नागपुर मेें टायर से तेल बनाने वाली फैक्ट्री में हादसा, आधा दर्जन मजदूर झुलसे

फतेहाबाद। समीपवर्ती गांव नागपुर की टायर फैक्ट्री में आज दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री का टैंक खोलते समय भाप और गैस आदि से आधा दर्जन के करीब मजदूर बुरी तरह झुलस गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। झुलसे लोगों को तुरंत एंबुलेंस में डालकर रतिया और फतेहाबाद के अस्पतालों में ले जाया गया, जहां से उन्हें आगे रेफर कर दिया गया है। घटना से आसपास क्षेत्रों में हड़कंप मच गया।

यहां क्लिक करें और हादसे की वीडियो देखें

जानकारी के अनुसार नागपुर के मढ़ रोड पर जैन गु्रप नाम से टायरों की फैक्ट्री है। जहां पुराने टायरों का तेल बनाया जाता है। फैक्ट्री मालिक भूना निवासी अमित जाखड़ ने बताया कि फैक्ट्री में तीन बायलर लगे हैं। चार-पांच सालों से यहां तेल निकालने का काम सही प्रकार से चल रहा है। उन्होंने बताया कि तेल निकलने के बाद टैंक खोलते समय यह हादसा हुआ है। अकसर इस प्रोसेस में टैंक में गैस बन जाती है, दुखद बात यह रही कि आज यह गैस रिलीज नहीं हुई और टैंक में ही रह गई। जैसे ही लेबर ने टैंक खोला तो एक दम से गैस का भपका लगा और वहां मजदूर उसकी चपेट में आ गए। हादसे में रूप किशोर, मामराज, सुकम, वीरपाल, परकश, अंकुर सहित करीब 7 मजदूर झुलस गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को तुरंत एंबुलेंस में रतिया और फतेहाबाद लाया गया, जहां से उन्हें आगे रेफर किया गया है।

ALSO READ  फतेहाबाद की मुस्कान सिंगला ने जेआरएफ यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर किया नाम रोशन

क्लिक करें और हमारे न्यूज ग्रुप से जुड़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *