भाजपा के हो ही गए कुलदीप बिश्नोई, बोले हम तो मान-सम्मान के भूखे

नई दिल्ली। आखिरकार दिग्गज कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरू कर ही दी। वे आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी रेणुका बिश्नोई भी भाजपा में शामिल हुईं। कुलदीप बिश्नोई आज सुबह ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे और उन्होंने टवीट कर भारत माता की जय कहा।

कुलदीप ने कोई शर्त नहीं रखी: सीएम

इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कुलदीप बिश्नेाई ने हरियाणा के विकास में सक्रिय भूमिका निभाई है। हमारी पार्टियों ने एक साथ मिलकर चुनाव भी लड़ा है। इसलिए उन्होंने मिलकर चलने की इच्छा जताई थी, अब वे हमारे साथ मिलकर भाजपा का विकास करेंगे। साथ ही सीएम ने बताया कि कुलदीप बिश्नोई ने पार्टी में शामिल होने के लिए कोई शर्त नहीं रखी।

ALSO READ  Farmer Protest ; हरियाणा में इस दिन से रेलवे ट्रैक रोकेंगे किसान, हर गांव में लगाएंगे शहीद शुभकरण का पोस्टर, बैठक कर लिए ये बड़ा फैसला

मतभेद हुए, मन भेद नहीं

वहीं इस अवसर पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हमारा तीन वर्ष तक गठबंधन रहा। फिर मतभेद हुए, लेकिन मनभेद नहीं हुए। आज पुन: इनका आशीर्वाद मिला। मैंने भाजपा ज्वाइन करने की बात कही तो एक भी कार्यकर्ता द्वारा विरोध नहीं किया गया। हमारे देश के पीएम नरेंद्र मोदी सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं। वहीं उन्होंने सीएम मनोहर लाल की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि सीएम मनोहर लाल महान व्यक्तित्व वाले हैं, वे बेदाग हैं। 8 वर्ष तक कोई सीएम रहे तो उनकी छवि पर दाग लग ही जाते हैं। ओपी धनखड़ भी पुराने मित्र हैं। मेरे साथी और कार्यकर्ता पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में पार्टी के लिए काम करेंगे। हम तो मान-सम्मान और प्यार के भूखे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *