फतेहाबाद । डिवाडर पर चढ़ कर उल्टी दिशा में घूमी तेज रफ़्तार कार .. श्री दुर्गा मंदिर के सामने बीती देर रात एक भयानक सड़क हादसा हो गया। हालांकि भगवान का शुक्र रहा कि हादसे में कोई जान माल की हानि नहीं हुई। कार में सवार दो युवक बाल-बाल बच गए। हालांकि हादसे की ज्यादा जानकारी मिल नहीं सकती है।
जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के नापा टायर हाउस के संचालक की कार उनके रिश्तेदार युवक मांग कर बाहर गया हुआ था। देर रात करीब 2:00 बजे वह युवक अपने साथी के साथ फतेहाबाद लौट रहा था। श्री दुर्गा मंदिर के बाहर अचानक कार अनियंत्रित हो गई और जोरदार तरीके से डिवाइडर पर जा चढ़ी और उल्टी दिशा में घूम गई।
हालांकि आज सुबह जब मौके पर जाकर देखा गया तो लोगों ने बताया कि का रॉन्ग साइड से आ रही थी लेकिन अब पता चला कि कार डिवाइडर से टकराकर उल्टी दिशा में घूम गई थी। कार की जोरदार टक्कर लगने से बुरी तरह चकनाचूर हो गई। लोहे की मोटी ग्रिल भी टूट गई लेकिन भगवान का शुक्र है कि हादसे में कार सवार युवक बाल-बाल बच गए। आज सुबह करीब 8:00 बजे टोइंग वाहन बुलाकर क्षतिग्रस्त कार को साइड में किया गया