October 2022

फतेहाबाद सहित 4 जिलों में पंचायत चुनाव घोषित: 22 नवंबर को जिप व पंचायत समिति 25 नवंबर को पंच-सरपंच के चुनाव

फतेहाबाद। फतेहाबाद सहित बाकी बचे चार जिलों के पंचायती चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवारों का आखिरकार आज इंतेजार खत्म हो गया। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में आज फतेहाबाद सहित बाकी बचे चार जिलों के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। 29 अक्टूबर से चुनाव नोटिस प्रकाशित होगा। चुनाव 22 नवंबर को जिला परिषद और पंचायत समिति का चुनाव होगा। जबकि 25 नवंबर को पंच सरपंच का चुनाव होगा। चार जिलों में फतेहाबाद, फरीदाबाद शामिल हैं। चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 5नवंबर से शुरू होकर 11 नवंबर तक रहेगी। बीच में एक रविवार और श्री गुरूनानक देव जयंती की छुट्टी रहेगी।

12 नवंबर को छंटनी होगी। 14 नवंबर को नामांकन वापस ले सकेंगे। 14 नवंबर को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। आपको बता दें कि पहले चरण के चुनाव 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को होने हैं, जिनके लिए चुनाव प्रचार आज शाम से रुकने जा रहा है, जबकि दूसरे चरण के नामांकन प्रक्रिया अभी संपन्न हुई है। आज शाम को तीसरे चरण की चुनावी घोषणा हो जाएगी। इससे पहले यह चुनाव दो ही चरणों में होने थे, जिनमें पहले 10 जिलों के चुनाव घोषित हुए थे, 12 जिले रख दिए गए थे, लेकिन इनमें से फतेहाबाद का चुनाव आदमपुर चुनाव के चलते स्थगित कर दिया गया था। इसके हफ्ते बाद दूसरे चरण के चुनाव घोषित कर दिए गए। अब आज अगली तिथि घोषित होनी है।

दूसरे चरण के चुनाव 9 नवंबर और 12 नवंबर को होने हैं। फतेहाबाद सहित अन्य बाकी तीन जिलों में भी बेसब्री से चुनाव का इंतेजार हो रहा है। चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि आज शाम 4 बजे चुनाव आयोग की प्रेस ब्रीफिंग होगी, जिसमें तीसरे चरण के चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी।

फतेहाबाद सहित 4 जिलों में पंचायत चुनाव घोषित: 22 नवंबर को जिप व पंचायत समिति 25 नवंबर को पंच-सरपंच के चुनाव Read More »

इंतेजार खत्म ! आज शाम 4 बजे फतेहाबाद सहित चार जिलों में बजेगा पंचायत चुनाव का बिगुल

फतेहाबाद। फतेहाबाद सहित बाकी बचे चार जिलों के पंचायती चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवारों का आखिरकार आज इंतेजार खत्म हो जाएगा। चुनाव आयोग द्वारा आज शाम 4 बजे प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी, जिसमें बाकी बचे हुए चार जिलों की के पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी। इनमें फतेहाबाद, फरीदाबाद, हिसार और पलवल शामिल हैं। आपको बता दें कि पहले चरण के चुनाव 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को होने हैं, जिनके लिए चुनाव प्रचार आज शाम से रुकने जा रहा है, जबकि दूसरे चरण के नामांकन प्रक्रिया अभी संपन्न हुई है।

आज शाम को तीसरे चरण की चुनावी घोषणा हो जाएगी। इससे पहले यह चुनाव दो ही चरणों में होने थे, जिनमें पहले 10 जिलों के चुनाव घोषित हुए थे, 12 जिले रख दिए गए थे, लेकिन इनमें से फतेहाबाद का चुनाव आदमपुर चुनाव के चलते स्थगित कर दिया गया था। इसके हफ्ते बाद दूसरे चरण के चुनाव घोषित कर दिए गए। अब आज अगली तिथि घोषित होनी है। दूसरे चरण के चुनाव 9 नवंबर और 12 नवंबर को होने हैं।

फतेहाबाद सहित अन्य बाकी तीन जिलों में भी बेसब्री से चुनाव का इंतेजार हो रहा है। चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि आज शाम 4 बजे चुनाव आयोग की प्रेस ब्रीफिंग होगी, जिसमें तीसरे चरण के चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी।

इंतेजार खत्म ! आज शाम 4 बजे फतेहाबाद सहित चार जिलों में बजेगा पंचायत चुनाव का बिगुल Read More »

आईटीआई जा रहे छात्रों में झगड़ा, तीन पर चाकूओं से हमला

फतेहाबाद। आज तड़के आपसी बहसबाजी का मामला इतना भड़क गया कि कुछ युवकों ने तीन युवकों पर चाकूओं से हमला कर दिया। इनमें से एक की गर्दन पर चाकू चले तो दूसरे के सीने पर। तीनों युवकों को घायलावस्था में नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है बस में लड़कियों पर कमेंटबाजी को लेकर झगड़ा हुआ था।

अस्पताल में उपचाराधीन कुकड़ांवाली निवासी रितिक ने बताया कि वे सभी आईटीआई में पढ़ते हैं और आज सुबह बस में सवार होकर आईटीआई ही जा रहे थे। घायल ने बताया कि सरवरपुर के तीन युवकों ने बस में सवार छात्राओं पर गलत कमेंट किया, जिस पर कुकड़ांवाली के दो युवकों ने विरोध किया। आरोप है कि इस पर कमेंट करने वाले युवकों ने सिरसा रोड ओवरब्रिज के पास बस को रुकवा लिया और बहसबाजी शुरू कर दी। रितिक ने बताया कि उक्त तीनों युवकों ने उसके दो दोस्तों होशियार व पंकज से बहसबाजी शुरू कर दी और वह पास ही खड़ा था। इसी दौरान तीनों ने उसके दोनों दोस्तों पर चाकू चला दिए, जिससे वह जख्मी हो गए। उसका इस झगड़े से लेना-देना नहीं था, लेकिन उसके गले पर भी चाकू से हमला किया गया। तीनों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आईटीआई जा रहे छात्रों में झगड़ा, तीन पर चाकूओं से हमला Read More »

राशिफल (28 अक्टूबर 2022 शुक्रवार)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : आज आपका दिन सामान्य रहेगा । आपको किसी विशेष काम में दूसरे लोगों की मदद भी मिलेगी, साथ ही परिवार के लोग आपके हर फैसले के साथ होंगे। जीवनसाथी के साथ भी बेहतर तालमेल बना रहेगा व आपसे प्रसन्न रहेंगे। लेकिन कार्यालय में माहौल मिला-जुला रहेगा। सेहत में भी आज कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है। आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। आप किसी भी सहकर्मी के साथ मधुरता अवश्य रखें। आपकी सभी समस्याएं दूर होंगी।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो) : आज समाज में आपको उचित आदर-सम्मान मिलेगा। आपके अच्छे व्यवहार से आसपास के लोग खुश रहेंगे। साथ ही आपकी अच्छी छवि निखर कर लोगों के सामने आयेगी। ऑफिस का काम समय पर पूरा हो जायेगा। किसी दोस्त की मदद से आपके कुछ निजी काम भी पूरे होने की संभावना है। आपको आर्थिक रूप से लाभ की प्राप्ति होगी । विद्या के क्षेत्र में आप आगे रहेंगे । भाई-बहनों के साथ रिश्तें बेहतर बने रहेंगे। दाम्पत्य जीवन में खुशहाली बनी रहेगी।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) : आज परिवार वालों के साथ धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करवा सकते है। आपके मित्रों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। अचानक से कोई मददगार आपका अच्छा दोस्त बन सकता है। आर्थिक रूप से आपको लाभ की प्राप्ति होगी। आपके काम में नयापन आयेगा। अपनों से नजदीकियां बढ़ाने का अवसर मिलेगा। संतान पक्ष से आपको कोई शुभ समाचार मिलेगा। आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आपके कामकाज की क्षमता बढ़ेगी, जिससे कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ने के योग हैं। लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : आज आपको थोड़ी मेहनत से ही बड़ा मुनाफा होगा। आप जीवनसाथी के साथ डिनर का प्लान बनायेंगे। आप दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ेगी। बच्चे दोस्तों के साथ किसी पिकनिक पर जा सकते हैं। आपको करियर से जुड़ा कोई सुनहरा मौका मिलेगा। आपके कामकाज में बदलाव होने के योग बन रहे हैं। इस राशि के जो छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उनके सपने साकार होंगे। आपको अपने किसी काम में परिवार का सहयोग मिलेगा। आपकी सभी समस्याएं दूर होगी।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : आज आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। आपके परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी, जिससे आपको आनंद की अनुभूति होगी। आपकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। आप किसी पारिवारिक विषय पर अपने घर के बड़ों से बात कर सकते हैं। माताएं अपने बच्चों को कुछ अच्छा बना कर खिला सकती है। अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न होंगे। जीवनसाथी की कोई इच्छा पूरी करेंगे , आपका जीवनसाथी आपसे प्रसन्न रहेगा। धन में वृद्धि होगी। बेरोजगारो को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : आज आप सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेंगे। कार्यालय में आपको कोई नया काम मिल सकता है, जिसमें आप अपनी मेहनत से सफल होंगे। परिवार से जुड़े किसी काम के लिए थोड़ी भागदौड़ हो सकती है। कोर्ट-संबंधी किसी काम के लिये आपको अपने वरिष्ठ की मदद मिलेगी। आज आप किसी दोस्त के घर जा सकते हैं। धन संपत्ति के मामलों में आपको सतर्क रहना चाहिए। आपके भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। धर्म कर्म में रूचि बढ़ेगी।सेहत के लिहाज से सब अच्छा रहेगा।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : आज आपकी सारी मनोकामना पूरी होगी। कुछ अच्छे लोगों से आपकी मुलाकात दिन को और बेहतर बना देगी। जीवन में तरक्की के नये रास्ते भी खुलेंगे। ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी। अपने कुछ खास काम निपटाने के लिए आपको अपने रूटीन में बदलाव करना पड़ सकता है। जीवनसाथी के साथ कुछ अच्छा समय बिता सकते है। अगर आप किसी तरह का निवेश करने की सोच रहे हैं, तो पहले उस विषय से जुड़े लोगो से सलाह करना उचित रहेगा। आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : आज आपको बिजनेस के क्षेत्र में कुछ नए लोगों से मदद मिलेगी। आपका सामाजिक जीवन भी आज हर तरह से बेहतर बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको काम के लिए वाहवाही मिलेगी। आर्थिक स्थिति में प्रगति होगी। आप खुद को सही साबित करने में सफल रहेंगे। किसी काम को पूरा करने के लिए आपके दिमाग में कोई नया आईडिया आयेगा। अगर आप कुछ दिनों से अपने पेट दर्द की समस्या से परेशान है, तो आज आपको उससे छुटकारा मिलेगा। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) : आज कुछ कामों में आपको अधिक समय लग सकता है, लेकिन काम में सफलता जरूर मिलेगी। किसी की राय आपके लिये कारगर साबित हो सकती है। दूसरों के सामने अपनी बात रखने की पूरी कोशिश करेंगे।आज जीवनसाथी के साथ आपको बातचीत में थोड़ी नरमी बरतनी चाहिए। धैर्य रखने पर आपके रिश्ते मधुर होंगे। योग करने से आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। आमदनी बढ़ाने के लिए कोई नया प्लान आपके दिमाग में आयेगा। कुल मिलाकर आज आपका दिन सामान्य रहने वाला है।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) : नौकरी कर रहे लोगों को आज नया प्रोजेक्ट मिल सकता है। आगे चलकर ये प्रोजेक्ट आपको फायदा दिलायेगा। इस राशि के विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। मेहनत के बल पर ही आपको अपने करियर में सफलता हासिल होगी। ऑफिस में एक साथ कई तरह के काम करने से आपको तनाव महसूस हो सकता है। कुछ कार्यों में ओवर कॉन्फिडेंस की स्थिति से आपको बचना चाहिए। किसी से मदद लेने में कोई बुराई नहीं है। आपके साथ सब अच्छा होगा।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : आज का दिन आपके लिये बेहद लाभदायक रहेगा। आपका मूड काफी अच्छा रहेगा। आपके आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होगी। आपको तरक्की के कुछ नये साधन मिलेंगे। आपको बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। घर पर छोटी-सी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। बिजनेस में सब कुछ सामान्य रूप से बना रहेगा। दाम्पत्य संबंधों में एक बार फिर से ताजगी भरने के लिये आज का दिन बढ़िया है। आप कुछ नयी उमंगों के साथ अपना कोई खास काम शुरू कर सकते हैं।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) : आज आपकी कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात हो सकती है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। बचपन के किसी दोस्त से सम्पर्क हो सकता सकता है। बात के दौरान कुछ पुरानी यादें ताजा होंगी। आपके अधूरे काम भी आज पूरे हो जायेंगे। बिजनेस में नए एग्रीमेंट हो सकते हैं। संपत्ति बढ़ाने की कोई योजना सफल रहेगी। इस राशि के छात्र कोई नया कोर्स ज्वॉइन कर सकते हैं। आपको माता-पिता का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। रुके हुए सारे काम पूरे होंगे।

कृपया ध्यान दें : यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। आपका दिन मंगलमय हो।

राशिफल (28 अक्टूबर 2022 शुक्रवार) Read More »

फतेहाबाद के डीएसपी रोड पर नजर आई ‘चुड़ैल’, लोगों से पूछा कहां है श्मशान भूमि

फतेहाबाद। शहर के डीएसपी रोड स्थित कई क्षेत्रों में देर रात ‘चुड़ैल’ नजर आई। लोगों ने इसकी वीडियो बनाई और फेसबुक पर डालकर पूछा कि यह क्या है? वीडियो में चुड़ैल लोगों से शमशान भूमि का पता पूछती है और कहती है, उसका दोस्त यहां रहता है और वह 200 सालों से यहां आ रही है। दरअसल यह सच्चाई नहीं बल्कि प्रैंक वीडियो बनाने का कीड़ा अब फतेहाबाद में भी आ गया है। आपने इंटरनेट पर कई तरह के प्रैंक वीडियो देखे होंगे, जिसमें लोगों से मसखरी की जाती है और हिडन कैमरे में सब रिकॉर्ड किया जा रहा होता है।

देर रात ऐसा ही मजाक कुछ युवाओं ने लोगों से किया और उन्हें डराने के लिए प्रैंक वीडियो बनाने के लिए भूत और चुड़ैल का वेश धारण कर लोगों से मजाक किया। हालांकि इसको लेकर कुछ लोगों ने विरोध भी जताया। लोगों का कहना था कि रात के अंधेरे में सुनसान रास्ते में इस प्रकार किसी को चुडै़ल के रूप में देखकर किसी कमजोर दिल वाले की तबीयत बिगड़ सकती है।

वीडियो में चुड़ैल के रूप में एक युवती पार्क में सोये व्यक्ति को जाकर कहती है कि शमशान भूमि किधर है, मेरा दोस्त वहां रहता है और वह 200 सालों से वहां जा रही है। मुझे वहां छोड़ आओ, नहीं तो श्राप दे देगी। इस तरह से आने जाने वाले लोगों को रोककर डराया और बाद में बताया कि वे यह सब मनोरंजन के लिए कर रहे हैं।

फतेहाबाद के डीएसपी रोड पर नजर आई ‘चुड़ैल’, लोगों से पूछा कहां है श्मशान भूमि Read More »

Now a dog will be able to maintain in the house, license will have to be taken, mask will have to be worn to roam outside

अब घर में पाल सकेंगे एक कुत्ता, लेना होगा लाइसेंस, बाहर घुमाने के लिए पहनाना होगा मुखौटा

चंडीगढ़। अगर आप कुत्ता पालते हैं या पालने का शौक रखते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। हरियाणा सरकार ने अब राज्य में कुत्ता पालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया है। साथ ही कुत्ता घुमाने के लिए भी नियम मानने होंगे। सार्वजनिक स्थानों पर कुत्ता घुमाते समय उसके मुंह पर मुखोटा होना जरूरी होगा, ताकि कुत्ता किसी को काट न सके। साथ ही एक घर में एक कुत्ता पाल सकेंगे। गौरतलब है कि कुत्तों के काटने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि सड़कों पर घूमने वाले कुत्तों के मामले ज्यादा हैं, लेकिन कई हिंसक प्रजाति के पालतू कुत्तों द्वारा काटने की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं।

ऐसे करें अप्लाई लाइसेंस

हरियाणा में डॉग लवर्स को कुत्ता पालने के लिए सरल पोर्टल पर अप्लाई करना होगा। पोर्टल पर जो भी कागजात अनिवार्य होंगे, उन्हें पूरा करने होंगे। लाइसेंस के बाद आपको नियम भी मानने होंगे। आप केवल एक लाइसेंस पर एक कुत्ता पाल सकेंगे और उसे बाहर ले जाते समय मुंह पर मुखौटा पहनाना होगा। यदि नियम नहीं मानते तो 5 हजार रुपये जुर्माना व कैद का प्रावधान है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया कि डॉग की ब्रीडिंग करवाने वाले या डॉग पालकर बेचने वालों के लिए क्या नियम हैं।

अब घर में पाल सकेंगे एक कुत्ता, लेना होगा लाइसेंस, बाहर घुमाने के लिए पहनाना होगा मुखौटा Read More »

पराली से भरे ट्रक में लगी भयंकर आग, खाली जगह पर ले गया चालक, बड़ा हादसा टला

भट्टूकलां/मनोज सोनी। बीती देर रात रेलवे स्टेशन के पास धान की पराली से भरे एक ट्रक में भयंकर आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज के पास खाली जगह ले गया, जहां फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। दमकल कॢमयों ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार एक ट्रक में करीब 85 क्विंटल पराली भरकर राजस्थान ले जाई जा रही थी।

ट्रक जैसे ही रेलवे स्टेशन भट्टूकलां के पास पहुंचा तो अज्ञात कारणों से ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। चालक तुरंत ट्रक को खाली जगह पर ले गया। जहां पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए। इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया। हादसे में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

गौरतलब है कि पिछले साल भी इसी प्रकार हिजरावां दौलतपुर क्षेत्र में पराली के स्टॉक में भयंकर आग लग गई थी, जो कई घंटों तक सुलगती रही। यहां पर कई गांवों की पराली ठेकेदारों द्वारा खरीद कर स्टॉक कर रखी गई थी। इसी के पास एक अन्य गांव में भी खेतों में खड़े पराली से भरे ट्रक में आग लग गई थी।

पराली से भरे ट्रक में लगी भयंकर आग, खाली जगह पर ले गया चालक, बड़ा हादसा टला Read More »

राशिफल (27 अक्टूबर 2022, वीरवार)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : आज का दिन आज ठीक-ठाक रहेगा। इस राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन राहतपूर्ण रहेगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को आज किसी बढिया कम्पनी में साक्षात्कार के लिए बुलावा आयेगा। हल्की थकान रहेगी। दाम्पत्य जीवन में आज मधुरता बनी रहेगी। घर के कामों में परिवार के लोग का सहयोग मिलता रहेगा। इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना चाहते हैं तो आज का दिन अच्छा है। आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। प्रेमी से उपहार मिलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो) : आज आपका चंचल स्वाभाव कुछ लोगो को पसंद आयेगा। आज आप अपने व्यवसाय की गति बढ़ाने के लिए नया प्लान तैयार करेंगे। अगर आप वाहन खरीदने का योजना बना रहें तो थोड़ा रुक जायें। लम्बे समय से सोचा हुआ कार्य आज पूरा हो जाएगा। आज आपको आय के नये स्त्रोत प्राप्त होंगे । आज बॉस आपके कार्यो को देखकर आपकी प्रशंसा करेंगे। माता के साथ धार्मिक कार्यों में सम्मलित होंगे।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) : आज राजनीति से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आज अपने उच्चाधिकारी के सामने बात रखने पर सकारात्मक परिणाम मिलेगा। महिलाएं अपने जीवनसाथी को आज कुछ मीठा बना कर खिला सकती हैं, दोनों के बीच रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी। स्वास्थ्य आज पहले से काफी अच्छा रहेगा। आर्किटेक से जुड़े लोगों को अच्छी जॉब का ऑफर मिलेगा। पिता के साथ आज आपके रिश्तें और मजबूत होंगे। पिछली कंपनी का अनुभव आज काम आयेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : आज आप परिवारवालों के साथ समय बितायेंगे। घर में खुशी का महौल बना रहेगा। इस राशि के व्यापारी वर्ग को आज अचानक कोई बड़ा फायदा होने के योग बन रहे है । टेन्ट हाउस का व्यवसाय करने वाले लोगो के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है । कहीं रुका हुआ पैसा आज वापस मिलेगा। आर्थिक पक्ष पहले से और मजबूत होगा। स्वास्थ्य बेहतर बनाये रखने के लिए खान-पान का खास ख्याल रखने की जरुरत है। आज धार्मिक कार्यों में मन लगा रहेगा। कार्यों में घर के बड़ों का सहयोग आपको मिलता रहेगा।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा। आज आपके सारे पूराने काम आसानी से हो जाएंगे। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। साइंस से जुड़े बच्चों को अच्छी जॉब का अवसर मिल सकता है। बिजनेस के सिलसिले में दोस्त के साथ बाहर जा सकते हो। व्यापार को लेकर आपके पार्टनर से अनबन ना हो इसलिए अपनी वाणी पर संयम रखें। प्रेमी का रिश्ता परिणय में बदल सकता है । जिससे घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। दाम्पत्य जीवन में खुशियाँ आएँगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो): आपका आज का दिन बेहतर रहेगा। परिवार के सभी सदस्यों को आनन्द की प्राप्ति होगी। इस राशि के व्यापारी वर्ग को आज अचानक कोई बड़ा फायदा होगा । आपके व्यापार में दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि होगी। आर्थिक पक्ष पहले से मजबूत बना रहेगा। छात्रों को किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हाथ लगेगी। बिना वजह घर के किसी सदस्य पर गुस्सा करने से बचें। आज भाई बहन के साथ गेम्स खेल कर समय बिताएंगे। माता के सेहत में सुधार होगा ।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : आज आपका दिन सामान्य रहेगा । बिजनेसमैन के लिए आज का दिन फायदा दिलाने वाला होगा। इस राशि की महिलाएं आज कोई उद्योग शुरू कर सकती है, जिसमे जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। पारिवारिक समस्या के कारण आज आप सोच विचार में रहेंगे। साथ ही समस्यायों का हल निकालने के लिए प्लान भी बनायेंगे। आज आपके पड़ोसी आपसे आर्थिक सहायता लेंगे। आज किसी काम को करने में जल्दबाजी न करें, अन्यथा वह काम दोबारा करना पड़ सकता है । प्रेमी के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : आज के दिन भाग्य आपका पूरा साथ देगा। अगर आप नयी जमीन लेने की योजना बना रहे हैं, तो घर के बड़ों की राय जरूर लें। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बेहतर परिणाम देने वाला रहेगा। प्रेमी अपने साथी से अपने दिल की बात शेयर करेंगे। इससे रिश्तों में और मधुरता बढ़ेगी। शाम को परिवार के साथ किसी जरूरी मामले पर बात होगी । साथ ही आज आपको परिवार की जरूरतों का भी ख्याल रखने की जरुरत है।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) : आज आपको मेहनत का फल जरूर मिलेगा। कई दिनों से चल रही कड़ी मेहनत आज रंग लाएगी। कार्यालय में आज आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी, जिसे आप बखूबी निभायेंगे। आज किसी कार्य को पूरा करने के लिए आस-पास के लोग का सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी पर भरोसा बनायें रखें, रिश्ते में और मजबूती आयेगी। सेहत के लिहाज से आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। पारिवारिक समस्य आज दूर होगी, घर में खुशहाली बनी रहेगी।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) : आपका आज का दिन सामान्य रहेगा। इस राशि के इंजीनियर्स के लिए आज का दिन फायदा देने वाला है। आज आपको अपने गुरू की मदद से आपके करियर को नयी दिशा मिलेगी। आप आप अपने कार्यालय का काम समय से पूरा करने में सफल होंगे। छात्र किसी प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने के लिए आज फॉर्म भरेंगे। आज घर में बच्चों के साथ आपका ज्यादा समय बीतेगा। माता पिता बच्चो को कोई अच्छी सलाह देंगे। छात्रो को आज ऑनलाइन कुछ नया सीखने को मिलेगा। व्यापार को आगे बढाने के लिए पिता का सहयोग प्राप्त होगा ।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : आपका आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है। आज आपके सभी कार्य आसानी से पूरे होंगे। आज आपको किसी सामाजिक समारोह में सम्मलित होने का मौका मिलेगा । आज आपकी बातों से लोग प्रभावित होंगे। छात्रों को आज बेहतर परिणाम हासिल होंगे। कई दिनों से चल रही दोस्ती आज प्यार में बदल सकती है। पारिवारिक समस्यायों का समाधान ढूंढ़ने में आज आप सफल होंगे। दाम्पत्य जीवन में आज शुभ समाचार मिलेगा। स्वास्थ्य आज उत्तम बना रहेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) : आज आपका दिन उत्तम रहेगा। नौकरी में पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। कार्यालय में आपकी कड़ी मेहनत को देखते हुए आपको सम्मानित किया जा सकता है। पहले की हुई गलती से दोस्तों से बिगड़े हुए रिश्तों में आज सुधार आएगा। आज परिवार वालों के साथ घर पर स्वादिष्ट डिनर का आनंद उठाएंगे आज आपके जीवन में चल रही सारी परेशनियों का हल निकलेगा। महिलाएं आज घर के कामो में बिजी रहेंगी, साथ ही बच्चे उनकी सहायता भी करेंगे । काफी समय से चल रही स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्यायों से छुटकारा मिलेगा।

 

कृपया ध्यान दें : यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। आपका दिन मंगलमय हो।

राशिफल (27 अक्टूबर 2022, वीरवार) Read More »

दुनिया के सबसे गंदे आदमी की मौत, बिना नहाए 50 साल जिआ, नहाया तो मरा

तेहरान। आप यह पढ़कर यकीन नहीं करोगे कि दुनिया के सबसे गंदे आदमी की 94 वर्ष की आयु में मौत हो गई है। पिछल् 50 साल से अधिक समय से बिना नहाये रह रहे इस शख्स को कुछ समय पहले ग्रामीणों ने पकड़कर नहला दिया था और कुछ ही दिनों बाद उसकी अब मौत हो गई है। इस व्यक्ति ने उस थ्योरी को गलत साबित किया है कि साफ स्वच्छ रहने से हम निरोग रहते हैं। यह व्यक्ति गंदगी युक्त जीवन भी 94 वर्ष तक जीआ। इतना ही नहीं अमो हाजी नामक इस शख्स ने न केवल 50 साल तक पानी और साबुन से दूरी बनाई बल्कि वह सड़ा गला मांस खाता था और गंदा पानी पी रहा था। उसे डर था कि वह सफाई से बीमार हो सकता है। यह आदमी इरान के दक्षिणी प्रांत फारस में रहता था।

पूरा शरीर पड़ चुका था काला

लोगों ने उसे काफी बार साफ सफाई के लिए कहा, लेकिन वह हमेशा इनकार कर देता था। उनके दबाव में ही वह कुछ दिन पहले नहाया तो बाद में उसकी मौत हो गई। नहाने के कुछ समय बाद वह बीमार हो गया और रविवार को उसने दम तोड़ दिया। वह गड्ढे में ईंटों की झोपड़ी बनाकर रहता था और नहाए न होने के चलते उसका पूरा शरीर काला पड़ चुका था। नहाने की बात से ही वह उदास हो जाता था। लंबे समय तक न नहाने का रिकॉर्ड भी उसके नाम है।

असफल हुआ तो नहाया नहीं

आपको बता दें कि 2009 में भारत के भी एक व्यक्ति ने दावा किया था कि उसे 35 साल हो गए बिना ब्रश किए और नहाए। लेकिन उसके आगे का डेटा उपलब्ध नहीं है। तेहरान की मीडिया के अनुसार हाजी जब युवा था, तब वह असफलताओं से परेशान होकर ऐसा रहने लगा। सर्दी से बचने के लिए वह युद्ध में प्रयोग होने वाला हेलमेट पहने रहता था। उसे धुम्रपान करने की बुरी तरह से लत लगी हुई थी। जब सिगरेट नहीं होती थी तो वह पाइपों के टुकड़ों में जानवरों का मल भरकर उसका धुम्रपान करता था।

जानवरों के मल से धूम्रपान की लत

तेहरान टाइम्स की मुताबिक, अपनी युवावस्था में कई ‘असफलताओं’ का सामना करने के बाद हाजी ने इस तरह का जीवन जीने का फैसला किया। वह एक वॉर हेलमेट पहनकर रखते थे ताकि वह सर्दी से खुद को बचा सकें। उन्हें ध्रूमपान की बहुत बुरी लत थी। अक्सर वह जंग लगे पाइप के टुकड़ों में जानवरों का मल भरकर उससे ध्रूमपान करते थे। वह कहते भी थे कि नहाने से वह बीमार पड़ सकते हैं।

दुनिया के सबसे गंदे आदमी की मौत, बिना नहाए 50 साल जिआ, नहाया तो मरा Read More »

राशिफल (26 अक्टूबर, 2022 बुधवार)

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) : आज आपका दिन सामान्य रहेगआ । अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिलने की उम्मीद है और आपको धन लाभ हो सकता है। मातापिता या घर वालों के साथ समय बिताने का समय मिलेगा। अपने स्वभाव को अस्थिर न होने दें , नहीं तो यह घर की शांति पर असर डाल सकता है। कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिलेगा। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। स्वास्थ्य पर ध्यान दें।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वु ,वी , वे, वो) : आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। स्वास्थ्य बेहतरीन रहेगा।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा) : आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हँसने-हँसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें। आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) : आज मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है। वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है। प्रतिस्पर्धा के चलते काम-काज की अधिकता थकावट भरी हो सकती है।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे) : आज व्यस्त दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें। आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो) : आज सेहत बढ़िया रहेगी। अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं।

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) : आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू) : आज कारोबारियों को उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं।बाहरी खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। बच्चे ज़्यादा वक़्त साथ बिताने की मांग करेंगे- लेकिन उनका बर्ताव सहयोगी और समझदारी भरा होगा। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे) : आज कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी) : आज सूझ-बूझ से आप अतिरिक्त धन कमाएंगे। दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। अगर अपने प्रेमी को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। दफ़्तर में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है। यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) : आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। बच्चे आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची) : आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। अपनी जीवन में एक संगीत पैदा करें, समर्पण का मूल्य समझें और हृदय में प्रेम व कृतज्ञता के फूल खिलने दें। आप अनुभव करेंगे कि आपका जीवन अधिक अर्थपूर्ण हो रहा है। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। कई कामों को छोड़कर आप आज अपने पसंदीदा कामों को करने का मन बनाएंगे लेकिन काम की अधिकता के कारण आप ऐसा नहीं कर पाएँगे।

 

ध्यान दे : यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। आपका दिन मंगलमय हो।

राशिफल (26 अक्टूबर, 2022 बुधवार) Read More »