गोदाम पर सीएम फ्लाइंग की रेड, चावल घोटाले की आशंका

फतेहाबाद। सीएम फ्लाइंग की टीम ने फतेहाबाद और भट्टू के बीच बने एक गोदाम में बड़ी छापेमार कार्रवाई की है। प्रारंभिक सूचनाओं के आधार पर यहां पर बड़ा धान घौटाला होने की बात सामने आ रही है। समाचार लिखे जाने तक टीम की कार्रवाई जारी थी। जानकारी के अनुसार ढिंगसरा क्षेत्र में विनायक ग्रुप का एक गोदाम है। जिसमें एफसीआई के चावल स्टोर हैं। सूत्रों से पता चला है कि यहां से बड़ी मात्रा में सैकड़ों बैग बढिय़ा क्वालिटी के चावल खुर्द बुर्द कर दिए गए और उनके स्थान पर इससे कम क्वालिटी के 450 बैग चावल लाकर स्टोर कर दिए गए। जानकारी सामने आई है कि रात को यह सब काम हुआ और जिस वाहन पर चावल आए, उसकी इंट्री तक नहीं की गई। न ही यहां पर रखे बैगों पर किसी प्रकार का टैग लगा है, जबकि नियमानुसार चावल की इंट्री होती है और उस पर बाकायदा टैग लगे होते हैं, जिससे अंदाजा जा रहा है कि एक बड़ा घोटाला यहां किया जा रहा था। आपको यह भी बता दें कि एफसीआई का यह चावल यहां स्टोर करने के बाद ट्रेनों द्वारा डिमांड अनुसार दूसरे राज्यों में एक्सपोर्ट होता है। यह गोदाम हैफेड ने ठेके पर लिया हुआ है और एफसीआई का माल यहां रखा जाता है। टीम में इंस्पेक्टर रिछपाल सिंह, सब इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह शामिल हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *