फतेहाबाद/जोइया। दिनों दिन बढ़ रही मंहगाई की मार का असर दशहरा पर्व पर भी दिखाई दे रहा है। सर्वसमाज हित प्रिय कमेटी इस बार केवल रावण के पुतले का दहन करेगी। वहीं रावण के पुतले की लंबाई 60 फुट से घटाकर 50 फुट कर दी गई है। रावण के पुतले के साथ जलाए जाने वाले मेघनाद और कुम्भकर्ण के पुतले इस बार नही जलाएं जाएंगे यानि इस बार दशहरा पर्व पर केवल रावण के पुतले का ही दहन होगा।
कमेटी के संरक्षक पंडित चरणजीत भंडारे वाले बाबा ने बताया कि बाजार में चल रही मंदी और भारी बारिश से आसपास के इलाको में बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए इस बार केवल रावण के पुतले की ही दहन किया जा रहा है लेकिन भगवान श्री राम की शोभा यात्रा बड़े ही भव्य रूप में बैंड-बाजे के साथ निकाली जाएगी।