ampmnews

जब मंत्री बबली गांव में बस लेकर पहुंचे, लोगों ने बजाई ताली, छात्राओं की टिकेट भी मंत्री ने दी

फतेहाबाद। पिछले कुछ दिनों से ईटेंडरिंग को लेकर सुर्खियों में चल रहे पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली आज अचानक बस में सवार हो गए। उन्होंने टोहाना से इंदाछुई रुट पर आज से बस सेवा शुरू करवाते हुए सुबह 7:00 बजे पहली बस लेकर गांव इंदा छोई तक खुद पहुंचे और इंदा छोई पहुंचते ही बोले कि आज मंत्री आपका कंडक्टर बनकर आया है। इसके बाद बस यहां से विद्यार्थियों से जब फुल हुई तो बस में सवार कुछ छात्राओं की टिकट भी खुद मंत्री ने ही अदा की। ₹435 उन्होंने कंडक्टर को दिए और अपने टिकट कटवानी चाही तो रोडवेज के कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि विधायक का कोटा है इसलिए उनकी की टिकट नहीं लगेगी।

इसके बाद मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने सभी को बताया कि ग्रामीण रूटों पर आगे से दिक्कत नहीं आने दी जाएगी, जल्द ही अन्य रूटों पर भी बस सेवाएं दुरुस्त की जाएगी। पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बसों की कमी को लेकर काफी दिखते हैं सामने आती रहती है। आजकल वे अपने कार्यक्रम मधुर मिलन समारोह के न्योता देने के लिए गांवों में जा रहे हैं तो ज्यादातर समस्याएं बसों को लेकर लोग पेश कर रहे हैं।

 

उन्होंने रोडवेज के अधिकारियों से इस बारे में बात की है और ग्रामीण रूटों की सारी डिटेल मांगी है। साथ ही यह जानकारी भी मांगी गई है कि कितने रूटों पर प्राइवेट बसें चलती है और वह अपने फेरे पूरे करती हैं या नहीं और कितने रूटों पर रोडवेज बस से अपने फेरे लगाती हैं। इन सारी जानकारी के बाद जहां जहां बसों की कमी होगी वहां वहां बसे दुरुस्त करवाई जाएंगी। आज उन्होंने इंदा छोई वाया फतेहपुरी, चंदड रूट पर बस शुरू करवाई है और पहली बस लेकर वे गांव गए थे। गांव में बस आने पर ग्रामीण काफी खुश नजर आए और उन्होंने बबली के लिए तालियां बजाई।

 

वहीं मंत्री बबली ने लोगों से खासकर विद्यार्थियों से अपील की कि बस की कमी को लेकर किसी प्रकार का झगड़ा आदि ना किया करें क्योंकि आगे से कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने रोडवेज कर्मचारियों से भी बात की और ज्यादा से ज्यादा बस सुविधा लोगों तक पहुंचाने की निर्देश दिए।

जब मंत्री बबली गांव में बस लेकर पहुंचे, लोगों ने बजाई ताली, छात्राओं की टिकेट भी मंत्री ने दी Read More »

15 दिन में पीलीमंदौरी का दूसरा बेटा शहीद, पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, साढ़े 3 वर्ष की बेटी दी मुखाग्नि

भट्टूकलां/मनोज सोनी। गोवाहाटी आसाम में शहीद हुए गांव पीलीमंदौरी के जवान मनोज कुमार दहिया का पार्थिव शरीर आज गांव लाया गया। गांव लाने से पहले सेना का वाहन भट्टू रुका, जहां हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर शहीद को नम आंखों से नमन किया। इसके बाद एक काफिले के रूप में शहीद के पार्थिव शरीर को गांव लाया गया। पूरे गांव के लोग अपने गांव के लाल के अंतिम दर्शनों के लिए रास्ते पर खड़ा रहा। शहीद विकास की तरह ही शहीद मनोज का अंतिम संस्कार भी गांव के स्टेडियम में ही दोपहर बाद राजकीय सम्मान के साथ किया गया। साढ़े 3 वर्ष की बेटी हेजल ने सलामी देकर अपने पिता को मुखाग्नि दी।

इस अवसर राज राइफल आसाम से 6 सदस्यी टुकड़ी पहुंची, उनके साथ सूबेदार राधाकृष्ण व धनीराम ने भी सलामी दी। इस अवसर पर सरपंच धर्मवीर गोरछिया, जिप पार्षद प्रतिनिधि भाल सिंह जांगड़ा, मेहुवाला के शहीद खेत्रपाल की धर्मपत्नी बिरबला सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। मात्र 15 दिनों में दूसरा बेटा खोने वाला गांव पीलीमंदौरी शोक में फिर से शोक में डूब गया है। शहीद का पार्थिव शरीर उनके रुपाणा रोड स्थित निवास पर पहुंच गया तो परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। शहीद के धर्मपत्नी एवं परिजनों ने उन्हें सेल्यूट किया और साढ़े तीन वर्ष की बेटी को अंतिम दर्शन करवाए। इसके बाद शरीर को स्टेडियम ले जाया गया, जहां अंतिम संस्कार होगा। जानकारी के अनुसार मनोज कुमार पुत्र बलवंत सिंह गुवाहाटी आसाम में तैनात थे। आज सुबह 8 बजे वे अपने कैबिन के अंदर अचेत मिले।

 

उन्हें तुरंत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वे बीते दिनों बटालियन के साथ कोलकाता में एक कार्यक्रम में गए थे, जहां से आकर वे सो गए थे। लेकिन रविवार सुबह वे नहीं उठ पाए। मनोज कुमार का जन्म 2 अक्टूबर 1993 को हुआ था। वर्ष 2011 में मनोज फौज में भर्ती हुए थे और उनका विवाह 11 दिसंबर 2018 को सूली खेड़ा में मंजू बाला से हुआ था। उनकी साढ़े 3 वर्ष की बेटी हेजल है। अंतिम बार वे 30 दिनों की छुट्टी लेकर 18 नवंबर को गांव आए थे और 17 दिसंबर को वापस ड्यूटी पर चले गए थे।

 

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही गांव का एक और जवान विकास सिक्किम में हुए हादसे में शहीद हो गया था। अभी गांव शहीद विकास के गम से उबर ही नहीं पाया था कि अब मनोज कुमार के निधन से गांव फिर शोक में डूब गया है। 23 दिसंबर को सिक्किम में सेना का एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया था, इस हादसे में गांव के विकास कुमार शहीद हो गए थे। राजकीय सम्मान के साथ उनका जब अंतिम संस्कार हुआ, तब पीलीमंदौरी ही नहीं बल्कि आसपास के हर गांव के हजारों की संख्या में अंतिम विदाई देने पहुंचे थे। कई किलोमीटर तक सड़क के दोनों ओर लोग अंतिम दर्शनों के लिए खड़े थे, शहीद के 4 माह के बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी थी।

फौजियों का है पूरा परिवार, विधायक या अधिकारियों के न पहुंचने पर रोष

शहीद मनोज दहिया के अंतिम संस्कार में विधायक, डीसी, एसपी नहीं पहुंचे, इस पर शहीद के पिता बलवंत ङ्क्षसह और ससुर ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि गरीब का बेटा गया है, किसी को क्या लेना है। पूरा परिवार सेना से जुड़ा हुआ है, क्या पौती को भी सेना में भेजेंगे, इस सवाल पर बलवंत सिंह ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि सेना में क्या फायदा है। मेरे दादा सूबेदार थे, पिता हवलदार रहे हैं। 1939 से 44 तक वे छह साल तक सिंगापुर जेल में रहे, कोई किसी ने सुध तक नहीं ली कि वे जिंदा हैं या नहीं। मेरे छोटे भाई कृष्ण भी सूबेदार रिटायर हुए, मेरा बेटा भी सैनिक था, छोटे भाई का बेटा भी सेना में है।

15 दिन में पीलीमंदौरी का दूसरा बेटा शहीद, पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, साढ़े 3 वर्ष की बेटी दी मुखाग्नि Read More »

जाखल में सरकारी कार्यालयों पर सीएम फ्लाइंग की रेड, कई गैरहाजिर बोले मंत्री के कार्यक्रम में थे

जाखल/अशोक गर्ग। सीएम फ्लाइंग की टीम ने आज सुबह-सुबह जाखल के कई सरकारी कार्यालयों में छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान बीडीपीओ कार्यालय में आधा दर्जन कर्मचारी नदारद मिले, यहां मात्र एक कर्मचारी कार्यालय में समय पर उपस्थित मिला। वहीं खजाना कार्यालय में दो कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए, जबकि तहसील कार्यालय में सभी कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर मिले। इस छापेमार कार्रवाई से अन्य सरकारी कार्यालय में भी हड़कंप मच गया।

 

सीएम फ्लाइंग की टीम के साथ आए टोहाना के नायब तहसीलदार रमेश कुमार ने बतााया कि आज जाखल के तहसील कार्यालय, खजाना कार्यालय और बीडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया गया। तहसील कार्यालय में रिकॉर्ड चेक किया, जो सही मिला और सभी कर्मचारी भी हाजिर मिले। जबकि खजाना कार्यालय में मेवा सिंह और सुधीर दोनों गैर हाजिर थे, मूवमेंट और हाजिरी रजिस्ट्र में भी उनकी इंट्री नहीं थी।

 

वहीं बीडीपीओ कार्यालय में मात्र एक कर्मचारी मनोज ही मिला, जबकि 6-7 अन्य कर्मचारी नहीं मिले, हालांकि वे 10 बजकर 5 मिनट के बाद कार्यालय पहुंचे, उनसे देर से आने का कारण पूछा गया और हिदायत दी गई कि कार्यालय खुलने का समय 9 बजे है तो 9 बजे दफ्तर आएं ताकि यहां आने वाले आम जन को भटकना न पड़े। टीम सारी कार्रवाई की रिपोर्ट बनाकर अब उच्चाधिकारियों को भेजेगी। वहीं लेट आए कर्मचारियों ने कारण बताया कि मंत्री देवेंद्र बबली के कार्यक्रमों में वे गए हुए थे। लेकिन टीम ने उन्हें मूवमेंट रजिस्टर को मेंटेन करने की हिदायत दी। टीम में सीएम फ्लाइंग से एसआई चंद्रभान, एसआई राजेश कुमार व गुप्तचर विभाग के कर्मचारी भी शामिल रहे।

जाखल में सरकारी कार्यालयों पर सीएम फ्लाइंग की रेड, कई गैरहाजिर बोले मंत्री के कार्यक्रम में थे Read More »

राशिफल (9 जनवरी 2023 सोमवार

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आप अपने अंदर भरपूर विश्वास व ऊर्जा महसूस करेंगे। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा तथा अपने सभी कार्यों को समय पर पूरा करने की भी कोशिश करेंगे। सामाजिक दायरा बढेगा। मान – सम्मान मे वृद्धि होगी ।किसी नजदीकी रिश्तेदार के घर जाने की भी योजना बन सकती है व यात्रा का योग वन रहा है । समय मनोरंजन तथा हंसी खुशी में व्यतीत होगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा ।वर्तमान व्यवसायिक गतिविधियों का विस्तार करने के लिए कुछ नई योजनाएं बनेंगी। इस समय बहुत ही उचित ग्रह स्थिति बनी हुई है, इसलिए इन योजनाओं को तुरंत ही क्रियान्वित करें। आर्थिक पक्ष भी मजबूत रहेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज भाग्य आपके साथ है । आपके रुके हुए राजकीय काम किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से पूरे हो सकते हैं इसलिए प्रयासरत रहें। साथ ही बच्चों की समस्याओं को सुलझाने में भी आपका विशेष योगदान रहेगा व सफलता मिलेगी। और आप श्रेष्ठ अभिभावक भी साबित होंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा ।व्यवसाय में गति लाने के लिए कुछ नई नीतियां बनाना जरूरी है। हालांकि वर्तमान नकारात्मक वातावरण की वजह से व्यापार मंद ही हैं। नौकरी में त्योहारों की वजह से कार्यभार की अधिकता रहेगी। धार्मिक विचारधारा सकारात्मक रहेगी । मनोबल बढेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आप दिन में बीजी रह सकते हैं । घर में कोई विवाह या सगाई संबंधी मांगलिक कार्य संपन्न होने जैसी योजनाएं बनेंगी। तथा खुशी भरा वातावरण व्याप्त रहेगा। घर के सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह पूरी निष्ठा से करेंगे। बड़े बुजुर्गों का भी स्नेह व आशीर्वाद बना रहेगा। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन खुशनुमा रहेगा ।व्यवसायिक गतिविधियां पूर्ववत ही रहेंगी। अपने स्वभाव को नियंत्रित रखना आवश्यक है । जल्दबाजी न करें बनते काम बिगड़ भी सकते हैं। ऐसी ही सावधानी नौकरीपेशा लोगों को अपने ऑफिस में भी चाहिए। आध्यात्मिक विचार बनेंगे व सफलता भी मिलेगी। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन मन खुश करने वाला रहेगा। कुछ समय से चल रही किसी विशेष कार्य के प्रति आपकी लगन व मेहनत के अप्रत्याशित लाभ प्राप्त होने वाले हैं। अपने काम पर पूरा ध्यान केंद्रित रखें। घर में किसी धार्मिक कार्य के आयोजन संबंधी योजना भी बनेगी। युवा वर्ग कोई उपलब्धि मिलने से गर्व महसूस करेंगे। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा ।पब्लिक डीलिंग तथा मीडिया से संबंधित कार्यों में आज विशेष ध्यान दें। क्योंकि इनसे अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है। नौकरी पेशा लोगों के लिए भी ऑफिस का माहौल पॉजिटिव रहेगा। तथा सहयोगियों के साथ संबंध बेहतर बनेंगे। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपकी सकारात्मक विचारधारा दिन को बेहतर बनाएगी । धार्मिक तथा आध्यात्मिक कार्यों के प्रति आपकी आस्था व रुझान बढ़ेगा। जिससे आपके अंदर सकारात्मक दृष्टिकोण उत्पन्न होगा। आज दिन का अधिकतर समय किसी विशेष कार्य संबंधी योजनाओं को क्रियान्वित करने में व्यतीत होगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आप भाग्य आपके साथ है । कार्यक्षेत्र में आंतरिक रखरखाव तथा नवीनीकरण जैसी योजना बनेगी। इस परिवर्तन में वास्तु सम्मत नियमों का अवश्य उपयोग करें, इससे सकारात्मक ऊर्जा व्याप्त होगी। बड़ो का आशीर्वाद प्राप्त होगा । नौकरीपेशा लोगों का अपने अधिकारियों के साथ किसी बात को लेकर हल्का मनमुटाव हो सकता है। स्वास्थ्य सही रहेगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन बढिया रहेगा । कार्यक्षेत्र में भावुकता की बजाय प्रैक्टिकल तरीके से सबके साथ व्यवहार करें। क्रोध पर नियंत्रण रखें। सहयोगियों तथा कर्मचारियों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखें। परिवार का सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी के कारण खुशनुमा माहौल बनेगा। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका सकारात्मक दृष्टिकोण किसी भी परिस्थिति में ऊर्जावान व मानसिक रूप से मजबूत बनाकर रखेगा। अगर पुश्तैनी प्रॉपर्टी संबंधी कोई वाद-विवाद चल रहा है, तो उसे हल करने के लिए आज का दिन बहुत ही उचित है। धार्मिक विचार उतपन्न होगे। बच्चों का साथ माहौल खुश बनाएगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।

राशिफल (9 जनवरी 2023 सोमवार Read More »

गांव पीलीमंदौरी का एक और जवान शहीद

भट्टूकलां/मनोज सोनी, बजरंग। 23 दिसंबर को सिक्किम में हुए मनहूस हादसे में अपने लाल को खोने वाले गांव पीलीमंदौरी के एक और बेटे की आज देश की सेवा करते हुए जान चली गई। गांव के फौजी मनोज कुमार आसाम में अपने कैबिन में मृत पाए गए। उनके निधन के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि हृदयाघात से उनकी जान चली गई। हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतेजार है, उसके बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएंगे।

जानकारी के अनुसार मनोज कुमार पुत्र बलवंत सिंह गुवाहाटी आसाम में तैनात थे। आज सुबह 8 बजे वे अपने कैबिन के अंदर अचेत मिले। उन्हें तुरंत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। फिल्हाल मृत्यु के पुख्ता कारणों का पता नहीं लगा है, लेकिन हृदयाघात माना जा रहा है।

मनोज कुमार का जन्म 2 अक्टूबर 1993 को हुआ था। वर्ष 2011 में मनोज फौज में भर्ती हुए थे और उनका विवाह 11 दिसंबर 2018 को सूली खेड़ा में मंजू बाला से हुआ था। उनकी साढ़े 3 वर्ष की बेटी हेजल है। अंतिम बार वे 30 दिनों की छुट्टी लेकर 18 नवंबर को गांव आए थे और 17 दिसंबर को वापस ड्यूटी पर चले गए थे।

 

शहीद जवान के पारिवारिक सूत्रों से पता चला है कि मनोज कुमार अपनी बटालियन के साथ सेना के ही एक कार्यक्रम में कोलकाता गए थे। रात को वो वापस आकर अपने कमरे में सो गए। सुबह जब वो नहीं उठे तो साथी जवानों ने उनको सम्भाला तो कली हलचल नहीं मिली, जिस पर उन्हें ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।

 

वहीं परिवार अब मनोज के पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहा है। परिवारजनों से जानकारी मिली है कि आज पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है और न ही उन्हें स्पष्ट बताया गया कि कब यह प्रक्रिया पूरी होगी।

 

अभी गांव शहीद विकास के गम से उबर ही नहीं पाया था कि अब मनोज कुमार के निधन से गांव फिर शोक में डूब गया है। आपको बता दें कि 23 दिसंबर को सिक्किम में सेना का एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया था, इस हादसे में गांव के विकास कुमार शहीद हो गए थे। राजकीय सम्मान के साथ उनका जब अंतिम संस्कार हुआ, तब पीलीमंदौरी ही नहीं बल्कि आसपास के हर गांव के हजारों की संख्या में अंतिम विदाई देने पहुंचे थे। कई किलोमीटर तक सड़क के दोनों ओर लोग अंतिम दर्शनों के लिए खड़े थे, शहीद के 4 माह के बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी थी।

गांव पीलीमंदौरी का एक और जवान शहीद Read More »

राशिफल (8 जनवरी 2023 रविवार)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन मंगलकारी रहेगा। सेहत अच्छी रहेगी। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा – ख़ासा मुनाफ़ा दे सकते हैं। किसी रिश्तेदार से मिला उपहार आपके लिए ख़ुशी लेकर आएगा। विद्यार्थियों के लिए अध्ययन कार्य कोशिश करने पर ही बनेगा। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने की कोशिश संतोषजनक साबित होगी। सेहत के लिहाज़ से दौड़ लगाना व योगा आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
बेहतर ज़िन्दगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने कि कोशिश करें। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा उत्पन्न होगी। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आज बहुत सोच विचार करके बोलने की जरूरत हैं।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आप आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें। पारिवारिक सदस्यों का सहयोग मिलेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । सामाजिक मेलजोल का सहारा लें। आपकी माता पक्ष से मामा या नाना से भी आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे। आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। बड़ो का आशीर्वाद प्राप्त होगा । स्वास्थ्य लाभ होगा।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन तालमेल वाला होगा। आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा कम होगा । बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। कोई आपका मूड ख़राब कर सकता है, लेकिन समझदारी से सब सही हो जाएगा । व्यर्थ की चिंताएँ और परेशानियों से बचें। त्वचा से जु‌ड़ी समस्यायों पर ध्यान दें।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
भागदौड़ भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे। समय की महत्ता को समझे जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज धार्मिक व आध्यात्मिक विचार प्रबल रहेंगे । आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। जीवनसाथी का साथ मंगलमय होगा। कार्यक्षेत्र आपकी एकाग्रता को भंग न होने दें। ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन मनोनुकूल होगा ।पारिवारिक सहयोग मिलेगा , बड़ों का आशीर्वाद फलित होगा । गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त सावधान रहने का दिन है। आज धन लाभ होने की संभावना बन रही है । अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना फलिल होगी । स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन बेहतर रहेगा । जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा । अपने पैसे को संचय करने के लिए घर के लोगों से सलाह ले सकते है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी।आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है। मनोरंजन के लिए समय मिलेगा । स्वास्थ्य लाभ होगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आपकी कठिन मेहनत और परिवार का सहयोग मन के अनुकूलता परिणाम देने में सफल रहेंगे। आपको आर्थिक परेशानियों से बचने के लिए सावधान रहें। सामाजिक दायरा बढने से मन प्रसन्न होगा। मान सम्मान में वृद्धि होगी। मनोनुकूल वातावरण बनेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन मंगलमय रहेगा । धन लाभ होने की संभावना बन रही है । पारिवारिक सहयोग मिलेगा। धार्मिक कार्यों में और अधिक रूचि बढेगी । जीवनसाथी से किया सलाह मश्विरा फलिल होगा । बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। मनोरंजन के लिए समय मिलेगा। मानसिक तनाव कम हो जाएगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन सहयोगात्मक रहेगा । परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। चिंतन से राहत मिलेगी । जीवनसाथी की सकारात्मक मानसिकता को समझे व सम्मान दें। आराम के लिए समय निकाले । स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।

राशिफल (8 जनवरी 2023 रविवार) Read More »

धांगड़ एटीएम तोड़ने पहुंचे चोर, मुम्बई से बजा अलार्म तो गैस कटर छोड़ भागे

फतेहाबाद के गांव धांगड़ में बीती रात दो अज्ञात चोरों ने SBI का एटीएम तोड़ने का प्रयास किया। बैंक का अलार्म बजने पर चोर डर कर भाग गए, जिस कारण लाखों रुपये की बड़ी चोरी होने से बच गई। एटीएम तोड़ने के लिए आये चोर गैस सिलेंडर व अन्य सामान मौके पर ही छोड़ गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार गांव धांगड़ में मोहम्मदपुर रोही रोड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है, जिसके बाहर एटीएम है। बीती रात करीब 12 बजे दो युवक आते हैं और एटीएम के सीसीटीवी की तार काट जाते हैं। इसके बाद करीब पौने 2 बजे फिर युवक गैस कटर और सिलेंडर लेकर एटीएम पहुंचते हैं। जैसे ही वे एटीएम मशीन तोड़ने और काटने का प्रयास करते हैं। बैंक के मुम्बई हेड क्वार्टर पर इसकी सूचना पहुंच जाती है। जहां से बैंक मैनेजर को फोन पर सूचना दी जाती है। वहीं बताया जा रहा है कि इसी दौरान एटीएम में भी अलार्म बज जाता है और चोर मौके पर सामान छोड़ फुर्र हो जाते हैं। बैंक मैनेजर की सूचना पर रात को ही पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की । सीसीटीवी में करीब 12 बजे दो युवक आते दिखते हैं , जिसके बाद तार कट हो जाती है। वहीं पता चला है कि पिछले साल भी बैंक के एटीएम में चोरी का प्रयास किया गया था।

धांगड़ एटीएम तोड़ने पहुंचे चोर, मुम्बई से बजा अलार्म तो गैस कटर छोड़ भागे Read More »

राशिफल (7 जनवरी 2023 शनिवार)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज समय आपके पक्ष में है। इसलिए इसका बेहतर सदुपयोग करें। पिछले कुछ समय से जिन कामों में रुकावट आ रही थी, आज वह बहुत ही सहज व आसान तरीके से हल हो जाएंगे। वस्त्र, आभूषण जैसी खरीदारी में या उनको व्यवस्थित करने में भी समय व्यतीत होगा। सामाजिक दायरा बढेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।आराम को समय मिलेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)
आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। योजना फलीभूत होंगी । मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। आपके घर में परिवर्तन या सुधार संबंधी कुछ योजनाएं बनेंगी। व्यस्तता के बावजूद आप अपनी रूचि संबंधी कार्यों के लिए भी समय निकाल लेंगे। आपके मन मुताबिक इच्छा पूर्ति होने से आत्मिक खुशी व सुकून मिलेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन आरामदायक रहेगा । परिवार का सहयोग मिलेगा । बड़ो का आशीर्वाद फलीभूत होगा । कार्यक्षेत्र में समय जैसा चल रहा है, उसी पर ध्यान केंद्रित रखें। किसी भी प्रकार की भविष्य संबंधी कार्य प्रणाली की योजना रुककर बनाएं। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपना टारगेट हासिल मेहनत से कर लेंगे। जीवनसाथी की सलाह से कार्य सिद्ध होंगे। स्वास्थ्य लाभ होगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन बेहतर रहेगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा । संतान को कोई उपलब्धि हासिल होने से मन प्रसन्न रहेगा। तथा घर में भी उत्सव भरा वातावरण बना रहेगा। धन के निवेश संबंधी योजनाओं के लिए समय उत्तम है। घर में कोई धार्मिक कृत्य भी संपन्न हो सकता है। मित्रमंडली से शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन शुभ फलदायी होगा । मेहनत रंग अवश्य दिखाएगी । कार्यक्षेत्र में की गई मेहनत के परिणाम भी बेहतरीन हासिल होंगे। इस समय अपना पूरा ध्यान अपने काम पर केंद्रित रखें क्योंकि इससे व्यवसाय की स्थिति मजबूत रहेगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों को किसी प्रकार सहयोग से फलप्राप्ति होगी । जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका समय शुभ रहेगा । दिनचर्या में सुधार होगा। ग्रह गोचर इस समय आपके पक्ष में बेहतरीन परिस्थितियां बना रहे हैं। अपने अधूरे पड़े हुए कामों को पूरा करने के लिए समय बहुत ही उचित है। परिवार तथा मित्रों के साथ मनोरंजन तथा घूमने-फिरने का भी प्रोग्राम बनेगा। बड़ो का आशीर्वाद फलीभूत होगा । स्वाथ्य में हल्की थकान महसूस कर सकते हैं।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा । मेहनत के अवसर प्राप्त होंगे । व्यवसाय की स्थिति पहले से बेहतर होगी। साथ ही वित्तीय मामलों में भी सुधार हो सकता है। नौकरी से संबंधित कामों में हालात सामान्य ही रहेंगे। किसी भी प्रकार का बदलाव करने की आवश्यकता नहीं होगी । धार्मिक महत्व की तरफ रूचि और बढेगी । स्वास्थ्य सही रहेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका समय नवीन विचारधारा उत्पन्न करने वाला होगा। जीवनसाथी की सकारात्मक सोच उचित फैसले में मददगार रहेगी । समय संतोषजनक चल रहा है। परंतु जल्दबाजी की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से काम करना ज्यादा प्रभावी रहेगा। घर के नवीनीकरण तथा साज-सज्जा से संबंधित वस्तुओं की खरीदारी भी रहेगी। स्वास्थ्य सुधार होगा।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । आप व्यस्त रहने से आराम को समय कम दे पाओगे । मेहनत शुभफलदायी रहेगी । पैसों के लेनदेन संबंधी कार्यों को करते समय सावधानी रखने की जरूरत है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने सहयोगियों के साथ मधुर संबंध बनाए रखें । मित्रमंडली व सगे सम्बन्धियों को समय दे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन शुभफलदायी रहेगा । सहयोगात्मक भावना से मानसिक शान्ति मिलेगी । साझेदारी संबंधी बिजनेस में पारदर्शिता रखें। इससे आपसी संबंध मजबूत बने रहेंगे। आज किसी नए काम को शुरू ना करें । बच्चों के साथ समय बिताएँ। जीवनसाथी के सहयोग से मानसिक प्रसन्नता बनेगी । स्वास्थ्य सुधार होगा।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन शुभ रहेगा। पारिवारिक माहौल खुशनुमा बनेगा । बड़ो का आशीर्वाद फलदायी रहेगा।
रुका या उधार दिया हुआ पैसा हासिल करने के लिए भी आज का दिन उत्तम है। इसके लिए प्रयासरत रहें। आज आपकी मुख्य योजना अपने सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से निपटाने की रहेगी। और आप इसमें काफी हद तक सफल भी रहेंगे। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन शुभफलदायी रहेगा। घर का माहौल सामान्य रहेगा । मानसिक सन्तुष्टि मिलेगी । कार्यस्थल और आर्थिक मामलों में ध्यान बंट सकता है । किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन और सलाह आपके लिए लाभदायक साबित होगी। शेयर्स तथा स्टॉक संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य सही रहेगा।

 

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।

राशिफल (7 जनवरी 2023 शनिवार) Read More »

चले कारतूस सरपंचों को गुमराह कर रहे : मंत्री देवेंद्र बबली

बोले : इक्का-दुक्का लोग व्यक्तिगत फायदे के लिए कर रहे विरोध, जनता का पैसा जेबों में डालने नहीं देंगे

फतेहाबाद। ई-टेंडरिंग मुद्दे को लेकर सरपंचों का विरोध झेल रहे पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने विरोध करवाने वाले लोगों को चला हुआ कारतूस बताया है। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक चले हुए कारतूस ऐसा कर रहे हैं, जो भोले-भाले सरपंचों को गुमराह कर रहे हैं। देवेंद्र बबली आज फतेहाबाद में 7 नवनिर्मित पशु अस्पतालों के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उदघाटन अवसर पर सांसद सुनीता दुग्गल, विधायक दुड़ाराम भी मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि सरकार 0 टोलरेंस की नीति पर काम कर रही है, कुछ लोगों को यह हजम नहीं हो रहा, यदि चुने प्रतिनिधि इसका विरोध करते हैं तो यह सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त नीति का विरोध माना जाए। उन्होंने कहा कि इक्का-दुक्का लोग हैं जो व्यक्तिगत फायदे के लिए विरोध करने पर उतारू हैं। सरकार चाहती है कि जितना पैसा आता है, उतना ही कामों पर लगे। यदि किसी भाई को तकलीफ हो तो वह जान ले कि यह जनता का पैसा है, अपनी जेब में डालने के लिए नहीं है। विरोध कर रहे सरपंचों को उन्होंने कहा कि आप चुने प्रतिनिधि हो, जनता आपसे उम्मीद करती है, आप उस पर खतरा उतरें।

 

नाढ़ोडी सरपंच को राइट टू रिकॉल की चेतावनी देने के बाद सरपंचों द्वारा मधुर मिलन समारोह के विरोध की बात कहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राइट टू रिकॉल सरकार का कानून है, सरकार ने जनता को अधिकार दिया है कि यदि सरपंच काम न करे तो वे उसे हटा दें, पिछले प्लान में काफी सरपंचों पर करोड़ों के गबन के आरोप लगे थे, अब जनता ऐसों को नकार सकती है, साथ ही ई-टेंडरिंग से सरपंच सेफ हो जाते हैं। इसका विरोध क्यों है, बल्कि वे पहले मंत्री हैं, जिन्होंने हर जिले में जाकर सरपंचों के साथ चाय पी और उनसे बात की है, विरोध वही कर रहे हैं, जिनका व्यक्तिगत फायदा है। टोहाना में 100 गांव हैं, सभी स्वागत कर रहे हैं, कुछ चले हुए राजनीतिक कारतूस हैं, जो अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं।

 

बबली ने केहा कि हम जनता की सोच और पसंद अनुसार काम कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि कुछ लोग पंचायतों के काम को रुकवा रहे हैं और पर्सेंटेज तय करना चाहते हैं और धमकी दे रहे हैं कि पैसा दो, नहीं तो काम रुकवाएंगे, इस तरह का दबाव और हरकतें करेंगे और उन्हें रोकने पर वे इसे बर्दाश्त न कर विरोध का रूप दे रहे हैं।

 

सरकार के फैसले पर मंत्री बबली का विरोध क्यों, इस सवाल पर उन्होंने काह कि वे इमानदार हैं, अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं, वे अपनी सीट पर जब तक हैं, तब तक इमानदारी से काम होगा और विरोध करने वाले सुनलें, वे 2031 तक इस सीट पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनता प्रगति चाहती है, वे विरोध करने वाले भाइयों को बुलाकर फोन करके कहेंगे कि जनता के लिए काम करें, पैसें सरकार से मांगे, सरकार ऐसों पर शिकंजा कसती है तो तिलमिलाहट होती है। इस अवसर पर सांसद सुनीता दुग्गल और विधायक दुड़ाराम, डीसी जगदीश शर्मा सहित तमाम अधिकारी व नेतागण भी मौजूद रहे।

चले कारतूस सरपंचों को गुमराह कर रहे : मंत्री देवेंद्र बबली Read More »

राशिफल ( 6 जनवरी 2023 शुक्रवार)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । आपको अपने गुस्से पर अवश्य काबू रखना होगा। बात बात पर गुस्सा करना खुद में कमी को दर्शाएगा। जीवनसाथी या परिवार का भरपूर सहयोग मिलेगा। नौकरी के क्षेत्र में बड़े अधिकारियों के साथ बेहतर तालमेल बनाएँ। आज जोखिम ना लें। कामकाज के प्रति आप संयम रखें। कार्य अवश्य पूर्ण होंगे। धार्मिक विचारों में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। सामाजिक क्षेत्र में मान-सम्मान व दायरा बढ़ेगा। रिश्तो में मजबूती आएगी। जीवनसाथी के परिश्रम से मन प्रसन्न रहेगा तथा दांपत्य जीवन में सुख मिलेगा। व्यापार के सिलसिले में आप किसी लाभदायक यात्रा पर जा सकते हैं। नए-नए लोगों से दोस्ती हो सकती है, जिसका आपको भविष्य में फायदा मिलेगा। आत्मविश्वास मजबूत रहेगा। स्वास्थ्य बढिया रहेगा।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आपका समय सुखद रहने वाला है। सामाजिक दायरा और बढेगा। पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी। आर्थिक मामलों में जोखिम उठाने की कोशिश मत कीजिए। आपकी आमदनी अच्छी रहेगी। घरेलू जरूरतों की पूर्ति हो सकती है। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। पति-पत्नी के बीच रिश्ते मजबूत बनेंगे व एकदूसरे का सहयोग मिलेगा । प्रेम जीवन अच्छा रहने वाला है। प्रिय के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत कर सकते है । स्वास्थ्य सुधार होगा ।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। बच्चों की तरफ से खुशखबरी मिल सकती है। सामाजिक क्षेत्र में लोकप्रियता बढ़ेगी। कारोबार से जुड़े हुए लोगों को फायदा मिल सकता है। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा। कठिन विषयों में शिक्षकों का सहयोग मिलेगा। भाई बहनों में विचार साझा करते रहें मनमुटाव न आने दें । आपको अपने गुस्से और वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। आप अपने व्यापार में काफी व्यस्त रहेंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा। ससुराल पक्ष से सहयोग मिलने की उम्मीद है। नौकरी के क्षेत्र में आपका दबदबा बना रहेगा। आप अपने सभी कार्य समय पर पूरा करेंगे। बड़े अधिकारी आपके कार्यों की प्रशंसा करेंगे। जीवन की किन्हीं परेशानियों का समाधान हो सकता है। मानसिक तनाव खत्म होगा। धर्म में रूचि बढेगी। स्वास्थ्य बढिया रहेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आपको सफलता मिलने के प्रबल योग हैं। नौकरी के क्षेत्र में पदोन्नति हासिल होगी। सरकारी क्षेत्र में कार्यरत लोगों को मनचाही जगह पर ट्रांसफर मिल सकता है। पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। सुख के साधन जुटाने में सफल रहेंगे। दांपत्य जीवन में मिठास बढ़ेगी। शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलने के योग हैं। स्वास्थ्य बढिया रहेगा।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आपका समय उत्तम रहेगा। पारिवारिक रिश्तो में मजबूती आएगी। परिवार के सभी सदस्य आपका पूरा सहयोग करेंगे। किसी खास मित्र या रिश्तेदार से उपहार मिलने की संभावना है। सामाजिक क्षेत्र में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। निजी संबंधों में सुधार आएगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे लोगों का समय बहुत ही उत्तम नजर आ रहा है। आप अपने प्रिय से दिल की बात शेयर कर सकते हैं। स्वास्थ्य श्रेष्ठ रहेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आपको अपनी भावनाओं पर काबू रखने की आवश्यकता है। आप भावुकता में कोई भी महत्वपूर्ण फैसला मत लीजिए । कुछ लोग आपके अच्छे स्वभाव का फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं इसलिए आपको सतर्क रहना होगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। विवाह योग्य लोगों को विवाह का रिश्ता मिल सकता है। आप कोई भी बड़ा निवेश करने से बचें। आध्यात्म में रूचि बढ़ेगी । स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आपका आज का दिन महत्वपूर्ण रहेगा। आमदनी में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आप अपनी चतुराई से कामकाज में अच्छी सफलता हासिल करेंगे। घर में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। माता-पिता के स्वास्थ्य में सुधार आएगा। भाई-बहनों के साथ चल रहे मतभेद खत्म हो सकते हैं। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आपका आज का दिन मिलाजुला रहेगा । रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। धर्म में आस्था बरकरार रहेगी। आपकी कुछ योजनाएं फलीभूत हो सकती हैं। प्रभावशाली लोगों से जान पहचान होगी। किसी पुरानी बीमारी को लेकर आप परेशान रह सकते हैं। पैसों को लेनदेन में सावधानी बरतें। उधार न दें तो बेहतर रहेगा। जीवनसाथी व बच्चों को समय अवश्य दें।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका का दिन शुभ रहेगा। कारोबार से जुड़े हुए लोगों को भारी धन लाभ मिलने की उम्मीद है। अगर आपने किसी को पैसा उधार दिया है तो वह पैसा वापस मिल सकता है। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। व्यापार में किए गए प्रयास से सफलता हासिल होगी। घर की आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने में आपकी भूमिका रहने वाली है। परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा। माता-पिता का आशीर्वाद और सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। सामाजिक कार्यों में अधिक रुचि लेंगे। घरेलू सुख-साधन बढ़ेंगे। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। किसी काम को पूरा करने के लिए आपको अधिक भागदौड़ और मेहनत करनी पड़ सकती है। आत्मविश्वास मजबूत रहेगा। विद्यार्थियों का समय सामान्य रहने वाला है। आपको पढ़ाई पर ध्यान लगाने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

 

कृपया ध्यान दें
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।

राशिफल ( 6 जनवरी 2023 शुक्रवार) Read More »