Haryana Political News : 2024 के लोकसभा के कुछ अंत्तिम चरण पर आ पहुंचा है। वहीं हरियाणा की राजनीति भीषण गर्मी में बद्हाल होकर ज्यादा गर्माने लगी है। सियासी पारा इस कदर चढ़ा है कि लोकसभा में ही विधानसभा की राजनीति का समीकरण बैठाया जा रहा है। हरियाणा (Haryana Political News) की हर लोकसभा सीट का उम्मीदवार अपनी जीत के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहा हैं, मगर कुछ सीटें ऐसी हैं, जीत की डगर में बागी उनकी बाजी न बिगाड़ दें। दरअसल, टिकट वितरण और अन्य मसलों पर भिन्न- भिन्न दलों के अब तक नेता नाराज चल रहे हैं।
भाजपा (Haryana Political News) से दुष्यंत वाली जजपा की पार्टी का जब से गठबंधन टूटा है, तब से पार्टी पूरी तरह से बिखर गई है। 10 विधायकों वाली जजपा में पांच विधायक नारनौंद से रामकुमार गौतम, बरवाला से जोगीराम सिहाग, गुहला से ईश्वर सिंह, सिरसा से देवेंद्र बबली व नरवाना से विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा नाराज चल रहे हैं। ये सभी विधायक अलग-अलग वजहों से नाराज हैं और अपने-अपने क्षेत्रों में लोकसभा उम्मीदवारों के प्रचार से दूर हैं।
कई विधायकों का संपर्क को लेकर भाजपा ने किया दावा
विपक्ष के गुट मे बिखराव फैलने से भाजपा को फायदा मिलता दिख रहा है। ऐसे में भाजपा दावा कर रही है कि, जजपा के छह विधायक उनके संर्पक में हैं। इन नाराज विधायकों में से भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार में पंचायत मंत्री रहे देवेंद्र बबली तो जजपा (Haryana Political News) पर अपना दावा ठोंकने की तैयारी में दिख रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपने घर में एक बूथ बनाकर सुझाव पेटी लगाई है, जिसमें वे इस संदर्भ में समर्थकों का सुझाव एकत्रित कर रहे हैं। बता दें कि, जजपा के बागी विधायकों की पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ गुप्त मींटिग भी हो चुकी है। ऐसे में जजपा उम्मीदवारों को इन बागी नेताओं से अंत्तरघात का भय सता रहा है।