Smart Phone Network Connection Problem : कभी-कभार स्मार्टफोन में नेटवर्क कनेक्टिविटी की प्रोब्लम आती है। ऐसे में यूजर को नेटवर्क से जुड़े कामों में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सामान्य तौर पर यूजरों को स्मार्टफोन के नेटवर्क से संबंधित कुछ क्षेत्रों मेंं प्रोब्लम आती रहती है। लेकिन इंटरनेट कनेक्शन की समस्या को दूर किया जा सकता है।
फोन में नेटर्वक ऐसे चलेगा (Smart Phone Network Connection Problem)
- सबसे पहले आप अपने फोन को रीस्टार्ट करें
- इसके बाद आप अपने डिवाइस को स्लीप करें और कुछ देर तक इंतजार करके इसे फिर से वापस चालू करें।
- इसके बाद कई अस्थायी गड़बड़ी को दूर करने के लिए डिवाइस की सेंटिक में नेटवर्क के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आप नेटर्वक को दो तीन बार रिफ्रेस करें
- इसके अलावा आप अपने फोन को रीबूट करने के लिए एयरप्लेन मोड को एक्टिव कर सक
सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर को अपडेट करें
- बता दें कि, फोन में समस्या होने पर कंपनियां समय-समय सिक्योरिटी पैच अपडेट लाती रहती है।
- सॉफ़्टवेयर को अपडेट न करने से अक्सर परफॉर्में, संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, जिनमें नेटवर्क स्पीड संबंधी समस्याएं भी सामने आती हैं।
- ऐसे में अपने फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करने से पहले सुनिश्चित करें कि, आपके पास लेटेस्ट फिक्स और कस्टमाइज हैं। अगर हैं तो, इंटरनेट कनेक्टिविटी में सुधार हो सकता हैं।
- इसके लिए आप सेटिंग्स अबऑउट या फिर सिस्टम अपडेट पर जाएं।
- अब आप अपडेट की जांच करें और कोई भी उपलब्ध अपडेट डाउनलोड करें।