lasted whatsapp news

WhatsApp threatens to leave India for disregarding user privacy protection! Will WhatsApp be closed in India, let us know

Meta WhatsApp threat : यूजर की निजता की सुरक्षा की अवेहलना को लेकर WhatsApp ने भारत छोड़ने की दी धमकी ! क्या भारत में बंद हो जाएगा WhatsApp, आए जानें 

Meta WhatsApp threat :  WhatsApp ने दिल्ली हाईकोर्ट में एनक्रिप्शन हटाने से इनकार कर दिया है। साथ ही कहा गया है कि अगर ऐसा करने पर मजबूर किया जाता है, तो कंपनी भारत में अपना काम बंद कर देगी। दरअसल, मेटा की कंपनी ने IT रूल्स, 2021 को चुनौती दी है। खास बात है कि भारत में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के 40 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं।

 

 

 

कंपनी ने क्या कहा है ?

कंपनी का कहना है कि एन्ड-टू-एन्ड एनक्रिप्शन के जरिए यूजर की निजता की रक्षा की जाती है। इसके जरिए यह सुनिश्चित किया जाता है कि संदेश भेजने वाला और उसे प्राप्त करने वाला ही अंदर के कंटेंट जान सकता है।

कंपनी (Meta WhatsApp threat) के लिए कोर्ट में पेश हुए तेजस कारिया ने डिविजन बेंच से कहा, ‘एक प्लेटफॉर्म के तौर पर हम कह रहे हैं कि अगर हमें एनक्रिप्शन तोड़ने के लिए कहा गया, तो व्हाट्सऐप चला जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, कारिया का कहना है कि जनत प्राइवेसी फीचर्स के चलते ही व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करती है।

 

 

 

कंपनी ने किन नियमों का उल्लंघन करने की बात कही है ?

कंपनी (Meta WhatsApp threat)  IT रूल्स 2021 को चुनौती दे रही है, जिसमें मैसेज ट्रेस करने और संदेश भेजने वालों की पहचान करने की बात कही गई है। कंपनियों का तर्क है कि इस कानून से एनक्रिप्शन कमजोर होगा और भारतीय संविधान के तहत यूजर की निजता की सुरक्षा का उल्लंघन होगा।

 

खास बात है की बीते साल ही हुए मेटा (Meta WhatsApp threat) के एक कार्यक्रम में कंपनी के CEO मार्क जकरबर्ग ने कहा थआ, ‘भारत एक ऐसा देश है, जो सबसे आगे है। आप इस मामले में दुनिया की अगुवाई कर रहे हैं कि लोगों और कारोबारों ने कैसे मैसेजिंग को अपनाया है।’ व्हाट्सऐप का कहना है कि नियम कंटेंट के एनक्रिप्शन और यूजर्स की निजता को कमजोर करते हैं।

 

रिपोर्ट के अनुसार, कारिया ने कहा, ‘दुनिया में कहीं भी ऐसा नियम नहीं है। ब्राजील में भी नहीं। हम एक पूरी चेन रखनी होगी और हमें नहीं पता कि किन संदेशों को डिक्रिप्ट करने के लिए कह दिया जाए । इसका मतलब है कि लाखों संदेशों को सालों तक स्टोर कर रखना होगा।

Meta WhatsApp threat : यूजर की निजता की सुरक्षा की अवेहलना को लेकर WhatsApp ने भारत छोड़ने की दी धमकी ! क्या भारत में बंद हो जाएगा WhatsApp, आए जानें  Read More »

Meta WhatsApp AI : WhatsApp पर भी आ गया AI, कई भारतीय यूजर्स को मिलने लगा एक्सेस- क्या आपके सारे काम निपटा देगा ?

Meta WhatsApp AI : एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) ने जबसे कदम रखा है, तभी इंसानों के मन में एक डर सताया हुआ है। कहीं ये हमारी नौकरी न खा जाएं। दरअसल , टेक कंपनियां पहले ही क्लियर कर चुकी है कि, AI कभी भी इंसानों की नौकरी नहीं खा पाएगा।

कई बड़ी टेक कंपनियां ये क्लेम कर चुकी हैं कि, AI कितना भी आगे चला जाए, लेकिन इंसानों जितना दिमाग नहीं ला पाएगा। लेकिन ये AI हर जगह पहुंच चुका है। पहले फोन, फिर लैपटॉप, उसके बाद तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर, लेकिन अब ये आ चुका है। Meta के मोस्ट पॉपुलर और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐप WhatsApp पर जी हां AI अब आपके WhatsApp में भी आ गया है।

मेटा ने WhatsApp में AI की टेस्टिंग शुरू कर दी है। अब आप AI से वॉट्सऐप (Meta WhatsApp AI ) पर ही अपने सभी सवालों के जवाब पा सकते हैं। कंपनी ने एड चैट के आइकन के ऊपर AI के आइकन को जोड़ा है, जिस पर क्लिक करने के बाद आपको पता लग जाएगा कि, कैसे ये AI सपोर्ट करेगा।

 

कैसे काम करेगा WhatsApp का एआई ?

जब आप WhatsApp के AI आइकन पर क्लिक करेंगे तो लिखा आएगा, ‘Ask Meta AI anything’

👉 ‘Get answer to any queries’- यानी आप AI से किसी भी सवाल का जवाब ले सकते हैं।

👉 ‘Express Yourself’- नई और यूनीक Images को जेनरेट कर किसी के साथ भी कर सकते हैं शेयर

👉 ‘Personal Messages Stay Private’- Meta आपके मैसेज का AI क्वालिटी (Meta WhatsApp AI ) को इम्प्रूव करने के लिए इस्तेमाल कर सकता है. लेकिन आपके पर्सनल मैसेज Meta कभी भी नहीं यूज करेगा. वो इन मैसेज को नहीं पढ़ पाएगा, ये हमेशा end-to-end encrypted रहेंगे।

 

Terms & Conditions को पढ़ने के बाद ही कंट्यूइन करें

व्हाट्स ऐप के सभी Terms & Conditions को पढ़ने के बाद आप Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। ध्यान रहे आप कंटीन्यू तभी करें, जब आपको Meta की तरफ से दी गई डीटेल्स (Meta WhatsApp AI ) स्वीकार हो। इसके बाद आपको वहां फिर से ‘Ask Meta AI anything’ ऑप्शन नजर आएगा, जहां मल्टीपल ऑप्शंस अवलेबल हैं।

जैसे की Draft a fashion podcast, Let’s play 90’s trivia, Renewable Energy, Music streaming recs. हमने क्लिक किया Music के ऑप्शन पर, जहां AI ने ये जवाब दिया।

Meta WhatsApp AI : WhatsApp पर भी आ गया AI, कई भारतीय यूजर्स को मिलने लगा एक्सेस- क्या आपके सारे काम निपटा देगा ? Read More »