डीसी बोले : भूना में हालात अब ठीक, लाइट दोपहर बाद ठीक होगी, पेयजल में समय लगेगा

फतेहाबाद। भूना में हालात अब सुधरने लगे हैं। काफी इलाकों से पानी निकल गया है, मार्केट भी खुलने लगी है, हालांकि कुछ एरिया अभी भी रह गया है, जहां पानी खड़ा है, काफी एरिया में आज 7वें दिन भी लाइट नहीं है। पेयजल सप्लाई अभी शुरू नहीं हो पाई है। इन सारे मुद्दों पर डीसी जगदीश शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि फिल्हाल 23 से 25 तक पंप एवरेज में काम कर रहे हैं। जिससे तीव्रता से पानी निकाला जा रहा है। 12 क्यूसिक पानी एसटीपी से निकाला जा रहा है, 5 क्यूसिक पानी चंद्रावल माइनर से निकाला जा रहा है जबकि 17 क्यूसिक पानी भूना माइनर में छोड़ा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 80 प्रतिशत मार्केट भूना में अब खुल गई है। 4-5 ऐसी आईसोलेटड कॉलोनियां रह गई हैं, जहां अभी पानी दिख रहा है, जबकि बाकी एरिया में अब पानी नहीं है। जो एरिया अभी क्लीयर हो गए हैं, उनमें आज दोपहर बाद तक बिजली छोड़ दी जाएगी। पेयजल व्यवस्था दुरुस्त होने में अभी थोड़ा और समय लगेगा, क्योंकि वाटर वक्र्स में भी गंदा पानी भर गया था, नहरों में भी गंदा पानी बराबर चल रहा है। इसलिए पहले डिग्गियां खाली करवाकर साफ करवाई जाएंगी। फिर उसके बाद पेयजल व्यवस्था दुरुस्त हो पाएगी, तब तक टैंकरों से पानी मुहैया करवाया जाता रहेगा।

ALSO READ  नागपुर मेें टायर से तेल बनाने वाली फैक्ट्री में हादसा, आधा दर्जन मजदूर झुलसे

पहले 15 टैंकर लगाए हुए थे, अब इनकी संख्या बढ़ाकर 25 कर दी गई है। प्रशासन सभी जनप्रतिनिधियों, मौजिज लोगों की मदद ले रहा है और दे रहा है। हर कॉलोनी में अब फोङ्क्षगग करवाई जाएगी ताकि मच्छर न पनप सकें, इसके लिए फोगिंग मशीने मंगवा ली गई हैं। वीडिया का लिंक आगे है….

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *