Government issued alert regarding Google Chrome browser! Users should take these precautions, otherwise bank fraud will happen

Google Chrome Browser alert : गूगल क्रॉम ब्राउजर को लेकर सरकार ने जारी किया अलर्ट ! यूजर बरते ये सावधानी, नहीं तो होगा बैंक फ्रॉड

Google Chrome Browser alert : गूगल क्रोम ब्राउजर को लेकर भारतीय केंद्र सरकार की एजेंसी कंप्यूटर इमर्जेंसी रेस्पांस टीम (CERT-In) की ओर से एक अलर्ट जारी किया है। यदि यूजर कंप्यूटर या मोबाइल फोन में गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं, तो वो सावधान हो जाए। क्योंकि आजकल गूगल क्रोम ब्राउजर (Google Chrome Browser alert) में कई तरह की अशुद्धीयां देखने को मिली हैं, जिसकी हेल्प से हैकर्स यूजर के फोन, टैबलेट और कंप्यूटर में सेंधमारी यानी फ्रॉड कर सकते हैं।

 

 

हैकर्स कर सकते हैं बैंकिंग फ्रॉड
एजेंसी रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल क्रोम (Google Chrome Browser alert) की अशुद्धीयों के कारण से हैकर्स आपके लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल में मनमाने कोड जनरेट कर सकते हैं। सामान्य शब्दों में बताएं ताे, आपके मोबाइल में मौजूद गूगल क्रोम की कमजोरी का फायदा उठाकर हैकर्स आपके मोबाइल डेटा तक पहुंच सकते हैं और संवेदनशील डेटा की मदद से फाइनेंशियल डिटेल चोरी करके बैंकिंग फ्रॉड जैसी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं।

ALSO READ  Change UPI pin password : फोन पे और गूगल पे यूपीआई का पिन पासवर्ड बदलें ? नहीं तो हो जाएगा बैंक खाली

 

 

ईन डिवाइसों से हो सकता है खतरा
एजेंसी रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल क्रोम (Google Chrome Browser alert) की अशुद्धीयों का सबसे ज्यादा प्रभाव विंडोज और मैक के 124.0.6357.78/.79 के पहले के गूगल क्रोम वर्जन और लाइनेक्स का 124.0.6367.78 से पहले के क्रोम वर्जन पर देखा जा रहा है।

 

 

गूगल क्रोम की अशुद्धीयों को करें ऐसे दूर

  • सबसे पहले आप कंप्यूटर या पीसी पर गूगल क्रोम ब्राउजर को अपडेट करें।
  • इसके लिए अब आप गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन करें।
  • इसके बाद आप ब्राउजर टॉप राइट कॉर्नर पर दिए गए थ्री डॉट पर क्लिक करें।
  • अब आप मेन्यू से हेल्प ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आप सबमेन्यू से About Google Chrome ऑप्सन को सेलेक्ट करें।
  • अब आप गूगल क्रोम ऑटोमेटिकली अपडेट चेक करें।
  • यदि ब्राउजर में कोई अपडेट हो रहा तो अपडेट अपने आप शुरू हो जाएगा।
  • इसके बाद आप गूगल क्रोम के नए वर्जन को रिलॉन्च करें।
  • आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल स्मार्टफोन में करें।
  • आप गूगल क्रोम ब्राउजर अपडेट करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर विजिट करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *