CNG-Car ; गर्मियों में CNG कार का कैसे रखें ध्यान, लापरवाही की तो हो सकता है ब्लास्ट

CNG car : अगर आप भी सीएनजी कार चलाते हैं या फिर सीएनजी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो तो यह खबर आपके काम की है। सीएनजी कार की कुछ जरूरी बातें सभी को पता होनी चाहिएं।

हम आपको बताएंगे कि CNG कार का कैसे ध्यान रखना पड़ता है। लापरवाही करने पर सीएनजी कार आग का गोला भी बन सकती है और आपकी जान जोखिम में पड़ सकती है।

आगर आपके पास सीएनजी (CNG) कार है तो सबसे पहले इसकी लीकेज चेक करते रहना चाहिए। हर तीन साल में सीएनजी सिलेंडर की हाइड्रो टेस्टिंग होती है। इस टेस्टिंग से पता चलता है कि सिलेंडर में कोई दिक्कत तो नहीं है।

बताते चलें की सीएनजी कार इन दिनों ग्राहकों के बीच काफी पापुलर मानी जा रही है। आप भी हर रोज चेक करते रहें कि सीएनली सिलेंडर कहीं लीक तो नहीं हो रहा है।

ALSO READ  Air India flight declared : कनाडा जाने वाली एयर इंडिया फ्लाइट में 250 यात्रियों का जमकर हुजूम मचा! ना भोजन और ना पानी की व्यवस्था मिली

सीएनजी (CNG Car)  कार में गर्मियों में टैंक फुल करवाने से बचें। जब भी गैस भरवाएं तो सीएनली फुल न करवाएं।

सिलिंडर की मैक्सिमम लिमिट तक न जाएं। सिलेंडर 10 किलोग्राम का है तो आठ किलो तक सीएनजी भरवाएं।

 

सीएनजी सिलेंडर की एक्सपायरी डेट को चेक करें। आमतौर पर सीएनजी सिलेंडर की 15 साल की एक्सपायरी डेट होती है, जो गाड़ी की उम्र के साथ खत्म हो जाती है।

 

कार को धूप से बचाएं।
पेट्रोल और डीजल की गाड़ी की तरह सीएनजी (CNG Car)  कार काे भी धूप से बचाएं। कहीं भी गाड़ी पार्क करते समय  ऐसी जगह कार न खड़ी करें, जहां धूप ज्यादा हो।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *