Meta WhatsApp AI : WhatsApp पर भी आ गया AI, कई भारतीय यूजर्स को मिलने लगा एक्सेस- क्या आपके सारे काम निपटा देगा ?

Meta WhatsApp AI : एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) ने जबसे कदम रखा है, तभी इंसानों के मन में एक डर सताया हुआ है। कहीं ये हमारी नौकरी न खा जाएं। दरअसल , टेक कंपनियां पहले ही क्लियर कर चुकी है कि, AI कभी भी इंसानों की नौकरी नहीं खा पाएगा।

कई बड़ी टेक कंपनियां ये क्लेम कर चुकी हैं कि, AI कितना भी आगे चला जाए, लेकिन इंसानों जितना दिमाग नहीं ला पाएगा। लेकिन ये AI हर जगह पहुंच चुका है। पहले फोन, फिर लैपटॉप, उसके बाद तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर, लेकिन अब ये आ चुका है। Meta के मोस्ट पॉपुलर और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐप WhatsApp पर जी हां AI अब आपके WhatsApp में भी आ गया है।

मेटा ने WhatsApp में AI की टेस्टिंग शुरू कर दी है। अब आप AI से वॉट्सऐप (Meta WhatsApp AI ) पर ही अपने सभी सवालों के जवाब पा सकते हैं। कंपनी ने एड चैट के आइकन के ऊपर AI के आइकन को जोड़ा है, जिस पर क्लिक करने के बाद आपको पता लग जाएगा कि, कैसे ये AI सपोर्ट करेगा।

ALSO READ  Amreek-Sukhdev restaurant Delhi : दो भाइयों के झगड़े में कैसे खुला दिल्ली के मुरथल में मशुहर अमरीक-सुखदेव दा ढाबा ? आए जानें इस 58 साल पुराने ढ़ाबा की कहानी

 

कैसे काम करेगा WhatsApp का एआई ?

जब आप WhatsApp के AI आइकन पर क्लिक करेंगे तो लिखा आएगा, ‘Ask Meta AI anything’

👉 ‘Get answer to any queries’- यानी आप AI से किसी भी सवाल का जवाब ले सकते हैं।

👉 ‘Express Yourself’- नई और यूनीक Images को जेनरेट कर किसी के साथ भी कर सकते हैं शेयर

👉 ‘Personal Messages Stay Private’- Meta आपके मैसेज का AI क्वालिटी (Meta WhatsApp AI ) को इम्प्रूव करने के लिए इस्तेमाल कर सकता है. लेकिन आपके पर्सनल मैसेज Meta कभी भी नहीं यूज करेगा. वो इन मैसेज को नहीं पढ़ पाएगा, ये हमेशा end-to-end encrypted रहेंगे।

 

Terms & Conditions को पढ़ने के बाद ही कंट्यूइन करें

व्हाट्स ऐप के सभी Terms & Conditions को पढ़ने के बाद आप Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। ध्यान रहे आप कंटीन्यू तभी करें, जब आपको Meta की तरफ से दी गई डीटेल्स (Meta WhatsApp AI ) स्वीकार हो। इसके बाद आपको वहां फिर से ‘Ask Meta AI anything’ ऑप्शन नजर आएगा, जहां मल्टीपल ऑप्शंस अवलेबल हैं।

ALSO READ  International update : बिना किसी मेहनत के कमाती है, सलाना 80 लाख रुपए ! आए जानें कमाने के लिए क्या करती है ये लड़की

जैसे की Draft a fashion podcast, Let’s play 90’s trivia, Renewable Energy, Music streaming recs. हमने क्लिक किया Music के ऑप्शन पर, जहां AI ने ये जवाब दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *