Bike thief caught; jind Police caught inter state bike theft gang, two arrested along with 11 stolen bikes, also carried out theft incidents in other states including Kaithal, Kurukshetra

Bike thief caught ; पुलिस ने पकड़ा इंटर स्टेट बाइक चोर गिरोह, चोरी की 11 बाइक समेत दो काबू, कैथल, कुरुक्षेत्र समेत दूसरे राज्यों में भी दिया चाेरी की वारदात को अंजाम

Bike thief caught : जींद में नरवाना सीआईए स्टाफ पुलिस ने ने इंटर स्टेट बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को चोरी की 11 बाइकों के साथ काबू किया है। आरोपितों ने जींद के अलावा कैथल, कुरुक्षेत्र समेत दूसरे राज्यों से भी बाइकें चोरी की थी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जींद के सिंसर गांव निवासी जोगिंद्र उर्फ काला तथा ढाकल गांव निवासी हाकिम खान के रूप में हुई है। जाेगेंद्र पर करीब 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

डीएसपी अमित कुमार और नरवाना सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह ने बताया कि नरवाना और उचाना क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों के चलते सीआईए की स्पेशल टीम का गठन किया था। टीम जांच कर रही थी कि उन्हें सूचना मिली कि सिंसर गांव निवासी जोगिंद्र उर्फ काला बाइक चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है और वह चोरी की बाइक पर सिंसर से हथो रोड पर मौजूद है। इस पर पुलिस ने नाकेबंदी की तो बाइक सवार दो युवक उन्हें देखकर वापस भागने लगे। पुलिस ने दोनों को काबू कर सख्ती से पूछताछ की।

 

 

इसमें आरोपितों ने कबूल किया कि नशे की पूर्ति के लिए जोगिंद्र उर्फ काला बाइकें चोरी करता था और इसे आगे हकिम खान की मार्फत सस्ते दामों में बेच देता था। सीआईए टीम ने आरोपित के मकान पर छापेमारी कर यहां से आठ बाइकों को बरामद कर दिया। इसके बाद हकिम खान के घर से दो बाइक और एक बाइक मौके से बरामद की। पुलिस ने बताया कि जोगिंद्र उर्फ काला कुख्यात बाइक चोर है और उसके खिलाफ बाइक चोरी, हत्या, लड़ाई झगड़े व आर्म्स एक्ट के 16 मुकदमें दर्ज हैं।

ALSO READ  Jhajjar Blackmail News : ब्लैकमेल में सरपंच से ढ़ाई लाख रुपए की रिश्वत लेता होमगार्ड काबू, जानिए क्या दी थी धमकी

 

आरोपियान से बरामदा मोटरसाइकिलों का विवरण –

1. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर काला रंग नंबर नंबर HR80D9082
FIR No. Date U/S 379 IPC थाना
2. मोटरसाइकिल बजाज CT100 काला रंग नंबर HR31D1998
U/S 102 CrPC

 

3. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर काला रंग नंबर Nil
U/S 102 CrPC
4. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर काला रंग नंबर HR08Y8912
FIR No. 503 Date12.12.23 U/S 379 IPC थाना सिविल लाइन कैथल ।
5. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर काला रंग नंबर A/F
FIR No. 209 Date 13.7.23 U/S 379 IPC थाना कलायत ।
6. मोटरसाइकिल हीरो HF Deluxe काला रंग नंबर HR831427
FIR No. 430 Date 19.12.23 U/S 379 IPC थाना कलायत ।
7. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर काला रंग नंबर HR90B7591

FIR No. 69 Date 05.4.24 U/S 379 IPC थाना राजौंद ।

ALSO READ  भाजपा के हो ही गए कुलदीप बिश्नोई, बोले हम तो मान-सम्मान के भूखे

 

8. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर काला रंग नंबर HR32K4805
FIR No. 248 Date 29.6.23 U/S 379 IPC थाना शहर नरवाना ।
9. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर काला रंग नंबर HR 07X9564
FIR No. 341 Date 17.7.23 U/S 379 IPC थाना KUK
10. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर सिल्वर रंग नंबर HR08Q3896
U/S 102 CrPC

11. मोटरसाइकिल हीरो HF डीलक्स काला रंग नंबर HR80D9082
FIR No.424 Date 01.10.23 U/S 379 IPC थाना शहर नरवाना ।

 

गिरफ्तार आरोपी जोगिंद्र उर्फ काला का आपराधिक रिकॉर्ड –
1. मुकदमा नंबर 116 दिनांक 11.5.16 धारा 323, 324, 307, 447, 506 IPC, 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना सदर नरवाना ।
2. मुकदमा नंबर 260 दिनांक 24.9.13 धारा 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना सदर नरवाना ।
3. मुकदमा नंबर 199 दिनांक 10.9.10 धारा 379 IPC थाना शहर नरवाना ।
4. मुकदमा नंबर 237 दिनांक 30.10.09 धारा 379 IPC थाना शहर नरवाना ।
5. मुकदमा नंबर 157 दिनांक 05.6.12 धारा 379 IPC थाना शहर नरवाना ।
6. मुकदमा नंबर 336 दिनांक 14.12.12 धारा 148, 149, 335, 302 IPC थाना शहर नरवाना ।
7. मुकदमा नंबर 430 दिनांक 17.11.22 धारा 379, 411 IPC थाना कलायत ।
8. मुकदमा नंबर 265 दिनांक 16.10.20 धारा 457, 380 IPC थाना सदर नरवाना ।

ALSO READ  Gurmeet Ram Rahim Parole News : जेल से बाहर आने के लिए तड़प रहा है रामरहीम, हाईकोर्ट में गुहार लगाते हुए बोले 41 दिन की पैरोल का हकदार हूं

 

9. मुकदमा नंबर 90 दिनांक 03.5.16 धारा 379A IPC थाना शहर नरवाना ।
10. मुकदमा नंबर 68 दिनांक 14.3.17 धारा 174 IPC थाना शहर नरवाना ।
11. मुकदमा नंबर 25 दिनांक 10.2.16 धारा 379A IPC थाना शहर नरवाना ।
12. मुकदमा नंबर 18 दिनांक 13.1.19 धारा 379 IPC थाना शहर नरवाना ।
13. मुकदमा नंबर 68 दिनांक 04.10.22 धारा 379 IPC थाना जी आर पी जींद ।
14. मुकदमा नंबर 342 दिनांक 26.9.22 धारा 379 IPC थाना उचाना ।
15. मुकदमा नंबर 303 दिनांक 09.10.22 धारा 379 IPC थाना सिविल लाइन जींद ।
16. मुकदमा नंबर 311 दिनांक 17.8.23 धारा 174 A IPC थाना शहर नरवाना ।

आरोपी हाकिम खान का आपराधिक रिकॉर्ड –
आरोपी के खिलाफ कोई अभियोग दर्ज नहीं है ।

 


Read Also : 

Meta WhatsApp AI : WhatsApp पर भी आ गया AI, कई भारतीय यूजर्स को मिलने लगा एक्सेस- क्या आपके सारे काम निपटा देगा ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *