फतेहाबाद। हरियाणा में कल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट CET 2022 का आयोजन होना है। जिसको लेकर एक तरफ जिन स्कूलों या अन्य जगहों पर सेंटर बनाए गए हैं, वहां जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं तो वहीं रोडवेज बस स्टैंड पर अभ्यर्थी अपनी अपनी सीटें बुक करवाने की होड़ में लगे हुए हैं। आज शाम 5 बजे तक यह बुकिंग होनी है। 11 लाख अभ्यर्थियों के लिए यह बुकिंग की जा रही है। सरकार द्वारा अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक ले जाने के लिए प्रदेशभर में 15 हजार 400 बसों का इंतेजाम किया गया है। बुकिंग को लेकर अभ्यर्थी खूब जोर लगा रहे हैं। फतेहाबाद में कल सारा दिन और आज भी अभ्यर्थी बस स्टैंड के बुकिंग केंद्र पर पहुंच रहे हैं। रतिया में बुकिंग सेंटर नहीं है, इसलिए वहां से अभ्यर्थी फतेहाबाद और टोहाना जा रहे हैं। रोडवेज विभाग ने अभ्यर्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं, जिन पर कॉल कर अभ्यर्थी ज्यादा जानकारी ले सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर खबर के अंत में देखें।
बसों में सीटों की एडवांस बुकिंग बस डिपो पर बने काऊंटर पर की जा रही है। जाने-जाने के लिए ही बुकिंग हो रही है। फतेहाबाद में नए बस स्टैंड पर तीन टेबल लगाई गई हैं। फतेहाबाद रोडवेज प्रशासन के अनुसार 435 बसों का इंतेजाम किया गया है। जिनमें से 185 बसें कस्बों से अभ्यर्थियों को लेकर जाएंगी। रात 8 बजे तक फतेहाबाद जिले में 1 हजार से अधिक बुकिंग हो चुकी हैं। सरकार ने दावा किया है कि इस बार सेंटर 100 किलोमीटर के दायरे में आएगा, लेकिन अधिकतर शिकायतें सामने आ रही हैं कि सेंटर 100 से ज्यादा किलोमीटर के अलॉट हुए हैं।
हरियाणा के सभी बस स्टैंड के पूछताछ नंबर
Ambala City 0171-2556388,
Ambala Cantt.0171-264082,
Naraingarh 01734-284038,
Bhiwani 01664-242230,*
Charkhi Dadri 01250-220144,
Loharu 01252-258207,
Faridabad 0129-2244953,
Fatehabad 01667-220617,
Tohana 01692-220036,
Gurgaon 0124-2320222,
Hisar 01662-233285,
Hansi 01663-254081,
Jind 01681-245337,
Narwana 01684-240104,
Safidon 01686-262235,
Jhajjar 01251-256357,
Bahadurgarh 01276-641834,
Kaithal 01740-269360,
Karnal 0182-2251158,
Kurukshetra 01744-220468,
Pehowa 01741-220102,
Mohindergarh 01285-222100,
Narnaul 01282-251947,
Panipat 0180-2646544,
Panchkula 0172-256220,
Chandigarh 0172-2704014,
Kalka 01733-220021,
Rohtak 01262-276641,
Rewari 01274-256751,
Sonipat 0130-2201101,
Gohana 01263-252140,
Sirsa 01666-220866,
Dabwali 01668-226015,
Yamunanagar 01732-227717,
Mewat(Nuh) 01267-274710,
Palwal 01275-252203,
ISBT-Delhi, Kashmere Gate 011-23861262, ISBT-17, Chd. 0172-2704014