family id new update

family ID new update Haryana government took big action on two family IDs made in the name of different members of a family

family Id new update : एक परिवार मे अलग-अलग सदस्यों के नाम पर बनी 2 फैमिली आईडी पर हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

family Id new update : एक परिवार मे अलग-अलग सदस्यों के नाम पर बनी फैमिली आईडी पर हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा एक्शन l फैमिली आईडी के लिए हरियाणा सरकार ने सर्वे एक नया रास्ता निकाला। बता दें कि, फैमिली आईडी पर हरियाणा सरकार बिजली विभाग को सर्वे करने के आर्डर जारी कर दिए हैं।

 

सर्वे में क्या होगा ?

गौरतलब है कि, जिन भी परिवारों ने आज तक नई फैमिली आईडी (family Id news update ) बनवाई है या वह आईडी पुरानी बनी हुई है तो उसके संदर्भ में हरियाणा सरकार बिजली विभाग को सर्वे करने के आर्डर जारी कर दिए हैं। जिसमें उन सभी परिवारों की फैमिली आईडी से उनके बिजली कनेक्शन लिंक किया जा रहे हैं।

 

अगर एक छत के नीचे एकए दो या दो से अधिक फैमिली आईडी (family Id new update ) बनी हुई है उन सभी फैमिली आईडी के मुखिया के नाम बिजली कनेक्शन अनिवार्य है अगर बिजली कनेक्शन नहीं मिलता तो उन सभी पीपीपी आईडी को एक फैमिली आईडी में जोड़ दिया जाएगा। अगर कोई परिवार किराए के घर पर रहता है तो उसको इस मामले में राहत मिलेगी।

 

जिसका बिजली कनेक्शन नही है वो क्या करें ?

जिन फैमिली आईडी (family Id new update ) के मुखिया के नाम बिजली कनेक्शन नहीं है वह अपने नाम जल्द से जल्द बिजली कनेक्शन लगवा लेए ताकि आपके बिजली कनेक्शन पर आपकी फैमिली आईडी मैपिंग हो सके।

 


Read Also : 

Raw employee confirm ; हरियाणा में सैंकड़ों कच्चे कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, जल्द होंगे पक्के, पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने दिए ये आदेश

family Id new update : एक परिवार मे अलग-अलग सदस्यों के नाम पर बनी 2 फैमिली आईडी पर हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा एक्शन Read More »

Family id new update ; फैमिली आईडी में आया बहुत बड़ा अपडेट, हजारों लोगों की समस्या का चुटकियों में समाधान, खुला ये नया ऑप्शन

Family id new update : फैमिली आईडी के ऑनलाइन पोर्टल पर परिवार पहचान पत्र (ppp) के कुछ नये नियमों की गाईडलाईन डाली गई, यानि परिवार पहचान पत्र पोर्टल में मर्ज का नया विकल्प आया है। इसके तहत पत्नी का नाम उसके पति के साथ जुड़ जाएगा। फैमिली आईडी में अब पति के साथ नव विवाहित पत्नी का नाम जुड़ सकेगा। महिला का नाम पति के साथ जोड़ने के पहले लिए मैरिज सर्टिफिकेट अनिवार्य होता था लेकिन पोर्टल पर अब इसकी अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है।

 

दरअसल ये है कि पहले पत्नी का नाम परिवार पहचान पत्र में पति के साथ नहीं जुड़ पाता था। महिलाओं के नाम के आगे उनके पिता का नाम कई मामलों में आता था। मुख्य कारण यह था कि अगर पत्नी का नाम पति के साथ जोड़ना है तो परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर पति व पत्नी का मैरिज सर्टिफिकेट अपलोड करना अनिवार्य था।

 

 

जिले में कई ऐसी नवविवाहिताएं हैं, जिनका नाम अपने पति के साथ नहीं जुड़ पा रहा है। मैरिज सर्टिफिकेट व अन्य कागजात तैयार करवाने के लिए उनकों चक्कर काटना पड़ रहा है, पर अब पोर्टल पर इसका हल दिया गया है।

 

ऐसे में परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर मर्ज के नाम से नया विकल्प आने पर जिले के करीब ढाई हजार नवविवाहिताओं (new married)  को फायदा होगा। इस प्रकार उन्हें जगह-जगह चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। 

 

सामान्य सीएससी सेंटर (csc) संचालक प्रदीप ने बताया की पहले नई आई दुल्हन का नाम परिवार पहचान पत्र में जोड़ने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट अनिवार्य होता था, पर अब मर्ज नाम से नया विकल्प आया है। जिसके तहत पत्नी का नाम पति के साथ जोड़ा जाएगा और मैरिज सर्टिफिकेट (marriage certificate)  की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

 

वहीं डीएमए सीएससी सेंटर शिल्पा ने बताया कि पीपीपी में लगातार बदलाव आते रहते हैं। बदलावों के इन कारणों से लोगों को अब परिवार पहचान पत्र में काफी सहूलियत भी मिल रही है।

 


ये भी पढ़ें :- 

Life insurance ; मात्र 20 रुपये में हो रहा जीवन बीमा, 2 लाख रुपये तक का मिल रहा कवर, ये है पूरी स्कीम, फटाफट देखें स्कीम की जानकारी

 

Family id new update ; फैमिली आईडी में आया बहुत बड़ा अपडेट, हजारों लोगों की समस्या का चुटकियों में समाधान, खुला ये नया ऑप्शन Read More »