सिख युवक को स्कूल में कड़ा पहनने से रोका, विवाद हुआ फिर निपटारा

रतिया/कृष्ण मोंगा। सरकारी स्कूल में नौवीं कक्षा में पढऩे वाले छात्र के स्कूल में कड़ा पहन कर आने को लेकर विवाद हो गया। स्कूली छात्र अमृतधारी सिख परिवार से था जिसके चलते सिख समुदाय में रोष फैल गया। सिख समुदाय का एक शिष्टमंडल लोकल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रणजीत सिंह की अगुवाई में स्कूल के प्रिंसिपल ओर स्टाफ से मिला बैठक में दोनों पक्षों की आपसी सहमति से विवाद निपट गया। जानकारी के तहत शहर के के गवर्नमेंट बॉयज स्कूल में नौवीं कक्षा में पढऩे वाला एक अमृतधारी सिख छात्र के स्कूल में कड़ा डालकर आने को लेकर स्कूल की एक महिला अध्यापक ने एतराज जताया। इसकी सूचना छात्रों द्वारा अपने परिजनों को देने के बाद सिख समुदाय में रोष फैल गया, जिसके बाद आज सिख समुदाय का एक शिष्टमंडल स्कूल प्रिंसिपल और स्टाफ से आकर मिला और अपना रोष जताया। शिष्टमंडल को स्कूल प्रिंसिपल और महिला अध्यापक ने अपना पक्ष रखा जिसके बाद आपसी सहमति से उक्त विवाद निपट गया। स्कूल प्रिंसिपल गोविंद शर्मा ने बताया कि महिला अध्यापक ने छात्र को वजन में हल्का कड़ा पहन कर आने को कहा था जिसको लेकर सिख समुदाय का शिष्टमंडल उनसे मिलने आया था तथा आपसी सहमति से दोनों पक्षों की गलतफहमी दूर हो गई है। लोकल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रंजीत सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों की आपसी सहमति से गलतफहमी दूर हो गई है अब इस मामले में किसी तरह कोई का कोई विवाद नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *