Haryana

5 सितंबर तक मौसम परिवर्तनशील, यहां होगी बारिश

हिसार. 5 सितंबर तक मौसम परिवर्तनशील, यहां होगी बारिश .. चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा आगामी मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है। डॉ.मदन लाल खीचड़ अनुसार मानसून टफऱ् की अक्षय रेखा अब भी सामान्य स्थिति से उत्तर की और हिमालय की तलहटियों की तरफ होने से हरियाणा राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी ही रहने की संभावना है। राज्य में मौसम 5 सितम्बर तक आमतौर पर परिवर्तनशील व बीच-बीच में आंशिक बादलवाई व हवाएं चलने की संभावना है। बंगाल की तरफ से नमी वाली हवाओं वा तापमान में बढ़ोतरी के प्रभाव से 1 सितम्बर से 3 सितम्बर के दौरान राज्य में विशेषकर उतरी हरियाणा में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी भी संभावित, 4 सितम्बर रात्रि व 5 सितम्बर को राज्य के उत्तरी जिलों (पंचकुला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र , कैथल, करनाल) में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश तथा दक्षिण व पश्चिमी जिलों (महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखीदादरी) में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान तापमान सामान्य से ज्यादा बने रहने की संभावना है।

5 सितंबर तक मौसम परिवर्तनशील, यहां होगी बारिश Read More »

पंचायती राज संस्थानों में पिछड़ा वर्ग (ए) को आरक्षण

पंचायती राज संस्थानों में पिछड़ा वर्ग (ए) को आरक्षण

चण्डीगढ़- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहाँ हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में पंचायती राज संस्थानों में पिछड़ा वर्ग (ए) के राजनीतिक आरक्षण अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए इस संबंध में हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट को स्वीकृति प्रदान की गई। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व जज, न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) श्री दर्शन सिंह के नेतृत्व में गठित आयोग ने पिछड़े वर्गों के नागरिकों के राजनीतिक पिछड़ेपन का आकलन करने के लिए गहन जांच की।

आयोग ने पाया कि पिछड़ा वर्ग ब्लॉक-ए (बीसी-ए) के लोगों को राजनीतिक सेटअप में पर्याप्त प्रतिनिधित्व न होने के कारण उन्हें पंचायती राज संस्थानों में राजनीतिक आरक्षण प्रदान करने की आवश्यकता है।

ग्राम पंचायत में अनुशंसित आरक्षण

प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंच के पदों को पिछड़ा वर्ग (ए) के लिए कुल सीटों के उसी अनुपात में आरक्षित किया जाएगा जो ग्राम सभा क्षेत्र की कुल आबादी में पिछड़ा वर्ग (क) की आबादी के आधे प्रतिशत के रूप में होगी। यदि डेसिमल वैल्यू 0.5 या अधिक है तो इसे अगले उच्च पूर्णांक में पूर्णांकित किया जाएगा। बशर्ते कि यदि पिछड़े वर्ग (ए) की आबादी सभा क्षेत्र की कुल आबादी का दो प्रतिशत या अधिक है तो प्रत्येक ग्राम पंचायत में पिछड़े वर्ग (ए) से संबंधित कम से कम एक पंच होगा।

इसी प्रकार, एक ब्लॉक में सरपंच के पदों की कुल संख्या का आठ प्रतिशत और यदि डेसिमल वैल्यू 0.5 या अधिक है तो इसे अगले उच्च पूर्णांक में पूर्णांकित करते हुए पिछड़ा वर्ग (ए) के लिए आरक्षित किया जाएगा।

पंचायत समिति में अनुशंसित आरक्षण

प्रत्येक पंचायत समिति में सदस्य के पद पिछड़ा वर्ग (ए) के लिए कुल सीटों के उसी अनुपात में आरक्षित किए जाएंगे जो ब्लॉक की कुल आबादी में पिछड़ा वर्ग (ए) की आबादी के आधे प्रतिशत के रूप में होगी। यदि डेसिमल वैल्यू 0.5 या अधिक है तो इसे अगले उच्च पूर्णांक में पूर्णांकित किया जाएगा।

जिला परिषद में अनुशंसित आरक्षण

प्रत्येक जिला परिषद में सदस्य के पद पिछड़ा वर्ग (ए) के लिए कुल सीटों के उसी अनुपात में आरक्षित किए जाएंगे जो जिला परिषद क्षेत्र की कुल आबादी में पिछड़ा वर्ग (ए) की आबादी के आधे प्रतिशत के रूप में होगी। आयोग ने कहा है कि शीर्ष न्यायालय के निर्देशानुसार आरक्षण किसी भी पंचायती राज संस्थान में अनुसूचित जाति और बीसी (ए) के पक्ष में आरक्षित कुल सीटों के कुल 50 प्रतिशत से अधिक नहीं होगा।

आगे स्पष्टï किया गया है कि पिछड़े वर्ग (ए)के लिए इस प्रकार आरक्षित सीटों की संख्या को अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित सीटों की संख्या के साथ जोडऩे पर यदि उनकी कुल संख्या पंचायती राज संस्थानों की कुल सीटों के 50 प्रतिशत से अधिक हो जाती है तो पिछड़े वर्ग (ए) के लिए आरक्षित सीटों की संख्या को वहीं तक रखा जाएगा जिससे कि अनुसूचित जाति और बीसी (ए) का आरक्षण ग्राम पंचायत के पंच, पंचायत सीमित के सदस्य और जिला परिषद् के सदस्य की कुल सीटों के 50 प्रतिशत से अधिक न हो।

आयोग द्वारा इन सिफारिशों को स्पष्ट करते हुए उदाहरण दिया गया है कि मान लीजिए गाँव में पिछड़े वर्ग ब्लॉक ए की आबादी ग्राम सभा की कुल आबादी का 25 प्रतिशत है तो 12.5 प्रतिशत सीटें पिछड़ा वर्ग ब्लॉक (ए) के नागरिकों के लिए आरक्षित होंगी। जहां किसी गांव में अनुसूचित जाति की आबादी 50 प्रतिशत या उससे अधिक है तो पिछड़े वर्ग (ए) को अपनी आबादी की प्रतिशतता के बावजूद भी कोई आरक्षण नहीं मिलेगा।

 

पंचायती राज संस्थानों में पिछड़ा वर्ग (ए) को आरक्षण Read More »

अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो सकते हैं हरियाणा पंचायती चुनाव

रेवाड़ी। अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो सकते हैं हरियाणा पंचायती चुनाव .. प्रदेश में लंबे समय से लटकते आ रहे पंचायती चुनाव अक्टूबर के पहले हफ्ते में हो सकते हैं। लंबे समय से प्रदेश में पंचायत चुनाव होने का इंतेजार किया जा रहा है। बार-बार यह खबरें आती हैं कि जल्द चुनाव होंगे, लेकिन इसबार लग रहा है कि निकट भविष्य में चुनाव हो जाएंगे। राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने आज यहां एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए बताया कि आगामी एक हफ्ते में चुनावी शेड्यूल घोषित हो सकता है और शेड्यूल घोषणा के 25 दिन या एक माह के अंदर चुनाव हो जाते हैं, ऐसे में अक्टूबर के पहले हफ्ते में चुनाव करवाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर फैसला कैबिनेट में हो जाएगा। वार्ड वाइज रिजर्वेशन की सूचि का इंतेजार है। जैसे ही सूचि मिलेगी, चुनाव शैड्यूल घोषित कर दिया जाएगा। कोई निश्चित डेट बताना अभी संभव नहीं, लेकिन अक्टूबर के पहले हफ्ते में चुनाव हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, ईवीएम की जांच भी हो चुकी है। चुनाव दो चरणों में होगा, पहले चरण में जिला परिषद व ब्लाक समिति और दूसरे चरण में दो दिन बाद ही पंच व सरपंच के चुनाव करवाए जाएंगे। चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से चुनाव नहीं हो सके हैं। यह मुझे भी अच्छा नहीं लग रहा, लेकिन हमारी तरफ से अब पूरी तैयारी की जा चुकी है। जल्द से जल्द पंचायत चुनाव को लेकर खाका तैयार कर लिया गया है।

अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो सकते हैं हरियाणा पंचायती चुनाव Read More »

शकी इंसान ने छोटे से कमरे में कैद कर रखा था पूरा परिवार, जंजीर और रस्सी से बांध रखे थे बच्चे

बागबांन आश्रम की संचालिका अंशुल ने सभी को करवाया आजाद

हिसार। गांव खेदड़ से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी और बच्चों को लंबे समय तक छोटे से कमरे में कैद कर रखा हुआ था। बरवाला के बागबान अनाथ एवं वृद्धाश्रम संचालिका अंशुल जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने पाया कि दो बच्चों के पैरों में जंजीर बांधी हुई थी, जबकि एक छोटे से बच्चे को रस्सी से बांधा हुआ था। बाद में पता चला कि ये सभी कई सालों से यहीं कैद हैं और आंगन तक उन्होंने कभी नहीं देखा। इसी छोटे से कमरे में वे दैनिक क्रियाकलाप करते, कपड़े धोते और तवे पर कोयले रखकर रोटी पकाते, पेट भर खाना भी उनको नसीब नहीं होता था। महिला की टांग भी टूटी हुई थी। आश्रम संचालिका द्वारा सूचना देने पर डायल 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को छुड़वाया। फिल्हाल सभी आश्रम पर मौजूद हैं और पुलिस ने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं की है।

घटना का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

आश्रम संचालिका ने बताया कि व्यक्ति के बारे में यही जानकारी सामने आई है कि वह पत्नी पर शक करता है और इसी के चलते उसने उसे कैद कर दिया, जबकि बच्चे गली गांव में खाना आदि मांगने चले जाते तो फिर उन्हें भी जकड़ दिया। अंशुल ने बताया कि कल उन्हें किसी से सूचना मिली थी कि गांव खेदड़ के एक व्यक्ति ने अपने परिवार को कमरे में कैद किया हुआ है। वे गांव पहुंची तो कोई बोलने को तैयार नहीं था। उन्होंने खुद अंदर जाकर आवाज दी तो एक छोटा ढाई तीन साल का बच्चा कमरे के गेट तक आया और उसका हाथ रस्सी से बंधा था, वे यह देखकर हैरान थी। अंदर बंद अन्य बच्चे व महिला बाहर आने को तैयार नहीं थे। जिस पर डायल 112 पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस आने पर गांव के कुछ लोगों ने दबी जुबान में बताया कि काफी साल हो गए उन्होंने परिवार को देखा नहीं है। अंदर दो अन्य बच्चों के पैरों में जंजीर लगाकर ताला जड़ा हुआ था। एक बच्चे की बाजू पर चोट के निशान थे, जबकि महिला की टांग भी तोड़ रखी थी। वे बस उसी कमरे में रह रहे थे, वहीं सारे काम करते थे। उन्होंने बताया कि सभी को आश्रम पर लाकर आजाद किया गया और खाना खिलाया गया।

शकी इंसान ने छोटे से कमरे में कैद कर रखा था पूरा परिवार, जंजीर और रस्सी से बांध रखे थे बच्चे Read More »

सोनाली के मुंहबोले भाई ने किए सुधीर सांगवान पर सनसनीखेज खुलासे

फतेहाबाद। सोनाली हत्याकांड में अब उनके मुंहबोला भाई हिसार निवासी रिषभ उर्फ छोटू बैनीवाल ने सुधीर सांगवान के खिलाफ कई बड़े आरोप जड़े हैं। छोटू बैनीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि किसी तरीके से सुधीर ने सोनाली फौगाट को अपने काबू में कर रखा था, मेरे सामने वह बात मानती थी, हां भरती थीं, लेकिन जब सुधीर को रफा दफा करने के लिए कहा जाता तो कहती थी, उसे चले जाने के लिए मुझसे कहा नहीं जा रहा, अपने आप चला जाएगा। क्या पता क्या मजबूरी थी, जो उन्हें विवश कर रही थी, मुझे नहीं पता। यदि मुझे पहले जिक्र कर दिया होता तो आज यह दिन नहीं आता।

मुझे फोन कर रोती थी सोनाली

छोटू बैनीवाल ने बताया कि सुधीर के कारण सोनाली फौगाट के परिजनों की उनसे दूरी हो गई थी, उसे खतरा था कि मैं आवाज उठा सकता हूं, इसलिए मेरे से भी दूरी बनवानी शुरू कर दी। लेकिन जब भी सुधीर पास नहीं होता तो मुझे फोन करती थी सोनाली और रोती थीं।

सुधीर नकली गुरू पेश कर बना विश्वासपात्र

उन्होंने बताया कि सुधीर ने सोनाली का नजदीकी होने के लिए किसी व्यक्ति को गुरू दिखाकर उनके पास ले गया और गुरू बने व्यक्ति को सोनाली की वह सारी जानकारी बताई, जो दुनिया जानती है। जब उक्त गुरू ने सोनाली को यह बातें बताई तो सोनाली को लगा कि वह पहुंचे हुए गुरू हैं और उन पर विश्वास करने लगीं। छोटू राम का कहना है कि उसी गुरू ने सोनाली को यह कहा था कि सोनाली को सहारे की जरूरत है, वह अपने आसपास ऐसे इंसान को रखे, जो उनका पूरा विश्वासपात्र है। तब से सुधीर पर उनका विश्वास और बढ़ गया।

थर्ड पर्सन की पुरानी गाड़ी से जमाया इंप्रेशन

सोनाली को एक लग्जरी गाड़ी गिफ्ट देने के मामले पर छोटू बैनीवाल का कहना है कि सुधीर ने कोई महंगी गाड़ी गिफ्ट नहीं दी, बल्कि वह देने वाला नहीं लेने वाला इंसान है। जो गाड़ी का जिक्र आया है, वह सुधीर की थी ही नहीं, वह 2011 मॉडल मर्सिडीज गाड़ी थर्ड ऑनर गाड़ी थी और किसी और के नाम थी। सोनाली के सामने नंबर बनाने के लिए वह यह गाड़ी और कहा कि जब जहां जरूरत हो तो यह गाड़ी प्रयोग कर सकती हैं। गाड़ी जब दुर्घटनाग्रस्त हुई तो सच्चाई सामने आई कि यह गाड़ी सुधीर की है ही नहीं और नई नहीं पुरानी है। बैनीवाल के अनुसार सुधीर ने अपनी इमेज एक खतरनाक इंसान के रूप में बना ली है, जिस कारण कोई भी सच्चाई बोलने को तैयार नहीं।

सोनाली के मुंहबोले भाई ने किए सुधीर सांगवान पर सनसनीखेज खुलासे Read More »

अंतिम यात्रा पर सोनाली फौगाट, बेटी दे दिया कंधा

हिसार। भाजपा नेत्री एवं टिक-टॉक स्टार सोनाली फौगाट का पार्थिव शरीर देर रात हिसार लाया गया। जहां आज सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके फतेहाबाद रोड पर ढंढूर स्थित उनके फार्म हाऊस पर लाया गया। जहां परिवारजनों और वहां उमड़े भारी संख्या में लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए। सभी के अंासु निकल पड़े। बाद में पार्थिव शरीर पर भाजपा के झंडा रखा गया। आखिरकार वो दुखद पल भी आया जब उनकी बेटी यशोधरा ने ही अपनी मां की अर्थी को कंधा दिया। इसके बाद सोनाली फौगाट अपनी अंतिम यात्रा पर निकल पड़ीं, उनका अंतिम संस्कार हिसार के ऋषि नगर शमशान घाट पर होगा। जैसा कि आपको पता है सोनाली फौगाट अपने स्टाफ के साथ गोवा गई थीं, जहां 23 अगस्त को उनके पीए सुधीर सांगवान ने परिवारजनों को सूचित किया कि सोनाली अब नहीं रही। इसके बाद परिवारजन वहां पहुंचे तो जो हृदयाघात की घटना बताई गई, उस पर आरोप लगने शुरू हुए और आखिरकार दो दिन बात बीते दिन गोवा पुलिस ने परिवाजरनों के लगाए आरोपों पर सुधीर सांगवान व उसके मित्र सुखविंद्र के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया। इसके बाद जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, उसमें कई चोटों के निशान व बॉडी में किसी प्रकार का जहर होने की बात सामने आई। देर शाम पार्थिव शरीर को परिवारजन गोवा से लेकर हिसार के लिए रवाना हुए थे।

नया खुलासा: सोनाली को पत्नी बताया सुधीर ने

इस कांड के बीच अब एक नया खुलासा हो गया है। सोनाली के जेठ कुलदीप का मौखिक रूप से कहना है कि सुधीर सांगवान ने गुरूग्राम में एक फ्लैट किराये पर लेने के दौरान सोनाली को अपनी पत्नी बताया था।

परिवारजन लिखित कहेंगे तो होगी सीबीआई जांच: सीएम

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना है कि अगर सोनाली फौगाट का परिवार लिखित में डिमांड करता है तो राज्य सरकार उनके निधन की सीबीआई जांच जरूर करवाएगी। इसमें कोई आपत्ति नहीं है।

अंतिम यात्रा पर सोनाली फौगाट, बेटी दे दिया कंधा Read More »

सोनाली के पीए सुधीर सांगवान पर दुष्कर्म कर ब्लैकमेल करने, हत्या करने के आरोप

सोनाली फौगाट के फतेहाबाद निवासी भाई ने गोवा पुलिस को दी शिकायत

फतेहाबाद। सोनाली फौगाट की मौत मामले में उनके छोटे भाई फतेहाबाद के गांव भूथनकलां निवासी रिंकू ने सोनाली के पीए व उसके दोस्त पर खाने में नशीली वस्तु खिलाकर बार बार दुष्कर्म करने और फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के गंभीर आरोप जड़े हैं। साथ ही पीए द्वारा सोनाली फौगाट की संपत्ति हड़पने व राजनीतिक षड्यंत्र के तहत हत्या करने के भी आरोप लगाए हैं। इस बारे में उन्होंने एक लिखित शिकायत गोवा पुलिस को दी है और कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं इन आरोपों पर जब सुधीर सांगवान से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन बंद आया। भूथन कलां निवासी रिंकू ढाका ने बताया कि उनकी बहन सोनाली फौगाट हिसार विवाहित थीं और कुछ वर्ष पहले उनके जीजा का देहांत हो गया। इसके बाद सोनाली फौगाट भाजपा नेता और अपने फिल्मी करियर में बिजी रहीं। उसके अनुसार वर्ष 2019 चुनाव के दौरान रोहतक निवासी सुधीर सांगवान व भिवानी निवासी सुखविंद्र उसकी बहन के पास कार्यकर्ता के रूप में आए और बाद में विश्वास में लेकर सुधीर पीए के रूप में काम करने लगा। शिकायतकर्ता अनुसार 2021 में उसकी बहन के घर चोरी हुई, वह भी सुधीर ने करवाई थी। जिसके बाद से कुक व अन्य स्टाफ को हटा दिया गया और खाने की व्यवस्था सुधीर करने लगा। आरोप है कि सोनाली ने खुद उन्हें बताया था कि सुधीर ने उसे खीर खिलाई, जिसके बाद उनके हाथ पैर कांपने लगे और काम करना बंद कर दिया। सारे लेन-देन व कागजी कार्रवाई सुधीर करने लगा। रिंकू ने बताया कि अभी 22 अगस्त को सोनाली ने अपने छोटे जीजा अमन को फोन कर बताया था कि सुधीर ने उसे खाने में कुछ खिला दिया है, जिससे उसे बेचैनी हो रही है। रिंकू ने आरोप लगाया कि सोनाली ने यह भी बताया कि सुधीर ने तीन वर्ष पहले हिसार निवास पर उसे नशीला पदार्थ खाने में खिलाकर गलत काम किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता रहा और उसे राजनीतिक व फिल्मी करियर खत्म करने की धमकी देता रहा। उसके दोनों फोन, प्रोपर्टी के कागज, एटीएम कार्ड, घर की चाबियां सुधीर ने अपने पास रखता था। शिकायतकर्ता अनुसार सोनाली ने कहा कि सुधीर अपने दोस्त सुखविंद्र के साथ मिलकर कुछ भी गलत कर सकता है, इसके बाद फोन काट दिया और सुबह सुधीर ने उन्हें बताया कि फिल्मी शूटिंग के दौरान सोनाली का निधन हो गया। जब वे गोवा पहुंचे तो पाया कि वहां कोई शूटिंग नहीं थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सुधीर ने उनकी बहन की संपत्ति हड़पने और राजनीतिक षड्यंत्र के तहत दोस्त सुखविंद्र के साथ मिलकर हत्या की है।

सोनाली के पीए सुधीर सांगवान पर दुष्कर्म कर ब्लैकमेल करने, हत्या करने के आरोप Read More »

परिजनों ने सोनाली की हत्या की आशंका जताई, पीए सुधीर पर लगाए गंभीर आरोप

हिसार। परिजनों ने सोनाली की हत्या की आशंका जताई, पीए सुधीर पर लगाए गंभीर आरोप .. भाजपा नेत्री और टीवी स्टार सोनाली फौगाट की मृत्यु को लेकर अब परिजन लगातार उनकी हत्या होने का ही संदेह जता रहे हैं। साथ ही इस मामले में परिजन अब सोनाली के पीए सुधीर सांगवान को ही संदेह के घेरे में खड़ा कर रहे हैं। परिजनों ने कई तरह के सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि यह आम मौत नहीं बल्कि हत्या है। फौगाट के भतीजे मोहिंद्र फौगाट का कहना है कि सोनाली के चेहरे पर सूजन और तनाव के निशान थे, वह ड्रग्स नहींलेती थी, अगर वे कह रही थी कि उनके खाने में गड़बड़ है तो जरूर उन्हें किसी ने खाने में कुछ मिलाकर दिया होगा। वे फिटनेस पर ध्यान देती थी तो उन्हें हार्ट अटैक कैसे होगा। उनका कहना है कि पीए सुधीर सांगवान ने ही परिवार को मौत की सूचना दी, इसके बाद से उनका फोन बंद आ रहा था।

सोनाली के जीजा ने गोवा पुलिस को दी शिकायत


सोनाली के जीजा अमन पूनिया और अन्य परिवारिक सदस्यों ने पीए सुधीर और सुखदेव के खिलाफ गोवा पुलिस को शिकायत दी है। गोवा पुलिस का कहना है कि पहले पोस्टमार्टम होगा, फिर दोनों को नामजद किया जाएगा। हालांकि गोवा पुलिस ने सुधीर को हिरासत में ले लिया है, लेकिन अप्राकृतिक तरीके से मौत की एफआईआर दर्ज की है। वहीं सोनाली के जीजा और बाकी पारिवारिक सदस्यों ने पोस्टमार्टम के लिए फाइल पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया। अमन पूनिया ने बताया कि हम तब तक हस्ताक्षर नहीं करेंगे, जब तक एफआईआर दर्ज नहीं करेंगे। पुलिस सहयोग नहीं कर रही।

बार-बार बयान बदल रहा सुधीर : परिजन

सोनाली के परिवार वालों का कहना है कि पीएम सुधीर सांगवान अपना बार बार बयान बदल रहा है। कभी वह कह रहा था कि रात 2 बजे उसकी तबियत खराब हुई। कभी कह रहा है कि सुबह उसकी तबियत खराब हुई। वहीं सोनाली फौगाट के भांजे ने भी ऐसी ही बातें कहते हुए यह भी बताया कि उनके फार्म हाऊस से लैपटॉप गायब है। उनका कहना है कि सुधीर ने यहां अपने द्वारा रखे शख्स को फोन कर कहा है कि वह लैपटोप लेकर चला जाए। उनके अनुसार इस लैपटॉप में जमीन व अन्य मामलों की काफी कुछ अहम जानकारियां थी।

परिजनों ने सोनाली की हत्या की आशंका जताई, पीए सुधीर पर लगाए गंभीर आरोप Read More »

सोनाली फौगाट के पैतृक गांव भूथनकलां में शोक की लहर, लोग बोले: उन्हें मारा गया है, जांच हो

फतेहाबाद। भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट के निधन की सूचना से फतेहाबाद के गांव भूथनकलां में शोक की लहर व्याप्त है। सोनाली फौगाट भूथनकलां की ही रहने वाली थीं। सोनाली फौगाट की दो बहनें और 2 भाई हैं। जिनमें से एक भाई रिंकू सोनाली के निधन की सूचना पाकर गोवा रवाना हो चुका है। दोपहर 3 बजे फ्लाइट से उनका शव गोवा से रवाना होगा, जो शाम तक हिसार पहुंचेगा और हिसार में ही उनका अंतिम संस्कार होगा। सोनाली फौगाट के दूसरे भाई वतन ढाका ने बताया कि रात को लगातार सोनाली से उनकी बात होती रही है। गांव के लोग अब शोक जताने उनके निवास पर आ रहे हैं। सोनाली फौगाट ने प्रारंभिक शिक्षा भी गांव के स्कूल से ही ली थी।

सहपाठी बोला हृदयाघात नहीं मारा गया

वहीं सोनाली फौगाट के गांव के कुछ लोगों ने मौत पर संदेह प्रकट करते हुए कारणों की जांच की मांग की है। चौपाल पर बैठे सोनाली फौगाट के सहपाठी का कहना था कि सोनाली फौगाट को मारा गया है, उनके हृदयाघात की बात पच नहीं रही, सीबीआई जांच करवाई जानी चाहिए।

जब भी गांव आती सुनती थी समस्याएं

सोनाली फौगाट जब भी अपने पैतृक गांव आती तो लोगों से मिलती थी और लोगों की समस्याएं भी सुनती थीं। चौपाल पर बैठे लोगों ने शोक जताते हुए कहा कि सोनाली फौगाट गांव की बेटी थी। उनके निधन से पूरा गांव दुखी है। उनके साथ पढ़ चुके एक शख्स ने बताया कि सोनाली उनकी जूनियर थी, उन्होंने जब इलेक्शन लड़ा था तो गांव वालों ने चुनाव कैंपेन में भाग लिया। वे शुरू से ही कलाकारी और राजनीति में रूचि रखती थीं।

22 अगस्त की रात 9 बजे अपलोड की सेल्फी

सोनाली फौगाट का निधन 22 अगस्त की देर रात को हुआ है। 22 अगस्त की रात करीब 9 बजे ही उन्होंने अपनी नई सेल्फी अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर डाली थी और हैशटेग में लिखा था रियल बोस लेडी, दबंग, आलवेज रेडी, स्ट्रांग। खैर उनके निधन से हर कोई हैरान और शोकग्रस्त है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया अकाऊंट पर रात को जो स्टोरी लगाई है… उसमें चल रहे गीत के बोल कुछ इस प्रकार हैं… पल दो पल प्यार का… आओ जीलें जरा.. आज नजरें मिला ले… कल का किसको पता…

 

 

 

सोनाली फौगाट के पैतृक गांव भूथनकलां में शोक की लहर, लोग बोले: उन्हें मारा गया है, जांच हो Read More »

नहीं रही सोनाली फौगाट, रात ही खुद को दबंग बता डाली थी नई फोटोज

अंतिम फेसबुक स्टोर थी… “पल दो पल प्यार का… आओ जीलें जरा.. आज नजरें मिला ले… कल का किसको पता…”

हिसार। भाजपा की दबंग नेत्री, टिकटॉक स्टार व बिग बॉस फेम स्टार सोनाली फौगाट का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर एकाएक 10 बजे सोशल मीडिया पर छाने लगी तो किसी को इस पर यकीन नहीं हुआ और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सोनाली फौगाट राजनीति में तो पूरी तरह सक्रीय थीं ही साथ ही अपने टीवी करियर में भी पूरी बिजी थीं। हाल ही में उनकी वेब सिरीज सौराष्ट्र रिलीज हुई थी। उनके निधन का कारण गोवा में हार्ट अटैक होना बताया गया है। सुबह ही उनके भाई वतन ढाका ने उनके निधन की खबरों की पुष्टि की। सोनाली फौगाट का मायका परिवार फतेहाबाद के गांव भूथन से है और परिवारजन गोवा रवाना हो चुकेे हैं। वर्ष 2016 में उनके पति संजय फौगाट अपने ही फार्म हाऊस पर मृत मिले थे। उनकी एक बेटी है। वर्ष 2019 में सोनाली फौगाट ने भाजपा ने आदमपुर से चुनाव मैदान में उतारा था और वे कुलदीप बिश्नोई की नई राजनीतिक विरोधी बनकर उभरीं थी, तब से वे लगातार आदमपुर हलका में सक्रिय थी और लगातार लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सरकार तक पहुंचा रही थी।

22 अगस्त की रात 9 बजे अपलोड की सेल्फी

सोनाली फौगाट का निधन 22 अगस्त की देर रात को हुआ है। 22 अगस्त की रात करीब 9 बजे ही उन्होंने अपनी नई सेल्फी अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर डाली थी और हैशटेग में लिखा था रियल बोस लेडी, दबंग, आलवेज रेडी, स्ट्रांग। खैर उनके निधन से हर कोई हैरान और शोकग्रस्त है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया अकाऊंट पर रात को जो स्टोरी लगाई है… उसमें चल रहे गीत के बोल कुछ इस प्रकार हैं… पल दो पल प्यार का… आओ जीलें जरा.. आज नजरें मिला ले… कल का किसको पता…

कुलदीप बिश्नोई से भेंट ने भी चौकाया

विधानसभा चुनाव के बाद से ही कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ वे लगातार मुखर रहीं। अकसर उनके टवीट बिश्नोई के खिलाफ अप्रत्यक्ष रूप से निशाना बनाते रहे। हाल ही में जब कुलदीप बिश्नोई भाजपा में आए तो सवाल उठने लगे कि अब सोनाली कुलदीप की विरोधी ही रहेंगी या पार्टी नेता के तौर पर कार्य करेंगी। कुलदीप बिश्नोई की भाजपा में इंट्री के बाद भी उन्होंने 10 अगस्त को एक टवीट कर इशारा किया था कि कुलदीप के प्रति उनका विरोध जारी रहेगा। उन्होंने टवीट किया था कि ‘जब शेरनी दो कदम पीछे जाती है तो इसका मतलब ये नही होता वो डर गई। इसका मतलब है वो ओर ख़ूँख़ार हो गई है ओर शिकार करने वाली है।’ हालांकि उन्होंने 18 अगस्त को ही कुलदीप बिश्नोई से हुई शिष्टाचार मुलाकात की फोटोज जारी कर चौका दिया था। उन्होंने खुद बताया था कि कुलदीप ने उनके ढंढूर स्थित फार्म हाऊस पर आकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात की।

 

नहीं रही सोनाली फौगाट, रात ही खुद को दबंग बता डाली थी नई फोटोज Read More »