भट्टू में रसगुल्ला फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग की रेड, एक क्विंटल मावा पर आई थी फफूंदी, नष्ट करवाया

भट्टूकलां/मनोज सोनी। दीपावली का त्यौहार आने को है और उससे पहले खाद्य पदार्थों की सेंपलिंग शुरू हो गई है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने आज भट्टूकलां में फतेहाबाद रोड स्थित एक फैक्ट्री में छापा मारा और यहां पर फफूंदी लगा मावा पड़ा मिला, जिसे नष्ट करवा दिया गया। साथ ही यहां पर भारी मात्रा में मिठाइयां, मावा, घी, क्रीम, पनीर आदि पड़ा मिला, जिसके सैंपल लिए गए। जानकारी के अनुसार हिसार से सीएम फ्लाइंग की टीम और गुप्तचर विभाग की टीम ने आज एसआई बजरंग, एएसआई साधुराम, एएसआई रामकरण के नेतृत्व में भट्टूकलां में रेड की।

इस अवसर पर एफएसओ सुरेंद्र पूनिया भी साथ थे। टीम ने एक रसगुल्ला फैक्ट्री में दबिश दी तो फैक्ट्री संचालक अनिल व राकेश की मौजूदगी में भारी मात्रा में मिठाइयां व अन्य सामान पड़ा मिला, जिसके सैंपल लिए गए। इस दौरान करीब एक क्विंटल मावा खराब हुआ मिला, जिस पर फफूंदी आई हुई थी, जिसे फेंकवा दिया गया। इस मौके पर 1110 किलोग्राम बनसपति चांसलर कंपनी, 432 किलो मावा फीका,150 कटे चीनी, 700 किलो रसगुला तैयार किए हुए टब में खुले, 125 टीन में 1375 किलो रसगुला, 40 किलो मावा खुला,100 किलो गुलाब जामुन,100 किलो पनीर तैयार, 200 किलो घी तैयार किया हुआ, 60 क्रीम, 8 किलो टिक्की मखन, 40 किलो बर्फी खोवा, 5 लीटर क्रीम, 5 लिटर फ्लेक्सी क्रीम पड़ी मिली, जिनके सेंपल भरे गए हैं, सैंपल रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

ALSO READ  भट्टूकलां पुलिस ने चुनाव के दौरान शराब से भरी कार पकड़ी, दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *