family ID new update Haryana government took big action on two family IDs made in the name of different members of a family

family Id new update : एक परिवार मे अलग-अलग सदस्यों के नाम पर बनी 2 फैमिली आईडी पर हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

family Id new update : एक परिवार मे अलग-अलग सदस्यों के नाम पर बनी फैमिली आईडी पर हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा एक्शन l फैमिली आईडी के लिए हरियाणा सरकार ने सर्वे एक नया रास्ता निकाला। बता दें कि, फैमिली आईडी पर हरियाणा सरकार बिजली विभाग को सर्वे करने के आर्डर जारी कर दिए हैं।

 

सर्वे में क्या होगा ?

गौरतलब है कि, जिन भी परिवारों ने आज तक नई फैमिली आईडी (family Id news update ) बनवाई है या वह आईडी पुरानी बनी हुई है तो उसके संदर्भ में हरियाणा सरकार बिजली विभाग को सर्वे करने के आर्डर जारी कर दिए हैं। जिसमें उन सभी परिवारों की फैमिली आईडी से उनके बिजली कनेक्शन लिंक किया जा रहे हैं।

 

अगर एक छत के नीचे एकए दो या दो से अधिक फैमिली आईडी (family Id new update ) बनी हुई है उन सभी फैमिली आईडी के मुखिया के नाम बिजली कनेक्शन अनिवार्य है अगर बिजली कनेक्शन नहीं मिलता तो उन सभी पीपीपी आईडी को एक फैमिली आईडी में जोड़ दिया जाएगा। अगर कोई परिवार किराए के घर पर रहता है तो उसको इस मामले में राहत मिलेगी।

ALSO READ  महिला आयोग ने डीजीपी को पत्र लिखा: यशोधरा को दो पुलिस सुरक्षा

 

जिसका बिजली कनेक्शन नही है वो क्या करें ?

जिन फैमिली आईडी (family Id new update ) के मुखिया के नाम बिजली कनेक्शन नहीं है वह अपने नाम जल्द से जल्द बिजली कनेक्शन लगवा लेए ताकि आपके बिजली कनेक्शन पर आपकी फैमिली आईडी मैपिंग हो सके।

 


Read Also : 

Raw employee confirm ; हरियाणा में सैंकड़ों कच्चे कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, जल्द होंगे पक्के, पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने दिए ये आदेश

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *