चंडीगढ़। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का कहना है कि अब किसानों को आई फार्म कटने तक का इंतेजार नहीं करना पड़ेगा। किसानों को अब फसलों का भुगतान भी 72 घंटे की बजाए 48 घंटों में मिला करेगा। इस बार खराब हुई फसलों की रिपोर्ट अधिकारियों से मंगवाई गई है, जल्द मुआवजा दिया जाएगा। वर्ष 2021 का मुआवजा भी तीन किश्तों में जारी कर दिया गया है। किसानों की सुविधा के लिए ऐप भी बनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के नंबरदारों को आयुष्मान भारत योजना के तहत शामिल किया जाएगा। इसके लिए शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग के साथ एमओयू साइन किया जाएगा। आपको बता दें कि आयुष्मान भारत के तहत पात्र परिवार 5 लाख रुपये प्रति वर्ष मेडिकल हेल्प ले सकता है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में चकबंदी की डेड लाइन भी तय कर दी गई है। अब वर्ष 2023 मार्च तक अधिकारियों को यह काम पूरा करना होगा।