फतेहाबाद। साऊथ अफ्रीका के साथ भारत के दूसरे टी-20 में भारत ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए मैच जीत लिया। भारत तीन मैचों की सीरीज भी 2-0 से जीत गया। भारत के चारों टॉप बल्लेबाजों का बल्ला खूब चला। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 237 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। जिसके जवाब में साऊथ अफ्रीका भी जबरदस्त बैटिंग करता नजर आया। अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर पर 3 विकेट खोकर 221 रन बनाए और भारत 16 रन से जीत गया। डेविड मिलर व डिकॉक ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। डेविड मिलर ने अंतिम ओवर में लंबे-लंबे जड़ शतक जड़ दिया। उनका यह दूसरा टी-20 शतक हुआ। डेविड ने 47 गेंदों पर 8 चौके, 7 छक्कों से 106 रन बनाए।
टी-20 में भारत का यह भारत का चौथा सबसे हाई स्कॉर है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव व कोहली ने 42 गेंदों पर 102 रन की पार्टनरशिप जड़ दी। केएल राहुल ने 28 गेंदों पर 57 रन जड़े, उन्होंने 28 गेंद पर 5 चौके, 4 छक्के जड़े, केशव महाराज ने राहुल को आऊट किया। वहीं रोहित शर्मा ने 37 गेंद्र में 43 रन बनाए, जिसमें 7 चौके, एक छक्का था। रोहित को भी केशव ने आऊट किया। ङ्क्षकग कोहली ने 28 गेंदों पर नाबाद रहते हुए 7 चौके व एक छक्का जड़ 49 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 5 चौकों व 5 छक्कों की सहायता से 61 रन जड़ दिए। सूर्यकुमार यादव लगातार चौथे नंबर पर भयंकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। सूर्य को एनरिक नार्तजे ने आऊट किया।
दिनेश कार्तिक भी कोहली के साथ नाबाद रहे। उन्होंने फिर फिनिशर की भूमिका अदा करते हुए अंत में 7 गेंदों पर 1 चौका व 2 छक्के जड़ 17 रन बना डाले। रन चेज में टेंबा 0 पर चलते बने, अर्शदीप ने विकेट ली, डिकॉक ने 45 गेंद पर 3 चौके, 3 छक्के जड़ 62 रन बनाए। रूसो भी अर्शदीप का शिकार बने और 0 पर आऊट हुए। मार्करम को अक्षर ने 33 रन पर आऊट किया, जिन्होंने 19 गेंद पर 4 चौके, एक छक्का जड़ा। डिकॉक ने 48 गेंदों पर 48 रन बनाए, जिनमें 3 चौके, 4 छक्के थे।
भारत की तरफ से अर्शदीप और अक्षर ने विकेट ली, लेकिन उनकी खूब पिटाई भी हुई। दीपक चाहर ने चार ओवर में 24 रन दिए, एक मेडन ओवर रहा। अर्शदीप ने दो बल्लेबाज शून्य पर आऊट किए, लेकिन इसके बाद पिटाई हुई और 4 ओवर में 62 रन दे दिए। अश्विन ने 4 ओवर में 37 रन दिए, अक्षर ने 4 ओवर में 53 रन देकर एक विकेट लिया। हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 45 रन दिए।