सोनाली के पीए सुधीर सांगवान पर दुष्कर्म कर ब्लैकमेल करने, हत्या करने के आरोप

सोनाली फौगाट के फतेहाबाद निवासी भाई ने गोवा पुलिस को दी शिकायत

फतेहाबाद। सोनाली फौगाट की मौत मामले में उनके छोटे भाई फतेहाबाद के गांव भूथनकलां निवासी रिंकू ने सोनाली के पीए व उसके दोस्त पर खाने में नशीली वस्तु खिलाकर बार बार दुष्कर्म करने और फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के गंभीर आरोप जड़े हैं। साथ ही पीए द्वारा सोनाली फौगाट की संपत्ति हड़पने व राजनीतिक षड्यंत्र के तहत हत्या करने के भी आरोप लगाए हैं। इस बारे में उन्होंने एक लिखित शिकायत गोवा पुलिस को दी है और कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं इन आरोपों पर जब सुधीर सांगवान से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन बंद आया। भूथन कलां निवासी रिंकू ढाका ने बताया कि उनकी बहन सोनाली फौगाट हिसार विवाहित थीं और कुछ वर्ष पहले उनके जीजा का देहांत हो गया। इसके बाद सोनाली फौगाट भाजपा नेता और अपने फिल्मी करियर में बिजी रहीं। उसके अनुसार वर्ष 2019 चुनाव के दौरान रोहतक निवासी सुधीर सांगवान व भिवानी निवासी सुखविंद्र उसकी बहन के पास कार्यकर्ता के रूप में आए और बाद में विश्वास में लेकर सुधीर पीए के रूप में काम करने लगा। शिकायतकर्ता अनुसार 2021 में उसकी बहन के घर चोरी हुई, वह भी सुधीर ने करवाई थी। जिसके बाद से कुक व अन्य स्टाफ को हटा दिया गया और खाने की व्यवस्था सुधीर करने लगा। आरोप है कि सोनाली ने खुद उन्हें बताया था कि सुधीर ने उसे खीर खिलाई, जिसके बाद उनके हाथ पैर कांपने लगे और काम करना बंद कर दिया। सारे लेन-देन व कागजी कार्रवाई सुधीर करने लगा। रिंकू ने बताया कि अभी 22 अगस्त को सोनाली ने अपने छोटे जीजा अमन को फोन कर बताया था कि सुधीर ने उसे खाने में कुछ खिला दिया है, जिससे उसे बेचैनी हो रही है। रिंकू ने आरोप लगाया कि सोनाली ने यह भी बताया कि सुधीर ने तीन वर्ष पहले हिसार निवास पर उसे नशीला पदार्थ खाने में खिलाकर गलत काम किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता रहा और उसे राजनीतिक व फिल्मी करियर खत्म करने की धमकी देता रहा। उसके दोनों फोन, प्रोपर्टी के कागज, एटीएम कार्ड, घर की चाबियां सुधीर ने अपने पास रखता था। शिकायतकर्ता अनुसार सोनाली ने कहा कि सुधीर अपने दोस्त सुखविंद्र के साथ मिलकर कुछ भी गलत कर सकता है, इसके बाद फोन काट दिया और सुबह सुधीर ने उन्हें बताया कि फिल्मी शूटिंग के दौरान सोनाली का निधन हो गया। जब वे गोवा पहुंचे तो पाया कि वहां कोई शूटिंग नहीं थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सुधीर ने उनकी बहन की संपत्ति हड़पने और राजनीतिक षड्यंत्र के तहत दोस्त सुखविंद्र के साथ मिलकर हत्या की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *