Fatehabad

मूसेवाला के घर पर हमले के इनपुटस के बाद घर की सुरक्षा बढ़ाई, पूरे गांव को सील किया

मानसा। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के करीब 7 माह बाद अब उनके परिवार पर हमले होने के इनपुटस मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं। सिद्धू मूसेवाला के घर के आसपास मानसा पुलिस ने सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया गया है। वहीं पूरे गांव को सील कर दिया गया है। आने जाने वाले हर वाहन की तलाशी ली जा रही है। मूसेवाला हत्या के बाद किरकिरी करवा चुकी पंजाब पुलिस अब कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। सिंगर के घर के बाहर 150 के करीब पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं, जो हर समय परिवार व घर की हिफाजत करेंगे। एलएमजी युक्त वाहन भी यहां खड़े कर दिए गए हैं।

 

अपने बेटे सिद्धू मूसेवाला को इंसाफ दिलाने की मांग बलकौर सिंह लंबे समय से कर रहे हैं और हर संभव कोशिश में जुटे हैं। अब खबर मिल रही है कि पुलिस को खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिले हैं कि सिद्धू मूसेवाला के परिवार पर हमला हो सकता है। गैंगस्टरों के खिलाफ बयान देने पर उन्हें धमकियां भी मिली थीं। इन्हीं धमकियों और इनपुटस के बाद अब पंजाब पुलिस चौकस हो गई है और मूसेवाला परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

मूसेवाला के घर पर हमले के इनपुटस के बाद घर की सुरक्षा बढ़ाई, पूरे गांव को सील किया Read More »

मंत्री की बात काटना पड़ी अधिकारी को भारी… मंत्री बोले आपको समझ नहीं आ रही क्या… मैं बोल रहा हूं, आप बीच में कैसे बोल रहे हैं..

फतेहाबाद। जिला लोकसंपर्क एवं जनपरिवाद समिति की बैठक लेने पहुंचे खेल मंत्री संदीप सिंह का तल्ख अंदाज अधिकारियों पर भारी पड़ा। कई मामलों की सुनवाई के दौरान वे अधिकारियों से उखड़ते नजर आए। इस दौरान डीडीपीओ, बीडीपीओ व उनके अधीनस्थ कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के न केवल आदेश दिए बल्कि मंत्री के संबोधन के बीच बोलने पर खूब झाड़ भी पिलाई। वहीं पीएनबी के अधिकारियों को भी फटकारा और जांच के आदेश दिए। जलघर से बिना परमिशन पेड़ काटने पर जेई को सस्पेंड करने के आदेश भी दिए।

 

इसके अलावा कई अन्य मामलों में भी उनका सख्त अंदाज देखने को मिला। संदीप सिंह ने मीटिंग में उपस्थित न होने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दिए। गांव तामसपुरा निवासी प्रार्थी सतबीर कुमार ने शिकायत दी कि जलघर में हरे पेड़ थे, जिन्हें बिना किसी कारण कटवा दिए गए। आरोप था कि जेई सुभाष ने किसी से अनुमति तक नहीं ली। मंत्री ने जब पेड़ काटने के लिए मंजूरी की बात कही तो अधिकारी बोले मंजूरी नहीं ली थी। ऐसे में मंत्री ने जिम्मेदारी जेई सुभाष का निलंबित कर दिया। आदेश दिया कि जब तक इस मामले की जांच नहीं होती तब तक वे निलंबित रहेंगे।

 

विभाग के अधिकारी ने जेई का बचाव करते हुए बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जलघर बन रहा था और झाड़ीनुमा पेड़ बीच में आ रहे थे। मंत्री ने कहा कि परमिशन क्यों नहीं ली। जेई ने बताया कि गांव वाले सहमत थे, तो मंत्री बोले ग्रामीणों की सहमति पर कुछ भी कर दोगे। जब कोविड आया तो सबसे ज्यादा किसने सहायता की.. पेड़ों ने तो फिर कैसे काट रहे हो? वहीं ढिंगसरा निवासी केशु ने शिकायत दी कि पंजाब नेशनल बैंक ढिंगसरा में लोन लेने के लिए फाइल लगा दी। लेकिन लोन काफी समय बाद दिया गया। ऐसे में मंत्री ने इस मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए है। विधायक दुड़ाराम ने भी कहा कि बैंकों की बहुत शिकायतें आती हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार योजना लाती है और आप कामयाब नहीं होने देते।

 

एक अन्य शिकायतकर्ता गांव भूंदड़वास निवासी दीन सिंह सिंह ने बताया कि गांव में पार्क बनाने के लिए बीडीपीओ कार्यालय में गया था। यहां पर अधिकारियों ने सही जवाब नहीं दिया। जब इस मामले की सुनवाई करते हुए डीडीपीओ ने अपनी बात रखी तो कार्रवाई पर खफा दिखे। उन्होंने कहा कि बैठक के बाद कार्रवाई की है। इसके अलावा डीडीपीओ ऊंची आवाज में अपनी बात रखी तो मंत्री को भी गुस्सा आ गया और डीडीपीओ, बीडीपीओ व जेई के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए है। मंत्री की बात बीच में काटने पर मंत्री ने कहा कि आपको समझ नहीं आ रही क्या.. जब मैं बोल रहा हूं तो आप बीच में कैसे बोल रहे हैं।

इसके अलावा एक शिकायत पर मंत्री ने एडीसी से संवाद करना चाहा, लेकिन एडीसी फोन पर थे तो मंत्री ने उन्हें भी टोक दिया और कहा कि फोन छोड़ें एडीसी साहब, बात सुने, मीटिंग है तो मीटिंग में रहें। इस बैठक में 16 मामले रखे गए थे। सभी मामलों की सुनवाई हुई। जिसमें 9 मामलों को फाइल कर दिया गया जबकि 7 मामले पेंडिंग रखे गए है। जिनकी सुनवाई अगली बैठक में होगी। वहीं इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि आदेश दिए गए हैं कि जो शिकायतें आएं, उनसे संबंधित सभी अधिकारी और कर्मचारी यहां रहें और उस शिकायत की शुरू से अब तक की पूरी कार्रवाई भी साथ रखें। हर मीटिंग में अधिकारी व कर्मचारी पहुंचें। अगली मीटिंगों में भी ऐसे ही सख्ती बरती जाएगी।

मंत्री की बात काटना पड़ी अधिकारी को भारी… मंत्री बोले आपको समझ नहीं आ रही क्या… मैं बोल रहा हूं, आप बीच में कैसे बोल रहे हैं.. Read More »

धुंध में सड़क हादसे रोकने को लेकर फतेहाबाद पुलिस ने जारी की विशेष एडवाइजरी

वाहन चालक सर्दी व कोहरे में मौसम मे बरते अतिरिक्त सावधानियां : एसपी आस्था मोदी

फतेहाबाद। सर्दी व घने कोहरे के चलते होने वाले सड़क हादसों को रोकने को लेकर फतेहाबाद पुलिस द्वारा विशेष एडवाइजरी जारी की गई है। जिला पुलिस ने वाहन चालकों को सर्दी बढऩे के साथ ही सुबह और रात को कोहरे के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने और यातायात के नियमों पूरी तरह से पालना करने की हिदायत दी है ताकि लोग सुरक्षित सफर कर सके और किसी सड़क दुर्घटना की पुनरावृति ना हो। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने वाहन चालकों को धुंध के दौरान सड़क हादसों को लेकर पूरी तरह आगाह करते हुए कहा है कि मौसम में बदलाव के चलते अक्सर सड़क हादसे हो जाते है। अगर वाहन चालक थोड़ी-सी भी सावधानी बरते तो धुंध में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से आमजन की कीमती जान को बचाया जा सकता है।

 

पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने विशेषकर धुंध से बचने के कुछ पहलुओं पर वाहन चालको को ध्यान देने को कहा है। उन्होंने कहा कि घने कोहरे में सड़क के बाएं किनारे को देखकर गाड़ी चलाएं। कोहरे में सड़क पर सुरक्षित चलने का अच्छा तरीका है कि आगे वाले वाहन से गाड़ी निश्चित दूरी पर चलाएं। वाहन की हेड लाइट को हाई बीम पर न रखे, ऐसा करने से कोहरे में रोशनी बिखर जाती और सामने कुछ नजर नहीं आता। हेड लाइट लो बीम पर रखे। इससे देखने में आसानी होगी और सामने वाले को भी गाड़ी की सही स्थिति का पता चल सकेगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वाहन चलाते समय कहीं मुडऩा है तो काफी पहले से इंडिकेटर दें, जिससे दूसरी गाडिय़ों को टाइम मिल सके।

 

हेडलाइट बंद करके सिर्फ फॉग लाइट जलाना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि दूर से आने वाले वाहनों को अकेली फॉग लाईट दिखाई नहीं देती। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वाहन चालक अपने वाहनों में फॉग लाईट अवश्य लगवाएं, यह धूंध को काटने में मददगार साबित होती है। कोहरा हो तो चालक अपने वाहन की गति तेज न रखें। कोहरे के वक्त आगे चल रहे किसी वाहन को ओवरटेक करने की बजाय उचित दूरी कर फॉलो करें। जहां तक संभव हो अगर कोहरा पड़ रहा है तो सड़कों पर निकलने से बचे।

 

इसके अलावा वाहन मालिक एवं चालक अपने वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं। खासतौर से ट्रक या टैमो चालक किसी भी होटल या ढाबे के आगे वाहनों को सड़क पर खड़ा नहीं करें। अगर किसी वाहन में तकनीकी खराबी हो जाती है तो उक्त वाहन को सड़क किनारे से दूर खड़ा करें और उसकी लाईट जलायें। ऐसे मौसम में वाहन चालक थोड़ी-सी सावधानी बरतें तो हादसों में जाने वाली कई कीमतों जानों को बचाया जा सकता है।

 

थाना प्रभारियों को दिए आवश्यक निर्देश

एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को ठण्ड व धुंध के चलते अपने-अपने क्षेत्रो में विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है ताकि किसी सड़क दुर्घटना की पुनरावृति ना होने पाए। इस संबंध में उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में वाहन चालकों को जागरुक करें। वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाना सुनिश्चित करवाएं तथा नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करे।

धुंध में सड़क हादसे रोकने को लेकर फतेहाबाद पुलिस ने जारी की विशेष एडवाइजरी Read More »

देवर के साथ चली गई पत्नी, पति मांगता रहा बच्चे, दे दी जान

फतेहाबाद। गांव बीघड़ में चचेरे भाई के साथ पत्नी के चले जाने से गमजदा एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर सात आरोपियों के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को आज पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

 

मृतक राकेश के भाई सुनील ने बतााया कि करीब दो साल पहले उसकी भाभी दो बच्चों सहित चाचा के बेटे सहित चली गई थी, जिसके बाद उसका भाई बार-बार अपने बच्चे वापस मांगता रहा, लेकिन ना उसकी भाभी वापस आई न ही बच्चे दिए। इसी के चलते वह अकसर परेशान रहता था। उसने आरोप लगाया कि करीब पांच माह पहले आरोपियों ने उसके भाई पर हमला किया था और आग लगा दी थी, जिसमें वह बुरी तरह झुलस गया था। इसी गम में आकर उसने बीती सायं अपनी जान दे दी। वहीं पुलिस ने शिकायत के आरोप पर सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

देवर के साथ चली गई पत्नी, पति मांगता रहा बच्चे, दे दी जान Read More »

सरकारी स्कूल के हैड मास्टर पर छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप, परिजनों ने पुलिस हिरासत से खींचकर पीटा

जाखल/अशोक गर्ग। एक तरफ जहां चंद्रावल गांव में अध्यापक द्वारा छात्राओं को गलत मेसज करने का मामला तूल पकड़ा हुआ तो वहीं अब जिले के जाखल क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के हेड मास्टर पर छात्राओं से छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगे हैं। इसी मामले में आज सुबह छात्राओं के परिजन स्कूल में पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर ले जाने लगी तो गुस्साए परिजनों ने पुलिस हिरासत से अध्यापक को खींचकर पीटना शुरू कर दिया। पिटाई होते देख अध्यापक वहां से निकलने लगा तो परिजनों व ग्रामीण अध्यापक को पीटने पीछे दौड़ पड़े।

 

बाद में पुलिस ने आरोपी को अपने साथ ले गई। जानकारी के अनुसार जाखल क्षेत्र के एक मिडल स्कूल के हैड मास्टर पर बच्चियों के परिजनों ने गंभीर आरोप जड़े हैं। उनका कहना है कि अध्यापक बच्चियों से गलत नियत से टच करता है और छेड़छाड़ करता है। आज अभिभावक व ग्रामीण स्कूल पहुंचे और दरी बिछाकर धरना शुरू कर दिया। मामले की गंभीरता देख पुलिस वहां पहुंची और आरोपी अध्यापक को अपने साथ ले जाने लगी तो लोगों ने अध्यापक को पुलिस हिरासत से खींचकर पिटाई शुरू कर दी फिर दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। बाद में पुलिस ने बीच -बचाव कर अध्यापक को अपने साथ ले गई। वहीं पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 354 ए, 506, 10, 18 पोक्सो एक्ट, 75 जेजे के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चार छात्राओं के परिजनों ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी है।

 

हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है। वहीं आरोपी अध्यापक का कहना है कि मिस अंडरस्टैडिंग हुई है, उन्हें समझ नहीं आ रहा कि ऐसा क्यों हुआ। उन्होंने कहा कि वे स्कूल की बच्चियों को अपनी बच्चियां मानते हैं। वे थोड़े सख्त जरूर हैं। बच्चों को डांट देते हैं या फिर एक्स्ट्रा क्लास ले लेते हैं, लेकिन कभी ऐसा गलत कुछ नहीं किया है।

सरकारी स्कूल के हैड मास्टर पर छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप, परिजनों ने पुलिस हिरासत से खींचकर पीटा Read More »

फतेहाबाद क्षेत्र में कोहरा छाते ही हुए कई हादसे

फतेहाबाद। क्षेत्र में बीती रात सीजन की पहली धुंध देखने को मिली। आधी रात के बाद पूरे क्षेत्र में घना कोहरा छाने लगा। जिसके चलते आज तड़के कई जगह हादसे देखने को हादसों में कई लोगों को चोटें लगी, लेकिन शुक्र है कि सभी हादसों में जान माल का नुकसान होने से बच गया। भूना में फतेहाबाद रोड पर एक साथ चार गाडिय़ां भिड़ गईं तो वहीं खान मोहम्मद के पास एक रोडवेज बस की तूड़े से भरी ट्राली से साइड लग गई। वहीं भिरडाना के पास भी एक कार और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हुई। देर रात फतेहाबाद के हांसपुर रोड पर भी एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर पलट गई।

 

पहला हादसा देर रात करीब 11 बजे हांसपुर रोड पर हुआ, जहां टूटी सड़क और तेज रफ्तार के चलते एक कार अनियंत्रित हो गई और इसके बाद पेड़ से टकराते हुए पलट गई। मौके पर ही प्रधान डेयरी के कारिंदे मौजूद थे, जिन्होंने कार सवारों को बाहर निकाला। चार लोगों को चोटें लगी होने पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

 

वहीं भूना के फतेहाबाद रोड पर चारे से भरी ट्राली के पीछे कार जा घुसी, कार के पीछे निजी बस और उसके उसके पीछे एक ट्राला टकरा गया। गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। वहीं खान मोहम्मद के पास अलीका से आ रही रोडवेज बस की साइड फतेहाबाद की तरफ से जा रही तूड़े की ट्राली से लग गई, जिसकारण ट्राली से तूड़ी बिखर गई और रास्ता अवरुद्ध हो गया। यहां भी अप्रिय घटना होने से टल गई।

उधर भिरडाना के शेखपुर रोड पर एक कार और ट्रैक्टर में टक्कर होने की खबर है। टक्कर में ट्रैक्टर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में एक को चोटें लगी।

फतेहाबाद क्षेत्र में कोहरा छाते ही हुए कई हादसे Read More »

मंत्री बबली के प्रोग्राम में विरोध करने वाले सरपंच को मंत्री का स्पष्ट जवाब

फतेहाबाद में आयोजित पंचायत मंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में दो तीन गांवों के सरपंचों ने हंगामे का प्रयास किया लेकिन मंत्री ने उन्हें स्पष्ट जवाब दिया कि कि भ्रष्टाचार रुकने पर जिनको तकलीफ है वही विरोध कर रहे हैं और कामयाब नहीं होने देंगे। जिसके बाद हंगामा करने वाले सरपंच कार्यक्रम छोड़ कर चले गए। आपको बता दें कि हंगामा करने वाले सरपंचों में कांग्रेस के युवा जिला अध्यक्ष चंद्रमोहन पोटलिया भी शामिल थे।

फतेहाबाद के लघु सचिवालय में पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से संवाद करने पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली पहुंचे थे। देवेंद्र सिंह बबली का संबोधन शुरू होते ही चंद्रमोहन पोटलिया ने उन्हें रोकना चाहा तो देवेंद्र बबली ने कहा कि वह आपकी बात सुनने ही आए हैं इसलिए एक बार उन्हें अपना संबोधन देने दीजिए, जिसके बाद पुलिस ने पोटलिया को शांत कर बैठा दिया। इसके बाद देवेंद्र बबली ने पंचायत मंत्री रहते हुए अपने कार्य गिनाए, प्रदेश सरकार की खूबियां गिनाई। उन्होंने बताया कि पंचायत में चुनी जा चुकी है और अगले साल मार्च तक एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है जो आपके जीवन में बदलाव लाएगा।

 

गांवों में लाइब्रेरियां खोली जा रही हैं। कम्युनिटी सेंटर बना दिए गए हैं तो वहीं अब आधुनिक दो स्टार की जिम भी शुरू की जाएंगी, जिसका लाभ ग्रामीणों को उठाना है। 1000 गांव की लाखों किलोमीटर की फिरनियाँ स्ट्रीट लाइट से रोशन होगी और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरपंच अपने अपने गांव की विकास का इस्टीमेट बनाकर भेजें पैसों की बोरी खोल देंगे। गांव को अब सिर्फ नाली और गली के विकास तक सीमित नहीं रहने दिया जाएगा। गांवों को चहुंमुखी विकास करवाकर शहरों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। गांवों में भ्रष्टाचार रोकने के लिए ईटेंडरिंग प्रणाली लागू की गई यह उन्हीं का विचार था और मुख्यमंत्री ने इस को लागू किया।

 

इससे सरपंच के अधिकार खत्म नहीं होंगे बल्कि सारे काम सरपंच के द्वारा ही होंगे, लेकिन ई टेंडरिंग प्रणाली से काम होंगे। उन्होंने बताया कि पहले एक गली बनती थी जिसके सरपंच भी रुपए ले जाते थे ब्लॉक समिति भी उसी गली के बिल पास करते थे और फिर जिला परिषद के तहत भी उसी गली के बिल पास हो जाते थे। अब ये काम नहीं होंगे। पंचायत मंत्री का संबोधन खत्म होने को ही था कि उन्होंने जिक्र किया कि उनके मंत्री बनने के बाद हजारों शिकायतें आई हैं जिनमें पंचायतों में घपले बाजी की शिकायतें भी सामने आई है।। मंत्री के इतना कहते ही चंद्रमोहन पोटलिया एक बार फिर खड़े हो गए और विरोध जताने शुरू कर दिया।

 

उनके साथ दो-तीन अन्य सरपंच भी विरोध जताने लगे। चंद्रमोहन पोटलिया को समझाते हुए देवेंद्र बबली ने कहा कि मैं शरीफ़ मंत्री हूं, आपकी बात सुनने आया हूं मेरा फायदा उठाओ। विरोध अभी चल ही रहा था कि देवेंद्र बबली ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सिर्फ चार पांच सरपंच ही ऐसे हैं जो विरोध कर रहे हैं , कुछ ही लोगों को इटेंडरिंग से तकलीफ हो रही है। लेकिन अब पैसा नहीं खाने दिया जाएगा। बबली ने कहा कि प्रदेश में उनके जो कार्यक्रम हुए हैं उनमें जानबूझकर विरोध करवाया। इस दौरान जब मंत्री ने अपना भाषण समाप्त किया तो विरोध करने वाले सरपंच मौके से चले गए। वही इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए देवेंद्र बबली ने कहा कि की ईटेंडरिंग का विरोध बिना मतलब हो रहा है। उनके कार्यक्रम में सिर्फ दो-तीन किलकी मार होते हैं जो विरोध करते हैं और 95% से ज्यादा लोग उनकी बातों से सहमत होते हैं। कोई भी इस प्रणाली का विरोध करने वाला यह बताएं कि इसमें क्या गलत है वह उसे और सुधारेंगे।

 

उन्होंने कहा कि जब सरकार के हर विभाग का कार्य टेंडरों के द्वारा हो रहा है तो यहां विरोध क्यों हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरपंच अपने गांव में इतना विकास करवाएं कि अगले 5 साल बाद 50 परसेंट से ज्यादा सरपंच सर्वसम्मति से बनकर आएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के पैसे पर जो रिकवरी एजेंसियां चला रहे हैं। सिर्फ उन्हें तकलीफ है ऐसा अब नहीं होने दिया जाएगा।

मंत्री बबली के प्रोग्राम में विरोध करने वाले सरपंच को मंत्री का स्पष्ट जवाब Read More »

चंदन नगर मामला: परिजनों की उचित मांगों पर सहमति, धरना उठा, अब होगा अंतिम संस्कार

भूना/कुलदीप। बेखौफ बदमाशों की बदमाशी का शिकार हुए मुकेश के मामले में लोगों का बढ़ता गुस्सा आखिरकार दोपहर दो बजे शांत होता दिखा। प्रशासन के साथ आज दोपहर हुई तीसरे दौर की मीटिंग सकारात्मक रही। डेरा कैंटीन पर हुई मीटिंग में पीडि़त पक्ष की कमेटी के अलावा विधायक दुड़ाराम, डीसी जगदीश चंद्र, एसपी आस्था मोदी, इनेलो नेता बलविंद्र कैरों, एसडीएम राजेश कुमार व डीएसपी जुगल किशोर सहित कई मौजिज लोग उपस्थित रहे। मीटिंग में परिजनों की कई उचित मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया, जिस पर कमेटी मान गई और इसके तुरंत बाद टेंट उखाड़कर रोड जाम खोल दिया गया। वहीं शव को संस्कार के लिए ले जाने की तैयारियां की जा रही हैं।

इससे पहले पूरे भूना के बाजार आज दूसरे दिन भी बंद रहे, आसपास के कई रास्तों को जाम कर दिया गया। पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, जजपा नेता डॉ.विरेंद्र सिवाच भी आज धरने पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने सुबह विधायक को नाराजगी प्रकट करते हुए कहा था कि वे दोपहर तक उनके बीच नहीं पहुंचे तो भूना उनका बहिष्कार करेगा, जिसके बाद विधायक वहां पहुंच गए। विधायक ने बताया कि सभी उचित मांगें पूरी करवाई जाएंगी, गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परिवार गरीब है, इसलिए सरकार की तरफ से हर संभव सहायता करवाई जाएगी। वहीं जानकारी सामने आ रही है कि आम्र्स लाइसेंस, सहायता राशि, नौकरी की मांग पर सहमति बनी है और अभी तक इस मामले में 10 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। आपको बता दें कि बीते दिन भी दो दफा प्रशासन व कमेटी में मीटिंग हुई थी, जिसमें कोई निष्कर्म नहीं निकला था। आखिरकार आज घायल की मौत के दो दिन बाद पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार होगा।

आपको बता दें कि चंदननगर में रविवार को हुई हिंसक घटना में घायल मुकेश कुमार ने बीते दिन हिसार के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया था। वीरवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा गया, जिसका संस्कार नहीं करवाया गया बल्कि शव को कुम्हार धर्मशाला में ले गए और आज रोड जाम करने की चेतावनी दी थी। शुक्रवार सुबह होते ही लोग शव लेकर पुराना बस स्टैंड के पास पहुंचे और सिरसा-चंडीगढ़ हाईवे जाम कर दिया था, जो आज भी जारी है।

 

ज्ञात रहे कि चंदननगर में रविवार रात को एक युवक द्वारा दुकानदार गरीबदास के 8 वर्षीय बेटे शिवम द्वारा बीड़ी का बंडल न देने पर अपने साथियों को बुलाकर जमकर उत्पात मचाया था। दुकानदार के घर पर ईंटें बरसाई और चाकू चलाए। चाकू लगने से दुकानदार का बड़ा बेटा मुकेश और उसका चाचा रमेश घायल हुए, जबकि कई अन्य को चोटें लगी थी। दोनों घायलों को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने बाद में 6 नामजद कर 40 अज्ञात के खिलाफ 307, 326 का मामला दर्ज किया था।

चंदन नगर मामला: परिजनों की उचित मांगों पर सहमति, धरना उठा, अब होगा अंतिम संस्कार Read More »

भूना में दूसरे दिन भी बाजार बंद, हर तरफ से भूना जाम, नहीं हुआ मृतक का अंतिम संस्कार

भूना/कुलदीप। बेखौफ बदमाशों की बदमाशी का शिकार हुए मुकेश के मामले में लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। आज दूसरे दिन भी भूना के बाजार बंद रहे और महाराजा अग्र्रसैन चौक में धरना स्थल पर लोग अब टेंट लगाकर डटे हुए हैं। भूना में रोड जाम है और अब आऊटर एरिया में भी हर तरफ रोड जाम होने शुरू हो गए हैं। राष्ट्रीय बागवानी अमरूद फार्म के पास रोड जाम कर दिया गया है तो वहीं खैरी चौक से खैरी की तरफ जाने वाले रोड को भी अवरुद्ध कर दिया है। कुलां रोड भी जाम कर दिया गया है, जबकि फतेहाबाद रोड पर बाबा राणाधीर मंदिर चौक के पास भी रोड जाम कर दिया गया है।

लोग अपनी उन्हीं मांगों पर अडिग हैं, जिन मांगों पर यह प्रदर्शन शुरू हुआ। प्रशासन से दो दफा की बातचीत विफल रही है, जिसकारण मृतक के शव का अभी तक संस्कार नहीं हो पाया है। आज धरना स्थल पर लोगों ने विधायक दुड़ाराम के खिलाफ भी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि यदि दोपहर तक वे लोगों के बीच आकर अपना समर्थन नहीं देते तो भूना शहर उनका बहिष्कार करेगा। लोग मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा, सुरक्षा, आम्र्स लाइसेंस, मृतक की पत्नी को नौकरी व सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। नारेबाजी में आरोपियों की फांसी की मांग भी कर रहे हैं। अभी तक इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

आपको बता दें कि चंदननगर में रविवार को हुई हिंसक घटना में घायल मुकेश कुमार ने बीते दिन हिसार के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया था। वीरवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा गया, जिसका संस्कार नहीं करवाया गया बल्कि शव को कुम्हार धर्मशाला में ले गए और आज रोड जाम करने की चेतावनी दी थी। शुक्रवार सुबह होते ही लोग शव लेकर पुराना बस स्टैंड के पास पहुंचे और सिरसा-चंडीगढ़ हाईवे जाम कर दिया था, जो आज भी जारी है।

 

ज्ञात रहे कि चंदननगर में रविवार रात को एक युवक द्वारा दुकानदार गरीबदास के 8 वर्षीय बेटे शिवम द्वारा बीड़ी का बंडल न देने पर अपने साथियों को बुलाकर जमकर उत्पात मचाया था। दुकानदार के घर पर ईंटें बरसाई और चाकू चलाए। चाकू लगने से दुकानदार का बड़ा बेटा मुकेश और उसका चाचा रमेश घायल हुए, जबकि कई अन्य को चोटें लगी थी। दोनों घायलों को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने बाद में 6 नामजद कर 40 अज्ञात के खिलाफ 307, 326 का मामला दर्ज किया था।

भूना में दूसरे दिन भी बाजार बंद, हर तरफ से भूना जाम, नहीं हुआ मृतक का अंतिम संस्कार Read More »

पराली की गांठों में सुबह 6 बजे लगी भयंकर आग दोपहर तक जारी

फतेहाबाद/विजय। अहरवां में भिरडाना रोड पर स्टॉक कर रखी गई धान की पराली की गांठों में भयंकर आग लग गई। सुबह 6 बजे लगी आग दोपहर करीब 12 बजे तक सुलगती रही। फतेहाबाद और भूना की फायरब्रिगेड की आधा दर्जन से ज्यादा गाडिय़ां लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास करती रहीं। गांठों के पास से गुजर रही हाई वोल्टेज की तारों की चिंगारी से आग लगने का अंदेशा माना जा रहा है। आपको बता दें कि पिछले वर्ष भी नवंबर माह में दौलतपुर के पास ठेकेदार द्वारा कई गांवों से खरीद कर इकट्ठी रखी गई पराली की गांठों में भयंकर आग लग गई थी। जो पूरा दिन जलती रही थी।

 

जानकारी के अनुसार अहरवां गांव क्षेत्र में भिरडाना रोड पर भारी मात्रा में पराली का स्टॉक कर रखा हुआ था। करीब 6 बजे इसमें आग लग गई। सड़क किनारे ही हाईवोल्टेज की तारें गुजर रही हैं। माना जा रहा है कि इन्हीं से शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लगी होगी। सुबह से ही फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां लगातार आग बुझाने में जुटी हुई हैं। आग आगे के आगे दूसरी गांठों में फैलती जा रही है। दोपहर बाद गांठें गीली होने के बाद आग पर कुछ काबू पाया जा सका, लेकिन अंदर ही अंदर पराली सुलगती रही।

पराली की गांठों में सुबह 6 बजे लगी भयंकर आग दोपहर तक जारी Read More »