टाटा ने पेश की देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

मुम्बई। देश में इलेक्ट्रिक कार बनाने में सबसे आगे टाटा लगातार मार्केट में बढ़त बनाती जा रही है। इसी क्रम में टाटा ने आज देश की सबसे सस्ती ईवी कार लांच कर दी है। टाटा ने अपनी हैचबैक कार टियागो का ईवी वर्जन पेश कर दिया है। अभी तक जहां दूसरी कंपनीज ईवी मार्केट में उतरने की सोच ही रही हैं, वहीं यह टाटा की तीसरी ईवी है। इससे पहले टाटा टाटा नेक्सन और टिगोर लांच कर चुकी है और देश में फिल्हाल मौजूद ईवी कारों में टाटा नेक्सन सबसे ज्यादा खरीदी जा रही है।

टाटा की टियागो ईवी की शुरूआती कीमत 8.49 लाख है और कंपनी इसकी 19.2 किलोवाट मोटर वाली कार की रेंज का क्लेम 250 किलोमीटर एक चार्ज में कर रही है। मान कर चलें कि यह आपको 200 किलोमीटर की रेंज आराम से दे देगी। जबकि इसकी 24 किलोवाट बैटरी पैक वाले वर्जन की रेंज 315 किलोमीटर कलेम की जा रही है, जो कि आपको सवा 200 से 250 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। हालांकि बड़ी बैटरी पैक वाली इस कार की कीमत भी थोड़ी ज्यादा होगी। कीमत आगे है…

ALSO READ  Supreme Court News : सुप्रीम कोर्ट ने बार एसोसिऐशन पर सुनाया अहम फैसला, एक तिहाई महिला आरक्षण लागू होगा
कार की स्पेस्फिकेशंस

इस कार को डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर करीब एक घँटा लगेगा। टाटा इसकी बैटरी व मोटर पर एक लाख 60 हजार किलोमीटर या 8 साल की वारंटी दे रही है। इस कार में दो मोड सिटी और स्पोट्र्स ड्राइव मोड होंगे और कार 0 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार 5.7 सेकेंड में पकड़ लेगी। टाटा की नैक्सन 0 से 100 किलोमीटर मात्र 7-8 सेकेंड में स्पीड पकड़ती है। टियागो ईवी को आप 10 अक्टूबर से बुक करवा सकते हैं और डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू हो जाएगी।

कार के फीचर

कार में लेदर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाईपर्स, ऑटो हेडलैंप, ऑटो फोल्ड ओआरवीएम, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, कूल्ड ग्लव बॉक्स, स्पेसियस कैबिन, रिवर्स पाॢकंग कैमरा, स्मॉर्ट वॉच से लॉक, अनलॉक, प्रोजैक्टर ऑटो हेड लेंप, 8 स्पीकर्स हरमन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, चार्जिंग 15 ए सॉकेट, एंड्रॉयड एपल कनेक्टिविटी, रिमोर्ट व्हीकल हेल्थ डायग्नोटिक्स, डायनमिक चार्जर लोकेटर, ड्राइविंग स्कोर, रियल टाइम स्टेटस, कार लोकेशन ट्रेकिंग

ALSO READ  सोनाली हत्याकांड में अब सीबीआई करेगी जांच : गोवा सीएम
कार के वेरिएंट व कीमत

कार के XE वेरियेंट में 19.2 किलोवाट की बैटरी पैक होगा, जिसकी कीमत 8.49 लाख, XT वेरियंट में २४ किलोवाट की बैटरी पैक होगा, जिसकी कीमत 9.99 लाख, XZ+ वेरियेंट में 24 किलोवाट की बैटरी पैक होगा, जिसकी कीमत 10.79 लाख रुपये होगी। इनमें 3.3 किलोवाट कर एसी चार्जर होगा। यदि आप XZ+ में 7.2 किलोवाट एसी चार्जर लेते हैं तो कीमत बढ़कर 11 लाख 29 हजार रुपये होगी। क्योंकि इसकी चार्जिंग क्षमता तेज होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *