Ratia Vice Chairman

भाजपा समर्थित जोगेंद्र नंदा बने रतिया वाइस चेयरमैन

रतिया/कृष्ण मोंगा। भाजपा समर्थित जोगेंद्र नंदा बने रतिया वाइस चेयरमैन … नगर पालिका वाइस चेयरमैन के बहुप्रीतिक्षत चुनाव में आखिरकार आज बड़ा खेला हो गया। भाजपा समर्थित वार्ड 17 के पार्षद जोगेंद्र नंदा को वाइस चेयरमैन चुन लिया गया। उन्हें वोटिंग में 11 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस समॢथम उम्मीदवार गुरविंद्र को वोट नहीं मिले, क्योंकि उनके समॢथत पार्षद अंदर नहीं थे, इसी बात को लेकर यहां जमकर बवाल हुआ।

कांग्रेस समॢथत चेयरमैन के प्रतिनिधि व उनके समर्थक अन्य पार्षदों ने धक्काशाही के आरोप जड़ते हुए कार्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया और धरने पर बैठ गए। इस दौरान पुलिस से भी काफी धक्का मुक्की हुई। खूब हंगामा हुआ। बाद में जब चुनाव के बाद जोगेंद्र नंदा का नाम घोषित हुआ तो सभी पार्षद व चेयरपर्सन, उनके प्रतिनिधि संजय गांधी चौक पर पहुंचकर जाम लगा दिया और शहर को बंद करने का आहवान भी कर डाला।

ALSO READ  दिग्विजय के मंच पर युवक की दहाड़: पुलिस को एक तरफ कर दो, हम कर देंगे नशे वालों को सीधा

फिल्हाल प्रशासन भी मौके पर है और पूरी तनावभरी स्थिति बनी हुई है। जानकारी के अनुसार आज वाइस चेयमैन चुनाव को लेकर सुबह 10 बजे से 11 बजे तक नोमिनेशन का समय निर्धारित किया गया था। जानकारी मिली है कि सवा 10 बजे ही कुछ पार्षद अंदर चले गए और कोरम पूरा तो गेट बंद कर दिया गया।

इस दौरान कांग्रेस समॢथत चेयरपर्सन प्रीति खन्ना के पति हरबंस खन्ना दो अन्य पार्षद रेखा रानी व पिंकी के साथ अंदर जाने लगे तो उन्हें बताया गया कि समय पूरा हो गया है। जिस पर वे बिफर हो गए और कार्यालय पर ताला जड़कर धरना शुरू कर दिया। अंदर जब अन्य कांग्रेस समर्थित पार्षदों को सूचना मिली तो वे भी बाहर आ गए और धरने पर बैठ गए।

ALSO READ  जगजीवनपुरा में कई घरों में चोर ने दी दस्तक

दूसरी तरफ वोटिंग होती रही। कुल 17 मेें से 11 पार्षदों ने जोगेेंद्र नंदा को वोट देकर उन्हें पार्षद चुन लिया। इसके बाद कांग्रेस समॢथत उम्मीदवार गुरविंद्र सिंह के समर्थक पार्षद व अन्य लोग संजय गांधी चौक पर पहुंचे और जाम लगा दिया। उन्होंने शहर बंद कॉल भी कर दी।

इस दौरान पुलिस कर्मियों से भी धक्कामुक्की होती रही। वहीं एसडीएम विरेंद्र सिंह ने बताया कि साफ साफ नोटिस में 10 बजे मीटिंग का समय निर्धारित किया गया था। 10 बजे कोरम पूरा हो गया था, इस कारण गेट बंद कर दिया गया था। 2 नोमिनेशन थे, जिनमें जोगेंद्र को 17 में से 11 वोट मिले हैं, इसलिए वे विजयी हुए, जबकि गुरविंद्र को 0 वोट आए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *