200 + रन बनाकर भी आस्ट्रेलिया से पहला T-20 मैच हारा भारत

मोहाली। T20 वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट के ट्वेंटी-20 मैचों में भारत का शर्मनाक प्रदर्शन जारी है। आज बल्लेबाजों ने 208 रन बनाए, लेकिन बोलर्स इन रनों को बचा नहीं पाए और आस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने जवाब में 211 रन बना डाले।

ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम ओवर्स में भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। इंडिया के लिए हार्दिक पंड्या ने बेहद शानदार पारी खेलते हुए 30 गेंदों में 71 रन बना डाले। उन्होंने 7 चौके जड़े जबकि 5 छक्के लगाए। अंतिम ओवर में उन्होंने छक्कों की हैट्रिक लगाते हुए 21 रन जोड़ डाले।

हालांकि आज भारत को दो झटके टाइम से लग गए। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली फ्लॉप रहे। इसके बाद केएल राहुल और सूर्य कुमार ने शानदार पारियां खेली। सूर्य कुमार ने 25 गेंदों में 40 रन बनाए, 2 चौके और शानदार 4 छक्के जड़ेम केएल राहुल ने भी 35 गेंदों में 55 रन बनाएम उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए।

ALSO READ  इतनी बुरी हारी टीम कि फैन्स के साथ कप्तान के निकले आंसू

रोहित शर्मा ने 9 गेंदों पर सिर्फ 11 रन जोड़े जबकि विराट कोहली ने 7 गेंदों पर 2 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर एरोन फिंच ने 13 गेंदों पर 22 रन बनाए 3 चौके और एक छक्का जड़ा। जबकि कैमरन ग्रीन ने 61 गेंदों पर 30 गेंदों पर 61 रन बनाए 8 चौके और 4 छक्के जड़े।

स्टीव स्मिथ ने 24 गेंदों पर 35 रन बनाए 3 चौके और एक छक्का जड़ा। ग्लेन मैक्सवेल ने 3 गेंदों पर 1 रन बनाया। जोश इंग्लिश 10 गेंदों पर 17 रन बनाकर 3 चौके जड़े। टीम डेविड ने 14 गेंदों पर 18 रन बनाए एक चौका और एक छक्का जड़ा।

मैथ्यू वेड ने 21 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 45 रन बनाए। पैट कमिंस ने 1 गेंद पर चौका लगाते हुए 4 रन बनाए। भारत की तरफ से भुनेश्वर कुमार बेहद महंगे साबित हुए उन्होंने 4 ओवर में बिना कोई विकेट के 52 रन दिए।

ALSO READ  गजब की गेंदबाजी से पहला टी-20 दक्षिण अफ्रीका से जीता भारत, चार बल्लेबाज 0 पर आऊट किए

उमेश यादव ने 2 ओवर में 2 विकेट लेते हुए 27 रन खर्चे। अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 3 विकेट लेते हुए 17 रन दिए। यजुवेंद्र चहल ने 3 ओवर 2 गेंदों पर 42 रन देकर एक विकेट ली। हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 49 रन दिए। हार्दिक पंड्या ने 2 ओवर में 22 रन लुटा दिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *