महापर्व में उपद्रव करने या व्यवधान डालने की कोशिश करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही : एसपी आस्था मोदी
फतेहाबाद, 13 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है। इस दिन हम सभी देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को याद करते है। सभी देशवासी इस पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाते है। इस बार आजादी का अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लेकर में इस पर्व को लेकर काफी उत्साह है। ऐसे में जिले में कानून व शांति व्यवस्था बनाऐ रखना जिला पुलिस का दात्यिव है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती आस्था मोदी ने आज स्वतंत्रता दिवस समारोह पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने को लेकर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर पहले ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये थे। एसपी ने जिले की पंजाब व राजस्थान की लगती सीमाओं पर नाकाबंदी कर आने वाले सभी वाहनों की चैकिंग करने के अलावा सभी सावर्जनिक व संवेदनशील स्थानों पर भी चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। स्वतंत्रता दिवस पर जिलेभर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में किसी प्रकार की कोई बाधा न आए इसलिए उन्होंने ट्रेफिक व्यवस्था को सुचारु रुप चलाने के निर्देश दिए है। समारोह स्थलों पर काफी संख्या में पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं और आवश्यकता अनुसार नाकाबंदी की गई है। समारोह में पहुंचने वाले हर व्यक्ति की तलाशी के बाद ही उसे अंदर जाने दिया जाएगा। समारोह को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराना ही पुलिस विभाग का मुख्य उद्देश्य है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के महापर्व पर अगर किसी असामाजिक तत्व द्वारा कोई उपद्रव करने या व्यवधान डालने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। एसपी ने जिलावासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए इस पर्व को शांतिमय तरीके से मनाने की अपील की है।