Yuzvendra Chahal created history in IPL, wife Dhanushree showered love

IPL Game update : युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में रचा इतिहास, पत्नी धनुश्री ने बरसाया प्यार

IPL Game update : आईपीएल 2024 के 38वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक नया इतिहास रच दिया है। ये कारनाम उन्होंने अफगानिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद नबी को आउट करिने के बाद अपने नाम किया। जिसके बाद उनकी पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर के युजवेंद्र पर प्यार लुटाया है।

Yuzvendra Chahal created history in IPL, wife Dhanushree showered love
Yuzvendra Chahal created history in IPL, wife Dhanushree showered love

 

 

 

युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास

दरअसल युजवेंद्र आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ये कारनाम मोहम्मद नबी के विकेट को लेकर अपने नाम किया। इससे पहले अब तक आईपीएल (IPL Game update) में 200 विकेट लेने वाला कोई भी गेंदबाज नहीं है। चहल ने अपना 200वां विकेट अपने आईपीएल (IPL Game update) के 153वें मैच में लिया है।

 

 

ALSO READ  200 + रन बनाकर भी आस्ट्रेलिया से पहला T-20 मैच हारा भारत

 

वाइफ धनश्री ने यूं बरसाया प्यार

युचवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा ने इंटाग्राम स्टोरी पर आईपीएल20 (IPL Game update) के उस वीडियो को शेयर किया, जिसमें चहल अपना 200वां विकेट ले रहे हैं। इसके साथ ही धनश्री ने लिखा – “वेल डिजर्व, आईपीएल इतिहास में 200 विकेट झटकने वाले पहले गेंदबाज. अभी बहुत कुछ बाकी है. महान हैं वह. मैं तो पहले से बोल रही हूं।”

 

 

 

चहल का आईपीएल में पहले विकेट से लेकर 200वें विकेट तक का सफर

आईपीएल (IPL Game update) में युचवेंद्र चहल ने तीन फ्रेंचाइजी के लिए मैच खेले हैं. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस और अब राजस्थान रॉयल्स शामिल है। चहल ने पहला विकेट 17 अप्रैल 2014 को दिल्ली के खिलाफ लिया था और अब अपना 200वां विकेट मुंबई के खिलाफ लिया।

ALSO READ  IPL 2024 : मुंबई इंडियन के कप्तान हार्दिक पांडया की स्पोर्ट में आई पूनम पांडे, ट्रोल करने वाले से पूछा लिया सवाल

 

 

चहल ने अब तक 558.5 ओवर फेंके हैं, इसमें उन्होंने 4321 रन दिए हैं. 21.61 की औसत से 200 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट 40 रन देकर 5 विकेट है. चहल ने अब तक 20 पारियों में 3 विकेट लिए हैं. तो वहीं, 7 पारियों में 4 विकेट लिए गए हैं।

चहल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 2,424 गेंदें फेंकी हैं. उन्होंने 3063 रन देकर 139 विकेट लिए हैं।

चहल ने मुंबई इंडियंस के लिए 24 गेंदें फेंकी हैं, जिसमें उन्होंने 34 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया।

चहल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक 905 गेंदें फेंकी हैं. जिसमें उन्होंने 1224 रन देकर 61 विकेट झटके हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *