Bullet bike challan : हरियाणा पुलिस ने बुलेट बाइक सवार का 44 हजार रुपये का काटा चालान, पुलिस को देख भागने की कोशिश कर रहा था युवक

Bullet bike challan : जींद के जुलाना में गश्त के दौरान जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर बुलेट बाइक सवार युवक पुलिस को देख बुलेट (Bullet bike challan) भगाने लगा तो उसे काबू कर लिया। बुलेट की जांच की गई तो उसके कोई दस्तावेज नहीं मिले। इस पर पुलिस ने बुलेट को इंपाउंड कर 44 हजार रुपये का चालान किया है।

 

जुलाना थाना प्रभारी नवीन मोर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रात को पुलिस कर्मी (Bullet bike challan) गश्त कर रहे थे। उसी दौरान पौली नाका के पास एक बुलेट बाइक सवार आ रहा था, जो पुलिस को देख कर भागने लगा। शक के आधार पर उसका पीछा कर पुलिस ने युवक को काबू कर लिया और उससे बुलेट के दस्तावेज मांगे। चालक कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया।

ALSO READ  Haryana Crime news : डेढ़ साल के मासूम को गोली लगने का मामला, हथियार उपलब्ध कराने वाला आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद बाइक चलाने वाले युवक से ड्राइविंग लाइसेंस मांगा तो लाइसेंस भी नहीं मिला। इस पर पुलिस ने बुलेट (Bullet bike challan) का 44 हजार रुपये का चालान कर बाइक को इंपाउंड कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार रात्रि में जिले की सभी सीमाओं पर नाके लगाए गए हैं जिसके तहत पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है।

 


Mahila college jind ; महिला कॉलेज की दूसरी मंजिल की छत से कूदी Bsc फाइनल की छात्रा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *