Haryana Roadways time table : इस डिपो से अमृतसर के लिए शुरू हुई नई बस सर्विस, हरियाणा रोडवेज के सबसे पहले यंहा देखे टाइम टेबल और रूट

Haryana Roadways time table : हरियाणा रोडवेज विभाग ने प्रदेश के विभिन्न प्रमुख शहरों के बीच सीधी बस सेवा को शुरू की है, जिससे यात्रियों को काफी फायदा मिल रहा है। इतना ही नहीं श्रदालुओं को खुश करने के लिए, हरियाणा रोडवेज विभाग ने प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए भी सीधी बस सेवा को शुरू की है।

दरसल, हरियाणा रोडवेज विभाग ने महेंद्रगढ़ के नारनौल से पंजाब के अमृतसर के लिए सीधी बस सेवा शुरू की है । जिससे यात्रियों को इस बस यात्रा से काफी फायदा पहुंचेगा। इससे पहले सीधी बस सेवा न मिलने से यात्रियों को काफी परेशानी होती थी। उन्हें जगह-जगह पर बस बदलनी पड़ती थी जिससे यात्रियों का काफी समय (Haryana Roadways time table) खराब होता था।

 

नारनौल से अमृतसर की सीधी नई बस किन किन जगहों से होकर रवाना होगीN

ALSO READ  Gold increase price news : इतना महंगा हुआ सोना, दाम सुनकर छूट जाएगा आपका पसीना, जानें 22 से 24 कैरेट का रेट

आपको बता दें की, नारनौल बस स्टैंड से अमृतसर के लिए सीधी बस सेवा शुरू होने से हजारों यात्रियों को फायदा होगा। यह बस रेवाड़ी, धौला कुआं, दिल्ली, पानीपत ,करनाल, पिपली, अंबाला, राजपुरा, लुधियाना, बायपास और जालंधर होते हुए अमृतसर तक का सफर तय करेगी।

 

नई बस का टाइम टेबल (Haryana Roadways time table) इस प्रकार

यह बस नारनौल से दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी । इसके बाद दिल्ली आईएसबीटी से रात 9:10 बजे ,पानीपत से रात 10:45 बजे ,करनाल से रात 11:30 बजे और अंबाला से रात 12:45 बजे चलेगी ।यह बस अमृतसर से शाम 7:10 पर वापसी के लिए रवाना होगी और जालंधर में यह 9:45 बजे चलेगी। नारनौल से अमृतसर (Haryana Roadways time table) के लिए सीधी बस सेवा शुरू होने से आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी काफी फायदा होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *