Jind Police weapon notice : जींद पुलिस आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले के लाइसेंस धारको को असला जमा न करवाने पर लाइसेंस धारक को नोटिस देना शुरू किया
लोकसभा चुनाव के मध्यनजर शस्त्र लाइसेंस धारक 03 दिन में जमा करवाएं अपना असला – पुलिस अधीक्षक जींद
Jind Police weapon notice : जींद पुलिस अधीक्षक ने नोटिस जारी करते हुए कहा की, लोकसभा चुनाव को शांतिपूवर्क, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उदेश्य से जिले के सभी असला लाइसैंस धारक अपने हथियार जल्द से जल्द अपने नजदीकी थाना पर जमा करवाकर एक सभ्य नागरिक होने का परिचय दें।
हथियार जमा ना करवाने पे होगी कार्रवाई
इस संबंध में संबंधित राजपत्रित अधिकारी व संबंधित प्रभारी थाना/चौकी को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। यदि कोई लाइसैंसी असला धारक जानबूझ कर अपना हथियार अगले तीन दिन में जमा नहीं कराता तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने बतलाया कि, जिला जींद क्षेत्र के प्रत्येक शस्त्र लाइसेंस धारक के लिए अपना हथियार जमा करवाना अनिवार्य है। प्रत्येक शस्त्र लाइसेंस धारक संबंधित थाना में जाकर अपना लाइसेंसी हथियार निःशुल्क जमा करवा सकता है। इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति गन हाउस में भी अपना लाइसेंसी हथियार जमा करवा सकता है, लेकिन लाइसेंस जमा की रसीद संबंधित थाना में दिखाना अनिवार्य होगा।
जींद के सभी पुलिस थाना प्रबंधकों को भी आदेश
पुलिस अधीक्षक द्वारा जींद के सभी थाना प्रबंधकों अपने क्षेत्र के शस्त्र लाइसेंस धारकों का असला थाना में जमा कराने के लिए उचित प्रबन्ध करने के निर्देश जारी किए गए हैं। असला जमा करने कराने के कार्य में कोई कोताही ना बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने थाना में जमा हुए लाइसैंसी हथियारों का ब्योरा तुरंत कार्यालय में देने को कहा है।
लोकसभा चुनाव को शांतिपूवर्क, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष, भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने तथा कानुन व्यवस्था बनाये रखने के लिए असला लाइसैंस धारकों से स्थानीय पुलिस का सहयोग करने को भी कहा गया है।