फतेहााबद। सरकार ने पंचायतों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया है, इसलिए फतेहाबाद जिले की पंचायतों की नंबरिंग हो चुकी है और सम-विषम संख्या अनुसार महिला व पुरुषों के लिए सरपंचों के पद तय हो गए हैं। सम संख्या वाले ग्राम पंचायतों के लिए महिलाएं सरपंची का इलेक्शन लड़ सकेंगी जबकि विषम संख्या वाले गांवों में पुरुषों को चौधर मिलेगी। जिले की पंचायतों में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण हो चुका है अब बाकी बची पंचायतों में 8 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग ए के लिए आरक्षण होना है। जिसका ड्रा 29 सितंबर से पहले होने की पूरी संभावना है। जिले में 21 पंचायतों के लिए बीसी-ए वर्ग का आरक्षण होना है।