बड़ोपल में जलनिकासी के लिए बनाएंगे विशेष प्लान : दुष्यंत चौटाला

गांव खारा खेड़ी, बड़ोपल में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में उप मुख्यमंत्री का हुआ भव्य स्वागत
-उप मुख्यमंत्री ने डॉ. वीरेंद्र सिवाच व भूपेंद्र चौधरी के आवास पर आयोजित कार्यक्रमों में भी की शिरकत

 

फतेहाबाद, 12 अगस्त। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि आपदा प्रबंधन के तहत गांव बड़ोपल में जलभराव की निकासी के लिए सरकार एक विशेष प्लान तैयार करेगी, जिससे गांव का बरसाती पानी बाहर निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी बरसाती सीजन से पहले यह काम पूर्ण कर लिया जाएगा। गांवों में घरों को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचने दिया जाएगा। उप मुख्यमंत्री शुक्रवार को गांव बड़ोपल में थापन चौक पर रमेश बिश्रोई द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस जनसभा में अनेक परिवारों ने जननायक जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। उन्होंने गांव खारा खेड़ी में बरसाती पानी के भराव के लिए योजना बनाने का भी आश्वासन दिया।
इससे पहले उप मुख्यमंत्री गांव बड़ोपल में ही भजन लाल सुथार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और गांव खारा खेड़ी में राजाराम सहारण के आवास पर आयोजित हुए एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके उपरांत वे जननायक जनता पार्टी से फतेहाबाद के प्रत्याशी रहे डॉ. वीरेंद्र सिवाच व सेक्टर 3 स्थित भूपेंद्र चौधरी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। गांव बड़ोपल में जगदीश व नरसी थापन ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
गांव बड़ोपल में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जलभराव की स्थिति प्रदेश के आठ जिलों में बनी हुई है। सरकार स्पैशल गिरदावरी करवा रही हैं। उन्होंने कहा कि किसान मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपनी फसल में अतिवृष्टि से नुकसान हुआ है तो वह पोर्टल पर फोटो खींचकर जियो टैग करें, विभाग द्वारा जांच करके क्षतिपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की हितैषी है और वह किसानों की बर्बाद हुई फसल का उचित मात्रा में मुआवजा देगी। उप मुख्यमंत्री श्री चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जलभराव से खराब हुई फसलों का मुआवजा किसानों को दिया है। योजना के मानकों अनुसार किसानों को खराब फसल का मुआवजा सरकार देगी।
उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थी किसानों ने अपने बैंक खातों का विवरण प्रदान कर दिया था उनको मुआवजा हस्तांतरित किया जा चुका है। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि शेष किसानों को भी उनके बैंक खातों का विवरण मिलने के बाद मुआवजा दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों के खालों को पक्का करने, बिजली के कनैक्शन देने सहित अनेक मांगों पर सरकार गंभीर है और यह समयबद्ध तरीके से पूर्ण किए जाएंगे।
इस अवसर पर जननायक जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष स. निशान सिंह, जजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र लेगा, पार्टी प्रत्याशी रहे डॉ. वीरेंद्र सिवाच, एडीसी अजय चोपड़ा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुलजीत कुलडिय़ा, पंकज झाझड़ा, अजय संधू, जतिन खिलेरी, रविंद्र बेनीवाल, अमरपाल सरपंच, राकेश सिहाग, पवन जिंदल, डीआरओ हरि ओम अत्री, जिला परिषद के अतिरिक्त सीईओ अमित कुमार, तहसीलदार रणविजय सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
ALSO READ  पौत्र होने की दादा को इतनी खुशी : किन्नरों को बधाई में दे दिया प्लाट, बोले और भी कुछ चाहिए तो बता देना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *