Haryana Private School : आरटीई का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर 50 हजार फाइन करने के निर्देश

Haryana Private School :  हरियाणा में एडमिशन के लिए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में लिए जाने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट पर सरकार सख्त हो गई है। सूबे के स्कूल शिक्षा विभाग ने इसे राइट टू एजूकेशन का उल्लंघन बताया है।

 

बता दें की, सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों (Haryana Private School ) को इसको लेकर शिक्षा विभाग के मुख्यालय की ओर से लेटर जारी किया गया है। इसमें निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई भी स्कूल स्क्रीनिंग टेस्ट लेते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यालय के लेटर में दोषी स्कूलों के खिलाफ 25 से 50 हजार रुपए जुर्माना लगाने के भी आदेश दिए गए हैं।

 

जबकि , नए शिक्षण सत्र (Haryana Private School ) को लेकर इन दिनों स्कूलों में एडमिशन किए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग को शिकायत मिली थी कि कुछ स्कूल बच्चों का स्क्रीनिंग टेस्ट ले रहे हैं, जो नियमों के विपरीत है। इसको देखते हुए विभाग की ओर से इस आशय का लेटर जारी किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *