 

जिले भर की इन खस्ता हाल सड़कों की विशेष मरम्मत करने और कुछ नई सड़कों के निर्माण के लिए मार्केटिंग बोर्ड द्वारा एस्टीमेट बनाकर पिछले दिनों मुख्यालय भेजे। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद इनके टेंडर जारी किए गए। टेंडर खुलते ही काम अलाट हो गया। इसके बाद इन पर काम शुरू हो चुका है। एक किलोमीटर से 10 किलोमीटर तक की लंबाई वाली सड़कों की विशेष मरम्मत से लेकर इनकी चौड़ाई बढ़ाने का काम विभाग द्वारा करवाया जा रहा है। कई जगह सड़कों पर तारकोल की नई लेयर बिछाई जा रही है।

 

 

इन सड़कों का चल रहा निर्माण कार्य
सड़क का नाम -लागत लाख रुपये में
देवरड़ से किलाजफरगढ़ वाया पौली -221.3 लाख रुपये
बोहतवाला से श्रीराग खेड़ा -129.1
करसिंधू से दरियापुर -43.90
मुआना से बिधराना -274.18
छाप्पर से बुढ़ाखेड़ा -164.59
भौंसला से धनखड़ी -120.89
शामलो खुर्द से बिरौली -81.4
धरौदी से बीरवाला तीर्थ -65.21
सुंदरपुर से सच्चाखेड़ा -15.5
कालवन से हरिगढ़ पंजाब बार्डर -101
उझाना से कोयल -217
कर्मगढ़ से लोन -176.55
दनौदा खुर्द से भीखेवाला -211.61
नोट : ऐसी 18 सड़कें हैं लेकिन यहां मुख्य सड़कों की जानकारी दी गई है।

ALSO READ  Haryana Agriculture news : हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, ढेंचा बीज पर हरियाणा सरकार देगी 80% सब्सिडी अभी करें आवेदन

 

 

इन सड़कों की बढ़ाई जाएगी चौड़ाई
सड़क का नाम -लागत लाख रुपये में
दरियावाला से कौथ कलां तक बढ़ेगी सड़क की चौड़ाई -292.43
राजपुरा बहन से मिर्चपुर तक सड़क की चौड़ाई -202.71

 

 

 

इन सड़कों की होगी विशेष मरम्मत
सड़क का नाम -लागत लाख रुपये में
मनोहरपुर से बोहतवाला -95.85
गोबिंदपुरा से जींद-भिवानी रोड -49.3
राजगढ़ ढोबी से कालवन -89.49
दनौदा से बिठमड़ा विशेष मरम्मत -144.58
गुरथली से हाथो -97.96
गुरथली से सुरजाखेड़ा -64.05
पिपलथा से उझाना -31.04
अंबरसर से उझाना -52.37
मलिकपुर से डीडवाड़ा -51.53
बडनपुर से नरवाना -81.08
दनौदा से भीखेवाला -71.25
नोट : विभाग द्वारा 51 सड़कों की मरम्मत करवाई जाएगी, यहां प्रमुख 11 सड़कों की जानकारी दी गई है।

 

 

अनाज मंडियों में भी करवाई जा रहा काम
मार्केटिंग बोर्ड द्वारा जिले भर की अनाज मंडियों, सब यार्ड में भी रिपेयरिंग से लेकर बरसाती पानी निकासी के नाले, शेड, किसान विश्राम गृह, चारदीवारी का काम करवाया जा रहा है।

ALSO READ  Smart Meter Update : फतेहाबाद, जींद सहित 10 जिलों में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए बड़े निवेश के साथ 681 करोड़ रूपये के टेंडर

 

 

इन मंडियों में चल रहा काम -लागत -लाख रुपयों में
धनौरी सब यार्ड में चारदीवारी, तारबंदी – 105.71
हमेटी कैंपस में फार्म मशीनरी शेड -16.57
सफीदों अनाज मंडी में किसान विश्राम गृह -165.98
पिल्लूखेड़ा में अंदर की सड़क की मरम्मत -291.64
जींद नई अनाज मंडी में कवर शेड -309.07
नरवाना नई अनाज मंडी का जीर्णोद्धार -419.44

 

लोगों को मिलेगी बेहतर सड़क सुविधा : नैन
मार्केटिंग बोर्ड के एक्सईएन धर्मपाल नैन ने कहा कि विभाग के अधीन आने वाले जिले भर की सड़कों पर तेजी से काम चल रहा है। कुछ सड़कों का काम पूरा होने को है तो कुछ का जल्द ही पूरा हो जाएगा। इसके बाद लोगों को बेहतर सड़क नेटवर्क की सुविधा मिलेगी।

 


Voter ID की एक गलती आपको पहुंचा सकती है जेल, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती 👇👇

Voter ID की एक गलती आपको पहुंचा सकती है जेल, कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *