street vendor fatehabad hans market

हंस मार्केट रेहड़ी वाले पहुंचे नगर परिषद : बोले 20-25 स्थायी, बाकियों पर कार्रवाई करे प्रशासन

हंस मार्केट रेहड़ी वाले पहुंचे नगर परिषद : बोले 20-25 स्थायी, बाकियों पर कार्रवाई करे प्रशासन
फतेहाबाद। हंस मार्केट में लगने वाली रेहडिय़ों को नगर परिषद प्रशासन द्वारा हटाने के लिए चल रही कार्रवाई के विरोध में आज रेहड़ी लगाने वाले लोग प्रधान बंटी शर्मा के नेतृत्व में नगर परिषद कार्यालय पहुंचे, आज नगर परिषद चेयरमैन राजेंद्र खिची के बाहर होने के चलते आज भी विवाद का हल नहीं निकल पाया।

घटना का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

वहीं प्रधान बंटी शर्मा ने ईओ से मिलकर कहा कि हंस मार्केट में सिर्फ स्थायी 20-25 रेहड़ी वालों को कहीं भी रेहड़ी लगाने की जगह दे दो, बाकी जो 60-70 रेहड़ी वाले बाहर से आते हैं, उन पर कार्रवाई करो, उन्हें ऐतराज नहीं। उन्होंने कहा कि ईओ ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जब तक स्थायी समाधान नहीं होता, तब तक वहीं रेहड़ी लगा सकते हैं, जहां लग रही हैं।

ALSO READ  धर्मशाला रोड पर पानी में लगा जोर, बस में निकलने लगा धुआं, मचा हड़कंप, लोगों ने बाहर निकाले बच्चे

बंटी ने कहा कि रेहड़ी वालों पर कब्जे और धक्काशाही के आरोप लग रहे हैं, जबकि हंस मार्केट के स्थायी रेहड़ी वाले ऐसा नहीं कर रहे, दिन में यदि वहां जाएं तो 20-25 ही रेहडिय़ां लगी मिलेंगी, वही वहां के स्थायी रेहड़ी वाले हैं, बाकी दिनभर गली मोहल्लों में घूमने वाले रेहड़ी चालक शाम होते वहां आ जाते हैं और यातायात बाधित करते हैं, इसका खामियाजा स्थायी रेहड़ी वालों को उठाना पड़ रहा है।

यूनियन 25 रेहड़ी वालों की जिम्मेदारी लेती है, बाकी 60-70 बाहरी रेहड़ी वालों की नहीं। उस पर प्रशासन जरूर कार्रवाई करे, जो रास्ते रोकते हैं। यूनियन भी अपनी टीम लगाएगी, बाहरी रेहड़ी वालों को यहां ना आने दिया जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *