Superhit Business Idea Update : हर महीने कमा सकते हो 50 से 60 हजार रूपिए, बस शुरू करें कम लागत में यह सुपरहिट बिजनेस

Superhit Business Idea Update : बेरोजगारी के दौर में आपके लिए ये बिजनेस बन सकता है वरदान! जिसके माध्यम से हजारों – लाखों रूपिए प्रति माह कमा सकते हैं। अगर आप एक नौकरी के साथ अतिरिक्त कमाई की तलाश में हैं, तो हम आपको एक धांसू व्यापार विचार के बारे में बता रहे हैं। यह व्यापार खिलौना उद्योग से जुड़ा है। आप इसे शुरू करके आत्मनिर्भर भारत के अभियान में अपना योगदान दे सकते हैं। खिलौनों की मांग कभी कम नहीं होती है, तो यह व्यापार आपके लिए बहुत ही लाभदायक हो सकता है।

सीधी बात यह है कि भारत में अधिकतर खिलौने (Superhit Business Idea Update) चीन से आयात किए जाते हैं, जो दिखाता है कि, भारतीय खिलौने बाजार में चीन ने अपनी धाक जमा रखी है। इसलिए मोदी सरकार का उद्देश्य चीन द्वारा जमाई हुई इस धाक को खत्म करना है और बाहरी देशों में भारत से बने खिलौने का निर्यात करना है। इससे भारत की तरफ से निर्यात में वृद्धि होगी और अर्थव्यवस्था में भी इसका योगदान होगा।

ALSO READ  PUC Challan : पेट्रोल पंप पर ही कटेगा 10 हजार रुपये का चालान, तुरंत बनवा लें ये सर्टिफिकेट

 

छोटे स्तर से लेकर बड़े स्तर तक से खिलौने का व्यापार कैसा होता है ?

यह बिल्कुल भी आवश्यक नहीं है कि, आप बड़े स्तर पर ही किसी व्यापार की शुरुआत करें। बल्कि आप व्यापार (Superhit Business Idea Update) को छोटे स्तर से शुरू करके एक बड़े मुकाम तक ले जा सकते हैं। इस खिलौने व्यापार को भी आप छोटे स्तर पर अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं। शुरुआत में आपको 40 हजार रुपए तक की लागत आएगी, जिससे शुरुआती दौर में महीने के 50,000 रुपए तक आप कमा सकते हैं।

 

खिलौने बनाने के लिए कौनसी मशीन और क्या समान चाहिए ?

बता दें कि, आपको इस व्यापार को शुरू करने के लिए और खिलौने (Superhit Business Idea Update) बनाने के लिए 2 मशीन, कच्चा माल और छोटे स्तर पर टेडी और सॉफ्ट टॉय बनाने के लिए एक मशीन चाहिए ! जो हाथों से चलती है।

ALSO READ  Generative AI training News : नौकरी हो या व्यापार, सबके लिए जरूरी है AI ट्रेनिंग ! जानें क्यों ? 

इसके साथ हाथ से चलने वाली कपड़े काटने की मशीन भी चाहिए जो आपको बाजार से 40,00 रुपए की शुरुआती कीमत पर मिल जाएगी। जबकि सिलाई मशीन भी 5000 की शुरुआती कीमत के साथ आती है। बाकी अन्य खर्चों के लिए 5000 से 7000 रुपए की आवश्यकता होगी।

मात्र 15000 रूपए से रॉ मैटेरियल खरीदकर आप शुरू में 100 यूनिट सॉफ्ट टॉय और टेडी बना सकते हो। अतः इस आधार पर आपको करीबन 35 से 40 हजार की जरूरत पड़ेगी इस बिजनेस को शुरू करने के लिए। जबकि बाजार में यह सॉफ्ट टॉय या टेडी (Superhit Business Idea Update) आराम से 400 से 500 रुपए की कीमत पर बिक जायेंगे। इस तरह से आप हर महीने 50 से 60 हजार रूपिए की कमाई कर सकते हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *