india wons australia

हैदराबाद में चमके सूर्य-कोहली, भारत ने आस्ट्रेलिया से सीरीज जीती

सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की जबरदस्त बैटिंग और अर्धशतकों की बदोलत भारत ने आस्ट्रेलिया को निर्णायक तीसरे टी-20 में हराकर द्विपक्षीय मास्टरकार्ड शृंखला जीत ली है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। आस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए। आज भी भारतीय गेंदबाजी कहीं न कहीं पिटती दिखी। टिम डेविड ने 54, कैमरून ग्रीन ने 52 रन बनाए।

अक्षर पटेल ने तीन विकेट झटके। बाद में भारत की बल्लेबाजी में सूर्यकुमार व कोहली चमके, उनके सिक्सेज सबको लुभा गए। यादव ने 36 गेंदों पर 69 रन बनाए, जबकि कोहली भी 63 रन बनाकर अंतिम ओवर में आऊट हुए। लोकेश राहुल मात्र एक रन बना पाए। रोहित शर्मा ने 17 रन बनाए। पंडया ने 25 रन बनाए।

ALSO READ  गजब की गेंदबाजी से पहला टी-20 दक्षिण अफ्रीका से जीता भारत, चार बल्लेबाज 0 पर आऊट किए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *