फतेहाबाद। हंस मार्केट में अतिक्रमण हटवाने पहुंची टीम, गहमागहमी … नगर परिषद कर्मचारियों की टीम आज हंस मार्केट में अतिक्रमण हटवाने पहुंची। इस दौरान दुकानदारों के साथ टीम की बहसबाजी शुरू हो गई। कुछ देर तक गहमागहमी चलती रही। इस दौरान टीम लगातार अपना काम करती रही और दुकानों के आगे रखा अतिक्रमण हटाती रही।
घटना का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
दुकानदारों ने सामान जब्त करने पर विरोध किया और हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस बल भी मौके पर था। जानकारी के अनुसार सीएसआई मुकेश शर्मा व अन्य कर्मचारियों के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम हंस मार्केट में पहुंची और दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त करना शुरू कर दिया। इसी दौरान उनमें गहमागहमी हो गई।
दुकानदारों ने सामान उठाने का विरोध जताया। गौरतलब है कि हंस मार्केट में रेहडिय़ां हटवाने को लेकर भी कार्रवाई शुरू हुई थी, लेकिन सिरे नहीं चढ़ पाई। शाम के समय इस मार्केट से गुजरना बेहद मुश्किल होता है। फव्वारा चौक की तरफ से मार्केट में इंट्री वाली सड़क पर रेहड़ी चालक बीचोंबीच खड़े रहते हैं और लगातार जाम लगता ही रहता है।